'सुपरगर्ल' फेम ऐक्ट्रेस भी से संक्रमित पाई गई हैं। खुद सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी दी थी। 20 मार्च को ही उन्हें डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव करार दिया था। उसके बाद से ही ओलिविया घर में ही हैं। हाल ही में एक अन्य वीडियो में ऐक्ट्रेस ने कहा कि वह डॉक्टरों के निर्देश का पूरा पालन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह इस टाइम को खुद के लिए विशेषाधिकार मानती हैं। अपने वीडियो में ओलिविया ने कई खूबसूरत बातें भी कहीं। उन्होंने कहा, यदि आप भी इस स्थिति में हैं, तो प्लीज उन लोगों के बारे में सोचें जो काम करने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं या लोगों की देखभाल करने में सक्षम नहीं हैं। 'काश वक्त को मैं बदल पाती' उन्होंने आगे कहा, 'हमें दूसरों की भी सहायता करनी होगी। निश्चित ही हम एक ऐसे समय में हैं, जहां से भविष्य काफी कुछ बदल जाएगा। मुझे खुशी होती अगर मैं इस वक्त को बदल पाती और सब कुछ ठीक कर देती। हालांकि मुझे उम्मीद है कि आने वाले वक्त में सबकुछ बेहतर होगा।' ऐक्ट्रेस ने यह कहा एक अन्य पोस्ट में ऐक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी मां भी इस समय अलग से एक रूप में क्वारंटीन हैं। उन्होंने कहा कि हम दोनों लोग पिछले 16 दिन से इस स्थिति में हैं और हम तब तक रहेंगे जब तक कि हम इस स्थिति में न पहुंच जाएं कि दूसरे हमसे सुरक्षित रहेंगे। मां भी हैं संक्रमित बता दें कि हॉलिवुड में कई ऐक्टर और ऐक्ट्रेस इस समय कोरोना से संक्रमित हैं। कई ने खुद को जानबूझकर घरों में कैद किया हुआ है ताकि वह इस वायरस से खुद बच सकें और दूसरों को बचा सकें। कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति है।
Wednesday, April 1, 2020
कोरोना से हॉलिवुड में एक और मौत, 'स्टार वॉर्स' ऐक्टर ऐंड्रयू जैक का निधन March 31, 2020 at 10:22PM
का कहर दुनियाभर में दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब कोरोना के कारण हॉलिवुड में एक और मौत हो गई है। इस जानलेवा वायरस के कारण '' के ऐक्टर का ब्रिटेन में निधन हो गया। ऐंड्रयू 76 साल के थे और उनका निधन मंगलवार को हुआ है। जैक के एजेंट ने इस खबर को कन्फर्म किया है। जैक के एजेंट जिल मैककलॉग ने कहा, 'ऐंड्रयू टेम्स नदी की सबसे पुरानी हाउसबोट में रहते थे। वह काफी स्वतंत्र जीवन जीते थे लेकिन अपनी पत्नी से काफी प्यार करते थे। वह डायलेक्ट कोच (भाषा सिखाने वाले) भी थे।' ऐंड्रयू की पत्नी गैब्रिएल रॉजर्स को क्वारंटीन में ऑस्ट्रेलिया में रखा गया है। गैब्रिएल ने ट्विटर पर लिखा, 'आपको यह बताते हुए मेरा दिल टूट गया है कि हमने आज एक आदमी खो दिया। ऐंड्रयू जैक को जब 48 घंटे पहले लंदन के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। आज उनकी मौत हो गई। वह दर्द में नहीं थे बल्कि यह जानकर कि उनके बच्चे, भाई, दोस्त और मैं सभी उनके साथ थे, वह शांतिपूर्वक दुनिया से गए हैं।' बता दें कि ऐंड्रयू जैक ने 'स्टार वॉर्स: एपिसोड 8- द लास्ट जेडी' में जनरल एमट का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह 'सोलो: ए स्टार वॉर्स स्टोरी' और 'द फोर्स अवेकन' में भी दिखाई दिए थे। उन्होंने रॉबर्ट डाउनी जूनियर और क्रिस हेम्सवर्थ जैसे बडे़ सितारों को डायलेक्ट कोचिंग भी दी थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)