मशहूर कॉमिक बुक सुपरहीरो बैटमैन के दुनियाभर में फैन्स हैं। बैटमैन के किरदार पर फिल्में भी बन चुकी हैं। पिछले काफी समय से मैट रीव्स के डायरेक्शन में बन रही मूवी '' की चर्चा है। इसकी 28 जनवरी को शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें बैटमैन के तौर पर नजर आने वाले हैं। अब फिल्म से रॉबर्ट का बैटमैन के रूप में सामने आ चुका है। मैट रीव्स ने खुद रॉबर्ट पैटिनसन का बैटमैन के रूप में फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पहले इस साल ऑस्कर जीत चुकी फिल्म 'जोकर' में वॉकिन फीनिक्स का फर्स्ट लुक भी डायरेक्टर टॉड फिलिप्स ने इसी तरह शेयर किया था। यह विडियो फिल्म के लिए रिकॉर्ड किए गए कैमरा टेस्ट का है। देखें, इसका विडियो: वैसे रॉबर्ट पैटिनसन से पहले क्रिस्चन बेल बेन अफ्लेक और जॉर्ज क्लूनी जैसे दिग्गज कलाकार बैटमैन का किरदार निभा चुके हैं। जाहिर है फैन्स रॉबर्ट के लुक की तुलना पुराने बैटमैन का किरदार निभा चुके ऐक्टर्स से भी कर रहे हैं। कुछ फैन्स को रॉबर्ट पैटिनसन को बैटमैन के रूप में पसंद नहीं कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों को यह लुक काफी पसंद नहीं आ रहा है। तो आप भी बताएं, बैटमैन के रूप में आपको कैसे लगे रॉबर्ट पैटिनसन।
Thursday, February 13, 2020
रोंगटे खड़े कर देगा जेम्स बॉन्ड की 'नो टाइम टू डाय' का थीम सॉन्ग February 13, 2020 at 08:24PM
दुनियाभर में मूवीज के फैन्स इस सीरीज की आने वाली मूवी '' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जो फैन्स को काफी पसंद आया है। जेम्स बॉन्ड सीरीज की इस फिल्म में आखिरी बार जेम्स बॉन्ड के किरदार में दिखेंगे लेकिन उनके स्टाइल इस बार भी गजब लग रहा है। अब इस फिल्म का थीम सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को हाल में ऑस्कर अवॉर्ड्स में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाली सिंगर और पॉप सेंसेशन बिली आइलिश ने गाया है। 4 मिनट का यह गाना रिलीज कर दिया गया है जिसे खुद बिली आइलिश और उनके भाई फिनियस ने लिखा है। इस गाने को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। सुनें इस गाने का ऑडियो: केवल 18 साल की जेम्स बॉन्ड मूवी का थीम सॉन्ग लिखने और गाने वाली सबसे कम उम्र की आर्टिस्ट बन चुकी हैं। 'नो टाइम टू डाय' में डैनियल क्रेग के ऑपोजिट क्यूबन ब्यूटी अना दे अर्मस दिखाई देंगी। फिल्म में विलन का किरदार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक निभाते नजर आएंगे। जेम्स बॉन्ड सीरीज की यह 25वीं फिल्म भारत में 8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
प्रियंका चोपड़ा के घर खुशखबरी, आने वाला है नया मेहमान! February 13, 2020 at 05:56AM
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस बीते साल अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी कर चुकी हैं। लोग तबसे कई बार उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा चुके हैं। इस बार उनके घर से नया मेहमान आने की खबर आ रही है। जो और सोफी बनने वाले हैं पैरंट्स हालांकि इस बार प्रियंका खबर प्रियंका के मां बनने की नहीं बल्कि उनके ताई बनने की है। रिपोर्ट्स की मानें तो जो जोनस की पत्नी सोफी टर्नर प्रेग्नेंट हैं। फैमिली उनके पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड है। प्रेग्नेंसी छिपा रही हैं सोफी? हालांकि सोफी यह बात पब्लिक नहीं करना चाहती हैं और ऐसे आउटफिट पहन रही हैं जिससे उनके शरीर में होने वाले बदलाव लोगों को दिखाई न दें। मई 2019 को हुई थी जो और सोफी की शादी बता दें कि सोफी और जो आखिरी बार ग्रैमी 2020 में साथ दिखाई दिए थे। सोफी वहां जोनस ब्रदर्स के परफॉर्मेंस के दौरान अपने पति को चियरअप कर रही थीं। सोफी और जो की शादी मई 2019 में हुई थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)