अमेरिकन ऐक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल पेरिस हिल्टन (Hollywood Singer ) ने हाल ही में 2004 में ऐक्टर बॉयफ्रेंड रिक्स सैलमन के साथ सेक्स टेप लीक पर खुलकर बातचीत की। हिल्टन ने बताया कि 2004 मेरे साथ जो हुआ मैं उसे आज भी नहीं भुल सकती, आज भी मैं यह सोचकर डर जाती हूं । ऐक्ट्रेस आगे कहती हैं यह टेप मुझे बिना बताए सोशल मीडिया पर जारी किया किया था। सोशल मीडिया से लेकर मीडियो तक सभी जगह सनसनी मच गई थी। पेरिस आगे कहती हैं यह पूरा वाक्या मेरे लिए काफी अपमान जनक था। आज भी मैं जब उस दिन को याद करती हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह घटना हमेशा मेरे दिमाग में रहता है। मुझे याद है कि जब यह घटना हुई थी तब लोग इसका बहुत सारा मतलब निकाल रहे थे। सबका विश्ववास मेरे से खो रहा था। मैं हर दिन रोती थी। मैं पूरे दिन घर में रहती थी, मुझे लगता था कि जैसे मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। पेरिस हिल्टन ने इंटरव्यू में बताया यह दोनों लोगों के बीच का बेहद निजी अनुभव होता है आप ऐसे इसे खुलेआम कैसे कर सकते हैं। आप किसी से प्यार करते हैं तो उसपर आप पूरा भरोसा करते हैं। आप इसलिए प्यार नहीं करते हैं कि आने वाले समय में उसकी वजह से लोग आप पर हंसे और आपका मजाक बनाए, लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा दुखदायी यह था कि कुछ लोगों को लगता था कि ऐसा मैंने किसी खास उद्देश्य के लिए खुद करवाया है। हिल्टन यह भी कहती हैं कि आज भी इसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद तनाव होता है। आपको बता दें कि 2004 में टेप लीक होने के बाद हिल्टन ने सार्वजनिक रूप से बताया था कि यह टेप मुझ से बिना पूछा जारी की गई है इसलिए मैं इस पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर रही हूं। हिल्टन के मुकदमा दर्ज करने के बाद salmon एक साल तक जेल में रहे फिर साल 2005 में कोर्ट के बाहर आपसी सहमती से दोनों ने इस मामला को खत्म किया।