() ने बीते दिनों 'ब्लैक विडो' की रिलीज को लेकर 'डिज्नी' पर मुकमदा ठोका। ऐक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि फिल्म की रिलीज को लेकर किया गया कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा गया है, वहीं अब मशहूर ऐक्टर () ने अपनी फिल्म 'ओल्म्पस हैज फॉलेन' () के मेकर्स पर केस ठोक दिया है। जिरार्ड का दावा है कि बॉक्स ऑफिस पर हुई फिल्म की कमाई में से कम से कम 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 74.25 करोड़ रुपये उन्हें मिलने चाहिए, जो नहीं दिए गए हैं। फिल्म ने की थी 170 मिलियन डॉलर की कमाईसाल 2013 में रिलीज फिल्म 'Olympus Has Fallen' को Antoine Fuqua ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 170 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। यह फ्रेंचाइजी की तीन फिल्मों में से पहली फिल्म थी, जिसके बाद 'London Has Fallen' और 'Angel Has Fallen' बाद में रिलीज हुई। इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म Night Has Fallen भी आगे रिलीज होनी है। 'मुझे प्रॉफिट में से एक फूटी कौड़ी नहीं दी''द इंडिपेंडेंट' की खबर के मुताबिक, जिरार्ड बटलर ने कोर्ट में दायर याचिका में दावा किया है कि Nu Image, Millennium Media और Padre Nuestro Productions ने कभी फिल्म की कमाई में हुए प्रॉफिट का हिस्सा उनसे शेयर नहीं किया। जिरार्ड ने अपनी याचिका में कहा है, 'प्रड्यूसर्स ने इस फिल्म से करोड़ों रुपये कमाए हैं, जबकि उन्होंने मुझे कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक प्रॉफिट में से एक फूटी कौड़ी नहीं दी है।' स्कारलेट ने 'डिज्नी' पर ठोका मुकदमाइससे पहले बीते गुरुवार को स्कारलेट जॉनसन ने भी मार्वल स्टूडियोज की पैरेंट कंपनी 'डिज्नी' के खिलाफ मुकदमा ठोका। स्कारलेट का आरोप है कि कॉन्ट्रैक्ट में जिस तरह से फिल्म को थिएटर और ओटीटी पर रिलीज करने की बात कही गई थी, वैसा नहीं किया गया।