कोरोना की चपेट में जहां अब तक कई हॉलिवुड स्टार्स आ चुके हैं, वहीं इस वजह से एक ऐक्ट्रेस के पापा के निधन की खबर है। 'Doctor Who' ऐक्ट्रेस सोफिया माइल्स के पिता पीटर माइल्स की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई है। 'डॉक्टर हू' के 'The Girl in the Fireplace'एपिसोड में अपने किरदार ( Madame de Pompadour) के लिए तारीफें बटोर चुकीं सोफिया ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है। सोफिया ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे प्यारे पापा कुछ ही समय पहले इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं। यह कोरोना वायरस ही था जिसमें उन्हें हमेशा के लिए छीन लिया। इससे पहले शनिवार को उन्होंने अपने पापा और भाई के साथ कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर की थी। हॉलिवुड ऐक्टर्स टॉम हैंक्स और ओल्गा कुरिलैंको, ऐक्टर इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी, 'फ्रोजन 2' फेम और 'हैप्पी डेथ डे' फिल्म ऐक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ के बाद रेप और यौन शोषण के आरोप में 23 साल जेल की सजा काट रहे हॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर हार्वी वीन्सटीन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 68 साल के हार्वी नॉर्दन न्यू यॉर्क स्टेट जेल में सजा काट रहे हैं।
No comments:
Post a Comment