Saturday, April 4, 2020

Spider Man स्टार Tom Holland अपनी प्रेमिका Olivia Bolton से हुए अलग April 04, 2020 at 06:30PM

हॉलिवुड से एक और बुरी खबर है। हालांकि इसका संबंध कोरोना से नहीं है। यह दो चहेते लोगों के बिछड़ने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक स्टार बचपन की अपनी प्रेमिका ओलिविया बोल्टन से अब अलग हो गए हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि 23 वर्षीय टॉम और उनकी गर्लफ्रेंड को पहली बार पिछली गर्मियों में करीब देखा गया था। उसके बाद से ही सार्वजनिक रूप से दोनों के रिश्तों को लेकर अटकलें शुरू हुई थीं। हालांकि उस समय ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा था वे दोनों जल्द ही एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं। फैंस को पसंद थी दोनों की जोड़ी दोनों के अचानक अलग होने से इंडस्ट्री में भी कई तरह की अटकलें हैं। ऐसा इसलिए भी है कि दोनों बचपन के दोस्त रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करते रहे हैं। दोनों को तस्वीरों में एक साथ देखना सुखद होता था। सबसे बड़ी बात यह कि फैंस को उनकी जोड़ी बेहद पसंद थी। दोनों मर्जी से हुए हैं अलग उधर, कहा जा रहा है कि दोनों अपनी मर्जी से अलग हुए हैं, इसलिए रिश्ते के टूटने को लेकर वे दुखी नहीं हैं। बल्कि खुश हैं। एक पोर्टल से बातचीत दोनों के करीब एक सूत्र ने बताया कि दोनों बेहद क्लोज थे और रिश्ते में खुश भी थे। पर एक समय के बाद दोनों ने यह तय किया कि उनके लिए बेहतर यही होगा कि अब वे अलग हो जाएं।

'The Flash' ऐक्टर Logan Williams का सिर्फ 16 साल की उम्र में निधन April 04, 2020 at 12:37AM

टीवी शो '' से मशहूर हुए चाइल्ड ऐक्टर लोगन विलियम्स की सिर्फ 16 साल की उम्र में मौत हो गई है। फिलहाल मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। विलियम्स के दोस्त और परिवारवालों ने उसके मौत की पुष्टि की है। कोरोना वायरस के कारण इस शोक की घड़ी में विलियम्स का परिवार अकेला ही है। एक पोर्टल से बातचीत में विलियम्स की मां ने कहा कि बेटे की मौत से परिवार बिल्कुल तबाह हो गया है। उन्होंने कहा कि विलियम्स की मौत ऐसे समय पर हुई है, जब उनके परिवार का साथ देने वाला कोई नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग के इस विकट समय में उनका दुख कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे अपने विलियम्स के दादा-दादी तक को गले नहीं लगा पा रही हैं। विलियम्स का परिवार चाहकर भी किसी से दुख नहीं बांट पा रहा है। हालांकि विलियम्स के शो में काम कर चुके उसके सीनियर साथियों ने सोशल मीडिया के जरिए उसकी मौत पर जरूर श्रद्धांजलि दी है और उसे याद किया है। मुश्किल घड़ी है परिवार के लिए विलियम्स के साथ काम करने वाले ग्रांट गस्टिन अपना दुख साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मैं उसके हुनर से नहीं बल्कि काम के प्रति उसके समर्पण भाव से अधिक प्रभावित था। मेरी दुआएं हमेशा उसके परिवार के साथ हैं। हम जानते हैं कि यह कठिन दौर है। पर, उन्हें साहस मिले यही प्रार्थना है। सभी याद कर रहे हैं विलियम्स को जॉन ने भी विलियम्स को याद किया है। विलियम्स के शो में जॉन ने साथ काम किया था। जॉन ने कहा, वह एक संपूर्ण कलाकार के रूप में उभर रहा था। काम को लेकर गंभीर था। हमने आने वाले समय का एक महान ऐक्टर खो दिया है।

Happy Birthday Robert Downey Jr: आयरन मैन के लिए पहली चॉइस नहीं थे रॉबर्ट डाउनी जूनियर April 03, 2020 at 10:29PM

मार्वल सुपरहीरोज के पूरी दुनिया में फैन्स हैं। अलग-अलग सुपरहीरोज की अपनी फैन फॉलोइंग है। इन सुपरहीरोज में एक सुपरहीरो बहुत खास है और वह आयरन मैन। की पॉप्युलैरिटी ऐसे समझी जा सकती है कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पिछली फिल्म 'अवेंजर्स एंडगेम' में आयरन मैन को देखकर फैन्स रो तक पड़े थे। अब अगर आप आयरन मैन को जानते हैं तो हॉलिवुड ऐक्टर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज यानी 4 अप्रैल को रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जन्मदिन है और हम आपको बताने जा रहे हैं आयरन मैन के बारे में एक खास बात जो आप नहीं जानते होंगे। तो टॉम क्रूज बनते टोनी स्टार्क मार्वल स्टूडियो के सबसे पॉप्युलर सुपरहीरोज में से आयरन मैन एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सुपरहीरो के रोल के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर कभी चॉइस में थे ही नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो लोगों के इस रोल को छोड़ने के बाद यह किरदार रॉबर्ट डाउनी जूनियर के हाथ आया था। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि टोनी स्टार्क यानी आयरन मैन के रोल के लिए पहली चॉइस टॉम क्रूज थे। कहा जाता है कि टॉम क्रूज को यह किरदार और फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ खास पसंद नहीं आई जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया। सैम रॉकवेल हीरो से बन गए विलन टॉम क्रूज के बाद आयरन मैन के रोल के लिए फिल्म के मेकर्स ने ऐक्टर सैमुएल रॉकवेल से संपर्क किया था। सैम ने आयरन मैन 2 में जस्टिन हैमर का नेगेटिव किरदार भी निभाया था। हालांकि सैम के साथ बात नहीं बन सकी जिसके बाद यह किरदार रॉबर्ट डाउनी जूनियर के हाथ में आ गया। टोनी स्टार्क के किरदार ने रॉबर्ट के डूबते करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। आज रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बिना आयरन मैन के किरदार की कल्पना करना भी मुश्किल है।