बीते महीने अमेरिकी टिकटॉक स्टार अपने साथ बचपन में हुए यौन उत्पीड़न की कहानी सामने लाई थीं। उन्हें एक मेसेज मिला था कि उनकी यह कहानी कोई और जानता है और इसे गलत तरीके से सबके सामने ला सकता है, इसके बाद ही उन्होंने इस पर बात करने का फैसला लिया था। लॉरेन का कहना है कि स्टोरी शेयर करते वक्त वह प्रेशर में थीं लेकिन अब खुश हैं। कठिन था लॉरेन के लिए ये कहानी सामने लाना टिकटॉक स्टार लॉरेन बीते महीने अपने सेक्शुअल असॉल्ट की स्टोरी दुनिया के सामने लाई थीं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, Radio 1 Newsbeat को दिए इंटरव्यू में लॉरेन ने कहा कि पॉजिटिव रिस्पॉन्स को लेकर वह आभारी हैं। 18 साल की लॉरेन ने बताया, 'मेरे लिए यह कठिन था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि इसके बाद क्या होगा। और मुझे डर था कि लोग मुझे अलग तरह से देखेंगे। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी, आप कभी हो भी नहीं सकते। यह कठिन था लेकिन मुझे लगता है कि मैंने इसे जितना अच्छे तरीके से हैंडल कर सकती थी, किया।' टूट गई थीं लॉरेन टिकटॉक वीडियो में लॉरेन ने लिखा था कि वह जिस पर भरोसा करती थीं बेसमेंट में उसने लॉरेन के साथ गलत काम किया था। वीडियो में लॉरेन ने बताया था, 'मैं इस बात को समझने में संघर्ष करती रही कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ। मुझे गंदा, निराश, टूटा हुआ और बेकार महसूस होता था।' पैरंट्स को है गर्व लॉरेन ने इस बारे में अपने पैरंट्स सहित किसी को नहीं बताया था कि उनके साथ जो हुआ उसे वह पब्लिकली शेयर करने जा रही हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उनके पैरंट्स को उन पर गर्व हुआ। फैंस बता रहे अपनी कहानी लॉरेन यह भी बताती हैं कि इस बारे में उन्होंने अथॉरिटीज से भी शिकायत नहीं की थी क्योंकि यह उनकी हीलिंग प्रॉसेस के लिए सही नहीं था। लेकिन उन्हें लगता है कि रिपोर्ट कर देना दूसरे लोगों के लिए सही हो सकता है। लॉरेन के सोशल मीडिया पर 60 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लॉरेन ने बताया जबसे उन्होंने अपनी स्टोरी शेयर की है, उनके कई फैंस अपने सेक्शुअल असॉल्ट की कहानी शेयर कर चुके हैं।