हॉलिवुड स्टार्स एक बार शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार यह वेडिंग किसी बीच पर होगी और काफी सीक्रेट होगी। बता दें, यह कपल शादी के बाद 2005 में एक-दूसरे से अलग हो गया था। इसके बाद SAG अवॉर्ड्स में दोनों का रीयूनियन हुआ तो उनके रोमांस की खबरें एक बार फिर सामने आने लगीं। ब्रैड के घर पर होती हैं रोमांटिक डेट्स एक सूत्र ने बताया, 'दोनों चीजों को काफी प्राइवेट रख रहे हैं। ब्रैड के घर पर रोमांटिक डेट्स होती हैं। वे एक बार फिर एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए हैं। इस बार वे चीजों को तब तक छिपाकर रखेंगे जब तक वे हो नहीं जाती हैं। इस टाइम वे हाइप को अवॉइड करना चाहते हैं।' ब्रैड के लिए ब्रैडले भाई के समान सूत्र के मुताबिक, Courteney Cox ऐनिस्टन की मेड ऑफ ऑनर होंगी जबकि ब्रैडले कूपर, पिट के बेस्ट मैन के रूप में दिखेंगे। ब्रैड के लिए ब्रैडले भाई के समान हैं। बात करें Courteney की तो वह और जेन फैमिली की तरह हैं।' मैक्सिको में होगी शादी? खबर है कि ब्रैड और जेनिफर मैक्सिको में शादी करेंगे। वे यहीं पर क्यों शादी कर रहे हैं, इस बारे में सूत्र ने कहा, 'ऐनिस्टन को मैक्सिको की वाइब, वहां का खाना, वहां के लोग पसंद हैं। यह जेन की टॉप चॉइस थी। कपल कुछ लोगों के आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट्स का भी इस्तेमाल करेगा।'
Thursday, March 19, 2020
कोरोना वायरस पॉजिटिव टॉम हैंक्स की सेहत में नहीं सुधार, बहन ने दिया अपडेट March 19, 2020 at 06:12PM
बीते दिनों हॉलिवुड ऐक्टर के पॉजिटिव होने की खबर ने सबको चौंका दिया था। उनके फैंस उनके जल्दी रिकवर होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। इसी बीच टॉम हैंक्स की बड़ी बहन सैंड्रा हैंक्स ने उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया में किराए के घर पर रह रहे टॉम इस महीने की शुरुआत में टॉम और उनकी वाइफ रीटा विल्सन ने अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर दी थी। अब डेली मेल से हुई बातचीत में टॉम की बहन सैंड्रा ने बताया कि टॉम बहुत अच्छे तो नहीं पर ठीक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन आइसोलेशन में रहने के बाद टॉम और रीटा को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और वह ऑस्ट्रेलिया में घर किराये पर लेकर रह रहे थे। बहन इटली में हैं लॉकडाउन उनकी बहन सैंड्रा इटली में लॉकडाउन हैं और उन्होंने टॉम की देखभाल करने वाली मेडिकल टीम की भी तारीफ की। बीते 18 मार्च को टॉम के सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट था। इसमें उन्होंने बताया था कि पॉजिटिव टेस्ट आने के एक हफ्ते के बाद लक्षण वैसे ही हैं। बुखार नहीं है। साथ ही उन्होंने लिखा था कि कैसे वह अपनी पत्नी से जिन रमी में हार गए।
'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम एक और ऐक्टर को हुआ कोरोना , इंदिरा वर्मा का CVOID-19 टेस्ट पॉजिटिव March 18, 2020 at 10:33PM
मशहूर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम एक और ऐक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। सिने जगत के लिए यह खबर डराने वाली है। टीवी सीरीज की ऐक्ट्रेस इंदिरा वर्मा का coronavirus टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनसे पहले उनके साथी कलाकार Kristofer Hivju को भी COVID-19 संक्रमित पाया गया है। इंस्टा पर इंदिरा ने की संक्रमण की पुष्टि इंदिरा वर्मा ने टीवी सीरीज में इलेरिया सैंड का रोल प्ले किया था। इंदिरा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर संक्रमण को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'मैं इस बीमारी के साथ बिस्तर पर पड़ी हूं और यह अच्छा नहीं है।' लंदन में थिएटर कर रही थीं इंदिरा इंदिरा ने अपने इंस्टा पोस्ट में फैन्स से सुरक्षित और स्वस्थ्य रहने की अपील भी की है। 46 साल की इंदिरा इन दिनों Anton Chekhov के नाटक The Seagull के मॉर्डन वर्जन में लंदन में काम कर रही थीं। उनके साथ इस नाटक में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की उनकी साथी कलाकार Emilia Clarke भी हैं। प्ले बंद होने पर किया था यह पोस्ट बता दें कि कोरोना के कारण इस नाटक पर भी तत्काल रोक लगा दी गई थी। जब कोरोना के डर से ऐसा किया गया था, तब इंदिरा ने पोस्ट किया था, 'दुख की बात है कि हमारे और दुनियाभर के कई अन्य शो Covid-19 महामारी से प्रभावित हुए हैं। हम आशा करते हैं कि हम जल्द ही वापस आएंगे और जब हम वापसी करेंगे तो आप (और सरकार) से हमारा समर्थन करने का आग्रह करेंगे।' इंदिरा वर्मा ने अपने इस पोस्ट के साथ रिहर्सल की एक फोटो भी शेयर की थी। इन सेलिब्रिटीज को हो चुका है कोरोना बता दें कि टॉम हैंक्स, रिटा विल्सन, इदरिस एल्बा, ओल्गा क्रुएलेंको, Kristofer Hivju और रेचल मैथ्यूज हॉलिवुड के उन सेलिब्रिटीज में शुमार हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)