Saturday, March 21, 2020

टेलर स्विफ्ट और केन वेस्‍ट के बीच 2016 वाली 'अनएडिटेड' फोन कॉल लीक March 21, 2020 at 12:46AM

टेलर स्विफ्ट और केन वेस्‍ट के फोन कॉल वायरल होने के चार साल बाद एक बार फिर यह सुर्खियों में है। पॉप स्‍टार ने केन पर उनका नाम 2016 में आए गाने 'फेमस' में गलत तरह से इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया था। अब रैपर की पत्‍नी ने स्‍नैपचैट कॉल का एक ऑडियो शेयर किया है जिसमें ऐसा लग रहा है कि स्विफ्ट ने खुद आपत्तिजनक लिरिक्‍स को मंजूरी दी थी। फिलहाल, इस अनएडिटेड विडियो को 2020 में किसने लीक किया, यह साफ नहीं है लेकिन लोग अब इस पर तरह-तरह के रिऐक्‍शन्‍स दे रहे हैं। 'फेमस' गाने में केन रैप करते हुए कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मैं और टेलर सेक्‍स कर सकते हैं, मैंने उसे फेमस किया है।' लीक विडियो में दी परमिशन लीक विडियो में ऐसा लग रहा है कि स्विफ्ट पहली लाइन के लिए परमिशन दे रही हैं लेकिन दूसरी लाइन का जिक्र नहीं है। बता दें, 2016 में किम के अकाउंट से ऑडियो डिलीट हो गया था और जो क्‍लिप्‍स ट्विटर पर शेयर हुईं, वे भी गायब हो गईं लेकिन केन के फैंस ने स्विफ्ट को बुरी तरह ट्रोल किया। लोगों ने उन्‍हें झूठा बताया दिया। इसके बाद तो स्विफ्ट करीब सालभर के लिए गायब ही हो गईं। केन अपनी बात पर कायम केन अपनी बात पर कायम रहे कि उन्‍होंने स्विफ्ट से लिरिक्‍स के लिए परमिशन ली लेकिन टेलर ने उनके दावों को खारिज कर दिया। इसके बाद केन की पत्‍नी किम को लगा कि स्विफ्ट को जनता के सामने लाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment