Monday, March 16, 2020

कोरोना: डरी हुई ऐक्‍ट्रेस माइली साइरस वॉशिंग मशीन में बैठीं, देखें विडियो March 16, 2020 at 08:34PM

दुनियाभर में के कारण लोग परेशान हैं। इसकी शुरुआत चीन से हुई लेकिन अब यह लगभग दुनिया के सभी हिस्‍सों में पहुंच गया है। अब सिलेब्रिटीज भी फैंस को अपने-अपने तरीकों से सतर्क रहने और जागरूक रहने की सलाह दे रहे हैं। जहां कुछ लोग हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्‍होंने पूरी तरह से खुद को घर में बंद कर लिया है। इसमें पॉप स्‍टार भी शामिल हैं जो कि कुछ ज्‍यादा ही अलर्ट हो गई हैं। ऐक्‍ट्रेस ने शेयर किया विडियो माइली ने इंस्‍टाग्राम पर लोगों को सेल्‍फ-क्वरेंटीन की झलक दी। उन्‍होंने एक विडियो शेयर किया जिसमें ऐक्‍ट्रेस अपनी वॉशिंग मशीन के अंदर बैठी दिख रही हैं ताकि वह वायरस की चपेट में न आएं। हेल्‍थ की चिंता विडियो की शुरुआत कैमरे के साथ होती है जिसमें मशीन नजर आती है और उसके अंदर माइली वाइट ब्‍लैंकेट (कंबल) के साथ डरी हुई बैठी हैं। उसमें बहुत ज्‍यादा स्‍पेस नहीं है लेकिन ऐक्‍ट्रेस को अपनी हेल्‍थ की ज्‍यादा चिंता है।

कोरोना की वजह से क्या हो पाएगा इस साल 'MET GALA' इवेंट? जानें, क्या है अपडेट March 16, 2020 at 06:26PM

कोराना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जहां कई सितारों ने खुद को घर के अंदर लॉक कर लिया है, वहीं सिनेमाघर बंद हो चुके हैं और फिल्मों व सीरियलों की शूटिंग रोक दी गई है। इन सबके अलावा कई बड़े इवेंट के पोस्टपोन होने और रद्द की खबरें भी आ रही हैं। इन्हीं में से एक 'MET GALA'भी है। दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक 'मेट गाला' के भी पोस्टपोन की खबर आ रही है। बता दें कि यह इवेंट 4 मई को होना तय था। कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से रोकथाम को लेकर यह कदम उठाया गया है। साल 2005 से इस इवेंट को हर साल मई के पहले सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। आपको याद दिला दें कि प्रियंका चोपड़ा निक जोनस इसी इवेंट में साल 2017 में एक-दूसरे से पहली बार मिले थे। इस इवेंट के बाद उनकी दोस्ती हुई और फिर रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। पिछले साल 2017 में पहुंचीं प्रियंका का लुक काफी चर्चा में रहा था, जिसे अजीबोगरीब फैशन भी कहा जा सकता है। पिछले साल प्रियंका और निक इस इवेंट में होस्ट बनकर शामिल हुए थे। शुक्रवार को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम के इसके दरवाज कुछ समय के लिए बंद किए जाएंगे क्योंकि यह इवेंट प्लान के मुताबिक तय समय पर नहीं होने जा रहा है। सीएनएन को भेजे स्टेटमेंट में स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि मेयूजियम 4 अप्रैल तक बंद रहेगा। सेंटर्स ऑफ डिज़ीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन अगले 8-9 वीक तक 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ न जुटाने की सलाह दी है। 'मेट गाला' के अलावा सबसे बड़े फिल्म इवेंट 'कान फिल्म फेस्टिवल' के भी इस साल रद्द होने की खबरें आ रही हैं। सारी दुनिया में जिस तेजी से यह बीमारी विनाश की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में इससे बचने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं और स्टार्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए इसे लेकर लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं। हाल में हॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर टॉम हैंक्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी थी कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। हैंक्स दम्पती को इस समय ऑस्ट्रेलिया में आइसोलेशन में रखा जा रहा है। टॉम हैंक्स के बाद हॉलिवुड स्टार इड्रिस एल्बा के भी कोरोना वायरस पॉजिटिव की खबर है। उन्होंने खुद एक विडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

टॉम हैंक्स और ओल्गा कुरिलैंको के बाद हॉलिवुड ऐक्टर इदरिस एल्बा पाए गए कोरोना पॉजिटिव March 16, 2020 at 05:37PM

वायरस कहर बनकर इस समय दुनिया पर छाया हुआ है। भी इस वायरस से अछूता नहीं हैं। पहले ही कई हॉलिवुड फिल्मों की रिलीज कोरोना वायरस के कारण टाल दी गई है। कई हॉलिवुड स्टार्स भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं और फिलहाल आइसोलेशन में हैं। के अलावा जेम्स बॉन्ड ऐक्ट्रेस ओल्ग कुरिलैंको के बाद अब एक और हॉलिवुड ऐक्टर ने सोशल मीडिया पर विडियो शेयर कर इस बात की पुष्टि की है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। बहुत सारे इवेंट, अवॉर्ड फंक्शन, शूटिंग वगैरह पहले ही इसके कारण कैंसल कर दिए गए हैं। हॉलिवुड स्टार इदरिस एल्बा ने ट्विटर पर विडियो शेयर कर जानकारी दी है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि विडियो में ऐक्टर ने कहा है कि उन पर बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं और वह अभी पूरी तरह ठीक हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज सुबह मुझे सुबह पता चला कि मैं Covid 19 पॉजिटिव हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझे अभी तक कोई लक्षण महसूस नहीं हुए हैं। हालांकि मैं आइसोलेट हो गया हूं। सभी लोग घर पर रहें और तार्किक बनें। घबराने की जरूरत नहीं, मैं अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट देता रहूंगा।' बता दें कि इस वायरस के कारण पहले ही पूरी दुनिया में 5 हजार लोगों की जान जा चुकी है और हजारों-लाखों लोग इससे जूझ रहे हैं। इससे पहले मशहूर मॉडल और हॉलिवुड पर्सनैलिटी हाइडी क्लुम ने भी खुद को कमरे में कैद कर लिया है। उन्हें डर है कि उन्हें भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।