Thursday, February 9, 2023

Amber Heard Video: जॉनी डेप संग केस लड़ने से पहले को-स्टार की बांहों में झूम रही थीं एंबर, पुराना वीडियो वायरल February 08, 2023 at 10:20PM

एंबर हर्ड का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो जॉनी डेप के खिलाफ केस लड़ने से पहले का है। इसमें एंबर अपने को-स्टार संग डांस करती नजर आ रही हैं। वो एकदम बेफिक्र होकर झूमती नजर आ रही हैं।