मशहूर सिंगर और ऐक्ट्रेस के पालतू कुत्तों को घुमाने वाले रायन फिशर को बुधवार रात लॉस ऐंजिलिस में एक व्यक्ति ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से अंजाम दी गई इस घटना में लेडी गागा के 2 फ्रेंच बुलडॉग चुरा लिए गए हैं। घायल फिशर को तुरंत पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से अभी तक उसकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। खबरों के मुताबिक हमलावर ने सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन से हमला किया था। लेडी गागा के प्रतिनिधि ने घटना को कन्फर्म करते हुए बताया है कि 2 फ्रेंच बुलडॉग कोजी और गुस्ताव गायब हैं। हालांकि एक डॉगी मिस एशिया हमलावर के चंगुल से भाग निकली है और पुलिस ने बाद में उसे पकड़कर लेडी गागा को दे दिया है। लेडी गागा ने अपने मिसिंग कुत्तों की जानकारी देने पर 5 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की है। लेडी गागा की फैमिली में शामिल होने वाला गुस्ताव सबसे नया डॉगी था। उन्होंने 2016 में ही कुल 3 डॉगी को अडॉप्ट किया था और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ऐक्ट्रेस ने एक ईमेल आईडी भी शेयर की है जिसमें कोई भी व्यक्ति लापता कुत्तों के बारे में जानकारी दे सकता है। अभी लेडी गागा रोम में अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं।
Thursday, February 25, 2021
क्या 'हैरी पॉटर' फेम एमा वॉटसन ने छोड़ दी ऐक्टिंग? नई फिल्में भी नहीं कर रही हैं साइन February 25, 2021 at 07:47PM
की सबसे पॉप्युलर फिल्म सीरीज में '' का भी नाम आता है। इस सीरीज के पूरी दुनिया में फैन हैं। 'हैरी पॉटर' में हरमायोनी ग्रैंजर के किरदार से करोड़ों दिलों पर ऐक्ट्रेस अभी तक राज करती हैं। हालांकि अब खबर आ रही है कि एमा ने ऐक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि एमा वॉटसन ने अपने फिल्म करियर से कदम पीछे खींच लिए हैं। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमा वॉटसन ने काम करना बिल्कुल छोड़ दिया है और वह निष्क्रिय हो गई हैं। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एमा के एजेंट ने कहा है कि उन्होंने अब ऐक्टिंग छोड़ दी है। एमा 9 साल की उम्र से काम कर रही हैं और इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब वह लाइमलाइट से दूर रहना चाहती हैं। दावा किया जा रहा है कि अब एमा अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान देना चाहती हैं और अपने कथित मंगेतर लियो रॉबिनसन के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहती हैं। एमा और लियो के बीच पिछले 18 महीनों से रिलेशनशिप के चर्चे सामने आ रहे हैं। खबर है कि एमा अब और नई फिल्में या प्रोजेक्ट भी साइन नहीं कर रही हैं। 'हैरी पॉटर' सीरीज की पहली फिल्म से लेकर अभी तक एमा वॉटसन ने 2019 में रिलीज हुई 'लिटल विमन' तक अपनी ऐक्टिंग से फैन्स के दिलों पर राज किया है। हालांकि उनके इस फैसले से फैन्स को झटका लगा है लेकिन काफी फैन्स उन्हें आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)