क्या आपको फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की छोटी लतिका का किरदार निभाने वाली बच्ची रुबीना अली कुरैशी याद है? कुछ साल पहले रुबीना तब चर्चा में आई थी जब दावा किया गया कि उसे उनके मां-बाप ने बेचने की कोशिश की। अब रुबीना अपना एक बिजनस करती हैं और 'बिग बॉस' में जाना चाहती हैं।