पिछले काफी समय से '' की नई सोलो फिल्म की चर्चा चल रही है। अब फाइनली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को बेन अफ्लेक की जगह डायरेक्टर करेंगे जबकि 'द बैटमैन' का किरदार इस बार निभाते नजर आएंगे। रीव्स ने हाल में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की ऑफिशल घोषणा कर दी है। मैट रीव्स ने अपने ट्विटर अकाउंट अपने फैन्स के साथ क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की है और शूटिंग शुरू होने की ऑफिशल घोषणा कर दी है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, '#पहला दिन #दबैटमैन'। फिल्म में ये स्टार्स भी आएंगे नजर फिल्म में जोई क्रैविट्स कैटवुमन के किरदार में, पॉल डैनो रिडलर के किरदार में, ऐंडी सरकिस अल्फ्रेड पेनीवर्थ के किरदार में कॉलिन फरेल पेंग्विन के किरदार में और जेफरी राइट जिम गॉरडन के किरदार में दिखाई देंगे। कास्टिंग से पता चलता है कि इस बार बैटमैन का सामना सुपरविलंस से होने वाला है। बेन ने क्यों छोड़ी फ्रैंचाइज पिछली फिल्म में बेन अफ्लेक ने ही बैटमैन का किरदार निभाया था। सबसे पहली बार वह इस किरदार में साल 2016 में आई 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' में दिखाई दिए थे। इसके बाद वह 2017 में 'जस्टिस लीग' में इस किरदार में दिखे। इस महंगी फिल्म के असफल होने के बाद बेन ने इस किरदार से खुद को अलग कर लिया। 'द बैटमैन' 25 जून 2021 को रिलीज होगी।
Monday, January 27, 2020
बिली एलिश को ग्रैमी में चार बड़े पुरस्कार मिले January 27, 2020 at 12:50AM
लॉस एंजिलिस, 27 जनवरी (भाषा) गायिका बिली एलिश ने 2020 में ग्रैमी में चार बड़े पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। 18 वर्षीय एलिश एलबम ऑफ द ईयर ट्रॉफी जीतने वाली सबसे कम उम्र की, अकेले प्रस्तुति देने वाली गायिका बन गई हैं। एलिश को सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार, रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एलबम ऑफ द ईयर और सॉन्ग ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है। वह पिछले 39 वर्षों में चार बड़ी ट्रॉफियां जीतने वाली पहली कलाकार भी बन गई हैं।
क्या निक जोनस के दांत में फंसा रह गया पालक? ट्विटर पर मजे लिए गए तो दिया जवाब January 26, 2020 at 11:03PM
ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान और प्रियंका चोपड़ा ने सबका ध्यान खींचा। प्रियंका चोपड़ा अपने बोल्ड लुक की वजह से हेड-टर्नर बनी रहीं वहीं जोनस ब्रदर्स अपने स्टेज परफॉर्मेंस से छा गए। उनके परफॉर्मेंस को काफी तारीफ मिली लेकिन इसी बीच उनके एक फैन ने ऐसी चीज नोटिस की जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी टांग खिंचाई शुरू हो गई। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस को निक जोनस के दांत में हरे रंग का कुछ फंसा दिखाई दिया जिस पर निक ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। निक ने पोस्ट किया, 'कम से कम अब आप सभी लोगों को पता है कि मैं ग्रीन चीजें खाता हूं।' य़हां देखें ट्विटर पर मिले कैसे रिऐक्शंस...
Subscribe to:
Posts (Atom)