ह्यूग हडसन ने 1981 में 'चैरियट्स ऑफ फायर' फिल्म बनाई थी, जिसने बेस्ट मूवी सहित चार ऑस्कर जीते थे। ह्यूग ने अपने करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापनों और डॉक्युमेंट्री से की थी। उनका 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने लंदन के एक हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।
Friday, February 10, 2023
Fast X Trailer: रिलीज हुआ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फास्ट एक्स' का ट्रेलर, छा गए विन डीजल February 10, 2023 at 08:18AM
हॉलीवुड की बेहतरीन सीरीज में से एक है 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की अगली सीरीज Fast X का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। Louis Leterrier निर्देशित इस फिल्म में विन डीजल,जैसन मोमोआ, ज़न सीना, सुंग कांग, चार्लीज थेरॉन, डेनिएला मेलचियर जैसे कई बड़े स्टार्स हैं। चर्चा है कि यह सीरीज की आखिरी फिल्म हो सकती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)