टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शोज में शुमार 'फ्रेंड्स' (F.R.I.E.N.D.S) एक बार फिर वापस आ रहा है। 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' (Friends- The Reunion) के नाम से 27 मई को इस नए सीजन को ऑन एयर किया जाएगा। एक बार फिर से जेनिफर एनिस्टन, कर्टेनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड शिमर की दोस्ती दर्शकों के दिलों पर राज करेगी। 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' (Friends- The Reunion) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। इसने एक बार फिर दर्शकों को पुरानी यादों से जोड़ दिया है। यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि 'फ्रेंड्स' शो साल 2004 में खत्म हो गया था और अब 17 साल बाद शो का रीयूनियन हो रहा है। 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' का ट्रेलर से पहले टीजर रिलीज किया था। 'फ्रेंड्स: द रियूनियन' का ट्रेलर रिलीज ट्रेलर में छह दोस्त भले ही उम्रदराज दिख रहे हैं, लेकिन जोश में कोई कमी नहीं दिख रही है। सभी दोस्त उसी अपार्टमेंट और कॉफी शॉप में नजर आ रहे हैं जहां पहले 'फ्रेंड्स' की सारी शूटिंग हुई थी। ट्रेलर में डेविड अपने छह दोस्त के साथ वैसे ही लाइटिंग राउंड खेलते नजर आ रहे हैं, जो 'फ्रेंड्स' के दौरान रॉस, रेचल, चैंडलर, जोई और मोनिका के बीच अपार्टमेंट पाने की शर्त के लिए खेला गया था। इस शो के छह मुख्य किरदार मैथ्यू पैरी (चैंडलर बिंग) कोर्टनी (मोनिका गेलर) डेविड श्विमर (रॉस गेलर) लिसा कुड्रो (फीबी बूफे) मैट लेब्लांक (जोई ट्रिबियानी) और जेनिफर एनिस्टन (रेचल ग्रीन) को आज भी पसंद किया जाता है। और इसी का नतीजा है कि 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' की वापसी को लेकर फैन्स इतने ज्यादा एक्साइटेड हैं। बता दें कि जेम्स कॉर्डन लाइव शो में दर्शकों के सामने शो की पूरी स्टारकास्ट का इंटरव्यू लेने वाले हैं।। शो में इन छह कलाकारों के अलावा कई दूसरे कलाकार भी नजर आएंगे जैसे- मैगी व्हीलर और टॉम सेलेक। मैगी ने शो में चैंडलर की एक्स गर्लफ्रेंड जैनिस का किरदार निभाया था, वहीं टॉम सेलेक मोनिका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रिचर्ड बर्क के किरदार में नजर आए थे।
Thursday, May 20, 2021
ऐसा क्या है BTS Butter के टीजर में, जिसे एक घंटे में मिले 1 मिलियन लाइक्स? May 19, 2021 at 09:51PM
साउथ कोरियन बैंड 'बैंगटन बॉयज' यानी BTS जहां एक ओर अपने नए सॉन्ग BTS Butter की रिलीज को लेकर चर्चा में है, वहीं इस गाने के टीजर को यूट्यूब पर एक घंटे में ही 1 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल गए हैं। समझा जा रहा है कि यह बिलबोर्ड हॉट 100 में नया तहलका मचाने वाला है। टीजर को एक घंटे में 1.6 मिलियन लाइक्सके-पॉप बैंड BTS शनविार 21 मई को यह नया गाना रिलीज करने वाला है। 'डायनामाइट' के बाद 'बीटीएस बटर' इस बैंड का दूसरा इंग्लिश सिंगल है। यूट्यूब पर गाने का 23 सेकेंड का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें बैंड के सभी 7 सदस्य ब्लैक एंड व्हाइट में जम रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो को 80 के दशक का फील दिया गया है। खास बात यह रही कि BTS Butter के टीजर को महज एक घंटे में 1.6 मिलियन लाइक्स और 1.2 मिलियन व्यूज मिल गए। फैन्स को टीजर में दिखी 'क्वीन' बैंड जैसी झलकवीडियो में बैंड के सिंगर जंग कूक घोषणा करते हैं, 'इसे प्राप्त करें / इसे रोल करने दें' और इसके साथ ही वह पैनकेक पर बटर गिराते हुए नजर आते हैं। यह दिलचस्प है कि इस गाने को लेकर फैन्स में हद से ज्यादा उत्साह है। टीजर रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर गाने की चर्चा को लेकर ट्वीट्स और पोस्ट्स किए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे 80 के दशक के मशहूर 'क्वीन' बैंड के हिट 'अनअदर वन बाइट्स द डस्ट' से जोड़कर भी देख रहे हैं। माइकल जैक्सन और 'डायनामाइट'साल 2020 में BTS ने अपना पहला अंग्रेजी गाना 'डायनामाइट' रिली किया था। फैन्स ने खुद यह बात गौर की कि 'डायनामाइट' जहां किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन की ओर एक एक इशारा था, वहीं 'बटर' रॉक लेजेंड्स- क्वीन को श्रद्धांजलि हो सकती है। 23 मई को बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड में लाइव परफॉर्मेंसट्विटर पर BTS खुद भी इस गाने को खूब प्रमोट कर रहे हैं और इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। बैंड ने यह घोषणा पहले ही कर दी है कि 23 मई को 'बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स' में उनके Butter सॉन्ग को टीवी पर दिखाया जाएगा। यह ग्रुप इस सेरेमनी में कोरिया से ही लाइव स्ट्रीम के जरिए जुड़ेगा और परफॉर्म करेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)