'टॉइटैनिक' और 'द ओमन' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए पॉपुलर एक्टर डेविड वॉर्नर कैंसर से जंग हार गए और 80 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। डेविड वॉर्नर आखिरी समय में लंदन के एक रिटायरमेंट होम में रह रहे थे। उन्होंने दो शादियां की थीं।
Monday, July 25, 2022
Jason Momoa Accident: रोड एक्सिडेंट में बाल-बाल बचे जेसन मोमोआ, एक्वामैन एक्टर की बाइकसवार से भिड़ंत July 25, 2022 at 12:33AM
एक्वामैन एक्टर जेसन मोमोआ की एक बाइकसवार से जा भिड़े हैं। इस रोड एक्सिडेंट में उनकी जान बाल-बाल बची है। फिलहाल वो बिल्कुल ठीक हैं। लेकिन बाइकसवार को मामूली चोटें आई हैं।
Black Panther Wakanda Forever Teaser: 'ब्लैक पैंथर 2' का टीजर रिलीज, चैडविक बोसमैन को इमोशनल ट्रिब्यूट July 24, 2022 at 09:43PM
मार्वल ने 'ब्लैक पैंथर 2' यानी 'ब्लैक पैंथर वाकांडा फोरएवर' का टीजर रिलीज कर दिया है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। टीजर में चैडविक बोसमैन को इमोशनल ट्रिब्यूट भी दिया गया है। चैडविक बोसमैन ही पहले ब्लैक पैंथर का रोल निभाते थे। 2020 में उनका निधन हो गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)