अमेरिकन मॉडल, सोशलाइट और रिऐलिटी स्टार मशहूर कमीडियन को डेट कर रही हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपना रिलेशनशिप लगभग कन्फर्म कर दिया है। 41 साल की किम कुछ दिन पहले ही अपने पति से अलग हुई हैं और अब वह खुद से 13 साल छोटे पीट डेविडसन को डेट कर रही हैं। किम और पीट के नजदीकी लोगों ने भी इनकी रिलेशनशिप की खबरों को कन्फर्म किया है। पीट के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि किम अब पीट के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी उत्साहित हैं। सूत्र ने कहा, 'पीट ने किम को बता दिया है कि वह किसी और को अभी नहीं देखना चाहते हैं। किम ने कुछ लोगों को कहा है कि वे अभी अपने रिलेशनशिप को लेकर सुपर सीरियस तो नहीं हैं लेकिन वह अभी किसी और की तरफ भी नहीं देख रही हैं। वह इस मुद्दे को ज्यादा बढ़ाना चाहती हैं लेकिन रिलेशनशिप को लेकर लगभग तैयार हैं।' किम और पीट अपने काम के साथ अपनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहते हैं। कुछ दिनों पहले पीट और किम हाथों में हाथ थामे भी नजर आ चुके हैं। किम हाल में कान्ये वेस्ट से अलग हुई हैं। किम और कान्ये ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। बाद में 2014 में इटली मे दोनों से शादी कर ली। किम और कान्ये के 3 बच्चे हैं।