साल 2019 में अपनी सगाई की घोषणा करने वाली ऐक्ट्रेस () और उनके मंगेतर () अपने पहले बच्चे के पैरंट्स बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमा ने 13 मार्च को अपने बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि अभी तक एमा और डेव ने यह खबर न तो मीडिया से शेयर की है और न ही सोशल मीडिया पर इसके बारे में कुछ बताया है। यह भी पता नहीं चला है कि एमा ने बेटे को जन्म दिया है या बेटी को। इससे पहले जनवरी में ऑस्कर जीत चुकी ऐक्ट्रेस एमा को ब्लैक मैक्सी में लॉस ऐंजिलिस में बेबी बंप के साथ देखा गया था। बता दें कि सगाई की खबर के बाद से एमा और डेव ने अभी तक यह कन्फर्म नहीं किया है कि उन्होंने शादी भी की है या नहीं। हालांकि खबर थी कि अपने पहले बच्चे के लिए एमा काफी एक्साइटेड थीं। बता दें कि एमा की डेव से मुलाकात 'सटर्डे नाइट लाइव' के सेट पर साल 2016 में हुई थी। एमा को साल 2017 में अपनी मशहूर फिल्म 'ला ला लैंड' के लिए ऑस्कर के साथ ही बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब का बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। अब देखना है कि एमा और डेव कब अपने बच्चे के बारे में सार्वजनिक तौर पर सामने आते हैं।
Friday, March 26, 2021
हॉलिवुड ऐक्ट्रेस जेसिका वॉल्टर का निधन, 'Arrested Development' और 'Archer' में किया था काम March 25, 2021 at 11:47PM
मशहूर अमेरिकन कॉमिडी सीरीज '' () में दादी का बेहतरीन किरदार निभाने वाली और '' () में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस () का बुधवार (अमेरिकन टाइम) को 80 साल की उम्र में निधन हो गया। जेसिका ऐमी अवॉर्ड जीत चुकी थीं और कई मशहूर टीवी शो और फिल्मों में नजर आई थीं। जेसिका की बेटी और फॉक्स एंटरटेनमेंट की एग्जिक्यूटिव ब्रूक बोमन ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'भारी दिल के साथ मुझे बताना पड़ रहा है कि मेरी मां जेसिका जो 60 साल से काम कर रही पर्दे पर काम कर रही थीं, अब नहीं रहीं। उन्हें हमेशा अपने काम के लिए याद किया जाएगा।' जेसिका ने साल 60 के दशक से टीवी और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। साल 1975 में उन्हें टीवी सीरीज 'आयरनसाइड' में अपने सैन फ्रैंसिस्को की पहली महिला पुलिस डिटेक्टिव के रोल ऐमी प्रेंटिस के लिए ऐमी अवॉर्ड मिला था। उसके बाद 3 बार जेसिका को के लिए नॉमिनेट किया गया था। आखिरी बार 2005 में उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।
Subscribe to:
Posts (Atom)