हॉलीवुड एक्टर एलन रिकमैन के लिए गूगल ने आज एकर खास डूडल तैयार किया है। गूगल ने Alan Rickman को ब्रॉडवे के 'लेस लिआइसन्स डेंजरस' में उनके बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए याद किया है और 36 साल पूरे होने पर इस शानदार डूडल के जरिए उन्हें याद किया है, जो कई तरह के कला के धनी थे।