Monday, January 20, 2020

एक्‍स कपल ब्रैड पिट और जेनिफर ऐनिस्‍टन का रीयूनियन, सोशल मीडिया पर छाईं तस्‍वीरें January 20, 2020 at 03:07AM

स्‍क्रीन ऐक्‍टर्स गिल्‍ड अवॉर्ड्स में इस बार कुछ ऐसा हुआ जो मूवी फैंस के लिए काफी दिलचस्‍प है। कभी एकसाथ रिलेशनशिप में रहे और ने यहां अवॉर्ड्स जीते और फिर दोनों की तस्‍वीरें साथ आईं जिनका फैंस लंबे वक्‍त से इंतजार कर रहे थे। पिट इस दौरान ऐनिस्‍टन के हाथ में हाथ डाले नजर आए। फोटोज में दोनों के रिऐक्शन देखकर ऐसा लगता है कि वे साथ में काफी खुश थे। यही नहीं, जब ब्रैड को अपनी फिल्म के लिए पुरस्‍कार मिल रहा था और वह स्‍पीच दे रहे थे तो इस दौरान जेनिफर मुस्कुराती नजर आ रही थीं। पिट की आंखों में आंसू वहीं, जेनिफर को उनके शो के लिए अवॉर्ड मिला और उनके स्‍पीच देने के दौरान ब्रैड पिट की आंखों में खुशी के आंसू दिखे। बता दें, एंजेलिना जोली से तलाक के बाद से ब्रैड पिट के सिंगल स्टेटस की खबरें हैं। दूसरी तरफ, जब उनकी पूर्व पत्नी जेनिफर ऐनिस्टन का भी तलाक हो गया तो एक बार फिर उनका नाम पिट के साथ जोड़ा जाने लगा। कहा जा रहा है कि दोनों की दोस्ती दोबारा हो गई है। 2000 में हुई थी शादी ब्रैड और जेनिफर ने साल 2000 में शादी की थी। 2005 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद पिट ने फिल्म 'मिस्टर और मिसेस स्मिथ' की को-स्टार एंजेलिना से साल 2014 में शादी कर ली। दोनों के रिश्ते की शुरुआत 2005 में हुई थी और वर्षों तक साथ रहने और दो साल की शादी (2014 से 2016) के बाद 2016 में वे अलग हो गए।

मौत के 7 साल बाद नीलाम की गईं इस स्टार की 21 कारें, कीमत करोड़ों में January 19, 2020 at 10:41PM

पॉप्युलर हॉलिवुड स्टार पॉल वॉकर को भला कोई कैसे भूल सकता है? '' फ्रैंचाइजी का अहम हिस्सा रहे इस स्टार की करीब 7 साल पहले एक कार ऐक्सिडेंट में दर्दनाक मौत हो गई थी। इसे संयोग कहिए या फिर दुर्भाग्य कि पॉल वॉकर को कारों का बहुत शौक था। उनके पास एक से बढ़कर एक कारें थीं। लेकिन कार ऐक्सिडेंट में ही वह मारे गए। और अब उनकी मौत के 7 साल बाद उनकी कारों को नीलाम किया गया है। कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें, सबसे महंगी बिकी BMW वाइट पॉल वॉकर के पास 21 कारों का कलेक्शन था और इन्हें 2.33$ मिलियन (यानी करीब 16 करोड़ 56 लाख) में नीलाम किया गया है। इन सभी कारों को 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी में इस्तेमाल किया गया था। इन कारों में जिसकी बोली सबसे ज्यादा लगी, वह थी Alpine White 1995 BMW M3 Lightweight...इसे करीब 2.73 करोड़ में बेचा गया। ऐसे हुई थी पॉल वॉकर की दर्दनाक मौत 30 नवंबर को दिन में करीब साढ़े तीन बजे पॉल वॉकर अपनी कार से एक चैरिटी इवेंट में जा रहे थे। स्पीड काफी ज्यादा थी और इस चक्कर में उनकी कार सामने लैंप पोस्ट और फिर पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में पॉल वॉकर की मौत हो गई थी। बतौर चाइल्ड ऐक्टर करियर की शुरुआत पॉल वॉकर ने बतौर चाइल्ड ऐक्टर 70 और 80 के दशक में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान 90 के दशक में जाकर मिली। टीवी शो 'द यंग ऐंड द रेस्टलेस' ने उन्हें घर-घर पॉप्युलर कर दिया था। इसके बाद पॉल वॉकर ने फिल्मों में एंट्री की और 'शीज़ ऑल देट' व 'वर्सिटी ब्लूज़' जैसी फिल्मों में सराहे गए। लेकिन पॉल वॉकर को असली स्टारडम का स्वाद तो 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' के जरिए ही चखने को मिला था।