के कारण अब तक दुनियाभर में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर और सॉन्ग राइटर भी शामिल हो गए हैं। मंगलवार को जॉन प्राइम की 73 साल की उम्र में मौत हो गई। जॉन कोरोना वायरस के लक्षणों से पीड़ित थे। जॉन की पत्नी और मैनेजर फियोना प्राइन ने बताया कि जॉन को कोरोना वायरस के कारण सांस लेने में तकलीफ थी। 10 अक्टूबर 1946 में शिकागों में पैदा हुए जॉन ने 14 साल की उम्र में गिटार बजाना सीख लिया था। इसके बाद उन्होंने स्कूल में लोक संगीत की शिक्षा ली। ग्रैजुएट होने के बाद उन्होंने संगीत के साथ ही मेल करियर के रूप में भी 5 साल काम किया था। इसी दौरान वह गाने भी लिखने लगे थे। वियतनाम युद्ध के दौरान जॉन ने कुछ समय अमेरिकी सेना को भी अपनी सेवाएं दी थीं। वक्त के साथ जॉन प्राइन की संगीत में दिलचस्पी और लोकप्रियता बढ़ती गई। साल 1991 में जॉन प्राइन को बेस्ट कंटेम्पररी फोक ऐल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला था। इसी कैटिगरी में साल 2005 में उन्हें दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड मिला था। साल 2019 में उन्हें द रिकॉर्डिंग अकैडमी का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला था। साल 2013 में जॉन प्राइन के फेंफड़े में कैंसर पाया गया था। हालांकि तब वह पूरी तरह ठीक हो गए थे।
Tuesday, April 7, 2020
नहीं रहीं बॉन्ड गर्ल और द अवेंजर्स ऐक्ट्रेस ऑनर ब्लैकमैन, हॉलिवुड ने दी श्रद्धांजलि April 06, 2020 at 09:51PM
जेम्स बॉन्ड फिल्मों की पॉप्युलर स्टार का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। यह खबर उनके परिवार के तरफ से आई है। उनके निधन की खबर पर हॉलिवुड ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। ' गोल्डफिंगर' में रोल करके हुई थीं फेमस फिल्म 'गोल्डफिंगर' में बॉन्ड गर्ल पूसी गैलोर का रोल निभाकर चर्चा में आईं ऑनर ब्लैकमैन अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनकी यह फिल्म 1964 में आई थी। स्पाई फ्रैंचाइजी की यह तीसरी इंस्टॉलमेंट थी और बॉक्स ऑफिस पर इसको काफी सफलता मिली थी। परिवार ने बताया हुई नैचरल डेथ उनके परिवार की तरफ से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक उनको कोई तकलीफ नहीं थीं, यह नैचरल डेथ थी। द अवेंजर्स से भी मिली पॉप्युलैरिटी ब्लैकमैन 1960 में टीवी स्पाई सीरीज 'द अवेंजर्स' में कैथी का रोल निभाकर भी लोकप्रिय हुई थीं। उन्होंने अपने रोल के लिए जूडो भी सीखा था। हॉलिवुड ने दी श्रद्धांजलि उनके निधन की खबर सुनकर हॉलिवुड में शोक में है। ट्विटर पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Subscribe to:
Posts (Atom)