Wednesday, May 20, 2020

कोरोना के कारण पोस्‍टपोन हो सकता है ऑस्‍कर्स 2021, इस बार नियमों में बदलाव भी May 20, 2020 at 06:10AM

द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्‍चर आर्ट्स ऐंड साइंसेस दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण ऑस्‍कर्स 2021 को पोस्‍टपोन करने पर विचार कर रही है। इस संकट के कारण पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री रुक सी गई है। कई बड़ी फिल्‍मों की रिलीज डेट भी टाल दी गई हैं। फिलहाल 28 फरवरी 2021 के लिए शेड्यूल है। हालांकि, कई सूत्रों ने दावा किया है कि ऑस्‍कर्स को दूसरी डेट के लिए प्‍लान किया जा रहा है। अभी कुछ भी पूरी तरह से तय नहीं है। नियमों में बदलाव एक सूत्र ने कहा, 'यह पोस्‍टपोन हो सकता है। नई डेट्स पर पूरी तरह से अब तक चर्चा नहीं हुई है।' बता दें, पिछले महीने द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्‍चर आर्ट्स ऐंड साइंसेस ने 2021 के ऑस्‍कर्स के लिए नियमों में बदलाव और जरूरी योग्यता की घोषणा की थी। ये फिल्‍में भी होंगी स्‍टैच्‍यूज के लिए एलिजबिल इसमें बताया गया था कि स्‍ट्रीमिंग सर्विसेस वाली फिल्‍में भी गोल्‍डन स्‍टैच्‍यूज के लिए एलिजबिल होंगी। यह फैसला कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लिया गया था। यह बदलाव हमेशा के लिए नहीं है। यह सिर्फ इस साल रिलीज हुई फिल्‍मों में पर अप्‍लाई होगा।