इंटरनैशनल स्टार जोनस ( Jonas) की फैन फॉलोइंग अब दुनियाभर में हैं। उनकी पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि 74वें ब्रिटिश अकैडेमी फिल्म ऐंड टेलिविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स (BAFTA) में इस बार प्रेजेंटर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल किया गया है। इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन 10 औ 11 अप्रैल को लंदन के रॉयल अलबर्ट हॉल में होने जा रहा है। BAFTA के ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल पर यह न्यूज शेयर की गई थी। इसके बाद प्रियंका ने भी इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर दिया। प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी समय से अपने पति के साथ लंदन में रह रही हैं। प्रियंका ने लिखा, 'इस रविवार को बाफ्टा में प्रेजेंटर के तौर पर शामिल होने के लिए काफी सम्मानित और उत्साहित हूं।' प्रियंका अवॉर्ड फंक्शन में राइजिंग स्टार अवॉर्ड कैटिगरी का बाफ्टा अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी। इस साल के अन्य प्रेजेंटर्स में फीबी डिनेवर, च्यूवेटेल एजियॉफर, सिंथिया अरिवो, ह्यू ग्रांट, रिचर्ड ई ग्रांट, टॉम हिडल्सटन, फेलिसिटी जोन्स, गूगू एंबाथा-रो, जेम्स मैकवॉय, डेविड ओयेलोवो और पेड्रो पास्कल जैसे सितारे शामिल हैं। यह प्रोग्राम पूरी तरह वर्चुअल होगा और प्रियंका के साथ लॉस ऐंजिलिस से रोज बर्न, ऐंड्रा डे, अना केंड्रिक और रिनी जेल्वेगर जैसे सितारे जुड़ेंगे। बता दें कि प्रियंका की पिछली फिल्म 'द वाइट टाइगर' को भी इस साल के में 2 कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। प्रियंका इस फिल्म की एक्जिक्यूटिव प्रड्यूसर भी थीं। इस फिल्म को लीड ऐक्टर कैटिगरी में आदर्श गौरव और बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले कैटिगरी में डायरेक्टर रामिन बहरामी को नॉमिनेट किया गया है।