पॉप्युलर 'बेवॉच' स्टार और अमेरिकन ऐक्ट्रेस पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) एक बार फिर अपनी छठी शादी को लेकर चर्चा में छाई हैं। 53 साल की पामेला अपने ही बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट ( Dan Hayhurst) से शादी रचा ली है और यह जानकारी उन्होंने खुद शेयर की है। डेली मेल से बातचीत में पामेला ने अपने बॉडीगार्ड से प्यार और शादी को लेकर कुछ बातें कही हैं। पामेला ने इस बातचीत में कहा, 'मैं प्यार में हूं। हमने क्रिसमस की शाम शादी रचाई, जहां हम दोनों की फैमिली का आशीर्वाद मिला। हम जिन्हें भी जानते हैं वे हमारी इस शादी को लेकर काफी खुश हैं।' पामेला ने आगे कहा है, 'हमने उस प्रॉपर्टी पर शादी रचाई जो मैंने अपने ग्रैंड पैरंट्स से 25 साल पहले खरीदी थी। यह वही जगह है जहां मेरे पैरंट्स ने शादी रचाई थी और वे आज तक साथ हैं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं गोल घूमकर आई हूं।' पामेला ने आगे कहा, 'मैं ठीक उस जगह हूं जहां मैं रहना चाहती थी- उस आदमी की बाहों में जो मुझसे सच्चा प्यार करता है।' कोरोना की वजह से पामेला अपनी इस शादी में मेहमानों को नहीं बुला पाईं। पामेला और डैन की मुलाकात पिछले साल COVID-19 को लेकर लॉकडाउन की शुरुआत में हुई थी, जहां दोनों को एक-दूसरे से पहली नजर में ही प्यार हो गया और तब से वे एक-दूसरे के साथ हैं। बता दें कि पिछले साल 2020 की शुरुआत में ही पामेला ने पाचवीं शादी रचाई थी। पामेला एंडरसन ने हॉलिवुड प्रड्यूसर जॉन पीटर्स से अपनी पांचवीं शादी रचाई थी। वह किसी जमाने में हेयरड्रेसर थे। हालांकि इस शादी के महज 12 दिन बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया था। याद दिला दें कि पामेला ने जॉन पीटर्स से शादी के बाद भी कुछ ऐसा ही कहा था। उन्होंने जॉन पीटर्स के लिए एक प्यार भरी कविता लिखी थी और उन्हें हॉलिवुड का 'ओरिजनल बैड बॉय' बताया था। पामेला की इस कविता का नाम ही 'द ओरिजिनल बैड बॉय ऑफ हॉलीवुड' (The Original Bad Boy Of Hollywood)' था। एंडरसन ने हॉलिवुड रिपोर्टर से कहा था, 'कोई तुलना नहीं कर सकता, मैं उन्हें परिवार की तरह गहराई से प्यार करती हूं।' आगे देखिए पामेला ने कब किनसे रचाई शादी टॉमी ली (1995-1998) पामेला ने 28 साल की उम्र में साल 1995 में अमेरिकन म्यूजिशियन टॉमी ली से शादी रचाई थी। हालांकि, शादी ज्यादा नहीं चली और 1998 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। किड रॉक (2006-2007) इसके बाद एक बार फिर पामेला को प्यार हुआ और अमेरिकन सिंगर किड रॉक से साल 2006 में शादी रचाई। यह शादी भी महज एक साल चली और अगले साल 2007 में दोनों अलग हो गए। रिक सैलमॉन (2007-2008) अब पामेला को प्यार हुआ था पैरिस हिल्टन के एक्स बॉयफ्रेंड रिक सैलमॉन से। बता दें कि रिक और पैरिस का सेक्स टेप काफी विवादों में रहा था। साल 2007 में पामेला की लाइफ में रिक की एंट्री हुई और दोनों ने शादी रचा ली। बस एक साल ही यह शादी भी चल पाई और फिर अलग हो गए दोनों। रिक सैलमॉन (2014-2015) एक बार फिर से रिक और पामेला करीब आए और साल 2014 में शादी रचाई। लेकिन दोनों फिर एक साल बाद साल 2015 में अलग हो गए। जॉन पीटर्स (2020-2020) पिछले साल 2020 की शुरुआत में पामेला की लाइफ में आए जॉन पीटर्स और करीब 12 दिन बाद ही दोनों अलग हो गए। डैन हेहर्स्ट (2020) पामेला ने अपने बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट से पिछले साल क्रिसमस की शाम शादी रचाई है और उन्हें उम्मीद है कि यह रिश्ता अंत तक चलेगा।