टीवी स्टार और बिजनसवुमन काइली जेनर इस वक्त सुर्खियों में है। फोर्ब्स मैगजीन जिसने काइली को यंगेस्ट सेल्फ मेड बिलेनियर घोषित किया था, अब उनका कहना है कि उन्हें झूठ बताया गया। वहीं काइली अभी भी इस बात पर अड़ी हुई हैं। 2019 की रिपोर्ट में काइली को मिला था बिलेनियर स्टेटस फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी मार्च 2019 की रिपोर्ट में काइली जेनर सबसे कम उम्र (21 साल) की बिलेनियर बताया था। शुक्रवार को मैगजीन ने रिपोर्ट किया कि काइली ने दावा किया था कि उनकी कॉस्मेटिक कंपनी उस साल 300 मिलियन डॉलर की सेल करने में कामयाब रही लेकिन हकीकत में यह सिर्फ 125 मिलियन डॉलर थी। फोर्ब्स ने माना, दी गई झूठी जानकारी फोर्ब्स का मानना है कि काइली का बिजनस इतना बड़ा और प्रॉफिट देने वाला नहीं है और सेल टैक्स वगैरह चुकाने के बाद वह बिलेनियर भी नहीं हैं। मैगजीन ने काइली को झूठा भी बताया। काइली ने किए ट्वीट्स वहीं काइली ने इसके जवाब में कई ट्वीट्स किए हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, मेरे पास कितना पैसा है, इस पर सफाई देने के अलावा मेरे पास 100 और जरूरी काम हैं।
Friday, May 29, 2020
फ्लॉयड की मौत पर हॉलिवुड सिलेब्रिटीज आए आगे, फंड के लिए लोग न्यूड भेजने को भी तैयार May 29, 2020 at 12:25PM
अमेरिका के में एक ब्लैक आदमी की पुलिस द्वारा हत्या के मामले में बवाल बढ़ता नजर आ रहा है। अब सरकारी एजेंसियों के खिलाफ इस प्रोटेस्ट में कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी शामिल हो चुके हैं। बियॉन्से, कार्डी बी और टेलर स्विफ्ट ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की हैं। अब जॉन बोयेगा, जॉन चीडो, स्टीव कोरैल और जैनेल मौने जैसे सिलेब्रिटीज भी इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए लोगों को मदद के लिए आगे आ चुके हैं। अमेरिका के इस शहर में एक ब्लैक आदमी की पुलिस द्वारा हत्या का एक वीडियो वायरल हो गया है। मृतक फ्लॉइड जब एक दुकान पर मदद मांगने की कोशिश कर रहे थे तब एक वाइट पुलिसकर्मी ने उन्हें गर्दन से दबोचकर मार डाला। इस मामले में मिनियापोलस के चार पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर केस चलाया जा रहा है। इस घटना ने पूरे अमेरिका में तहलका मचा दिया है और जगह-जगह पर फ्लॉइड की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज के इस आंदोलन को डोनेट करने के बाद अमेरिका के कई सेक्स वर्कर्स भी फ्लॉइड की हत्या के विरोध में शामिल हो गए हैं। उन्होंने फ्लॉइड के आंदोलन को फंड करने के बदले अपने न्यूड फोटो और वीडियो बेचने का फैसला किया है। वैसे ऐसा नहीं है कि फ्लॉइड की हत्या के आंदोलन के लिए केवल ब्लैक लोग ही फंड इकट्ठा कर रहे हैं। बहुत सारे वाइट लोग भी इस घटना की आलोचना कर रहे हैं और इस हत्या के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि जॉर्ज फ्लॉइड की एक पुलिसकर्मी द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका के मिनिसोटा में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।
अमेरिका गॉट टैलेंटः कोलकाता के सुमंत-सोनाली ने जीता जजों का दिल, देखें धमाकेदार परफॉर्मेंस का वीडियो May 29, 2020 at 06:35AM
कोलकाता के 21 साल के सुमंत मारजू और 15 साल की सोनाली मजूमदार ने अमेरिका गॉट टैलंट में अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से जजों को चौंका दिया। दोनों के डांस ने वहां पर मौजदू लोगों का दिल जीत लिया। सुमंत और सोनाली ने बिवाश एकेडमी ऑफ डांस (बीएडी) से ट्रेनिंग ली थी। अमेरिका गॉट टैलंट का प्रीमियर 26 मई को एनबीसी पर हुआ था और बैड (BAD) साल्सा इस शो के पहले परफॉर्मर में से एक था। सुमंत मारजू और सोनाली मजूमदार ने फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के गाने 'धतिंग नाच' पर साल्सा किया। सुमंत मारजू और सोनाली मजूमदार के साल्सा के दौरान एरियल फिल्प्स ने जजों को चौंकने पर मजबूर कर दिया। जज होवी मैंडेल, हेइडी क्लम, सोफिया वेरगारा, और साइमन कोवेल ने दोनों को अगले राउंड में जाने के लिए हरी झंडी दिखा दी। इसका मतलब था कि जज कट्स राउंड के लिए दोनों क्वालीफाई कर लिया है। अमेरिका गॉट टैलंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऑडिशन का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ लिखा, 'उनके बारे में कुछ भी बुरा नहीं है! बीएडी साल्सा ग्रुप ने हमारे दिल में अपना रास्ता बना लिया है।' यह कोई पहला मौका नहीं था जब साल्सा अंतरराष्ट्रीय मंच पर हो। इससे पहले सोनाली ने इससे पहले ब्रिटेन गॉट टैलंट में भाग लिया था। इसके अलावा सुमंत मारजू और सोनाली मजूमदार 2012 में इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 4 के विजेता भी रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)