Wednesday, March 31, 2021

ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी जिंदगी पर बने वृत्तचित्र पर कहा, मैं दो हफ्ते तक रोती रही March 30, 2021 at 10:35PM

(कॉपी में सुधार के साथ)

लॉस एंजिलिस, 31 मार्च (भाषा) मशहूर पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी जिंदगी पर बने वृत्तचित्र ‘ फ्रेमिंग ब्रिटनी स्पीयर्स’ पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी पर रोशनी डालने से वह ‘असहज’ महसूस कर रही थीं और करीब दो हफ्ते तक ‘रोती’ रही थीं।

न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा बनाए गए वृत्तचत्र में मशहूर गायिका के शोहरत पाने तक के सफर को दिखाया गया है। इसमें उनके 2000 के संघर्ष, अति रूढ़ीवादी पिता जैमी स्पीयर्स की उनपर लगाई गई पाबंदियों और उसके जवाब में फ्रीस्पीयर्स नाम से सोशल मीडिया पर चले आंदोलन की जानकारी दी गई है।

स्पीयर्स ने पहले भी परोक्ष रूप से इस वृत्तचित्र को लेकर अपनी बात रखी है लेकिन मंगलवार को बयान जारी कर अपने विचार रखे। उनके प्रशंसकों का मानना है कि यह बयान ब्रिटनी ने नहीं लिखा है।

ब्रिटनी ने बयान में कहा, ‘‘मैंने वृत्तचित्र नहीं देखा है लेकिन जो मैंने देखा है वह मेरी जिंदगी में प्रकाश डालने वाला है और वह ‘असहज’ करने वाला है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं करीब दो हफ्ते तक रोती रही और खैर...आज भी कई बार रोती हूं। मैंने वही किया जिसकी मेरी आध्यात्मिकता इजाजत देती है और जो अपनी खुशी..प्यार...प्रसन्नता के लिए कर सकती हूं।’’

इस पोस्ट के साथ 39 वर्षीय गायिका ने अपना वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह एयरोस्मिथ के गाने ‘क्रेजी’ पर नृत्य करती दिखाई दे रही हैं।

Friday, March 26, 2021

चुपचाप मां बन गईं ऑस्कर जीत चुकीं ऐक्ट्रेस एमा स्टोन? March 26, 2021 at 02:46AM

साल 2019 में अपनी सगाई की घोषणा करने वाली ऐक्ट्रेस () और उनके मंगेतर () अपने पहले बच्चे के पैरंट्स बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमा ने 13 मार्च को अपने बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि अभी तक एमा और डेव ने यह खबर न तो मीडिया से शेयर की है और न ही सोशल मीडिया पर इसके बारे में कुछ बताया है। यह भी पता नहीं चला है कि एमा ने बेटे को जन्म दिया है या बेटी को। इससे पहले जनवरी में ऑस्कर जीत चुकी ऐक्ट्रेस एमा को ब्लैक मैक्सी में लॉस ऐंजिलिस में बेबी बंप के साथ देखा गया था। बता दें कि सगाई की खबर के बाद से एमा और डेव ने अभी तक यह कन्फर्म नहीं किया है कि उन्होंने शादी भी की है या नहीं। हालांकि खबर थी कि अपने पहले बच्चे के लिए एमा काफी एक्साइटेड थीं। बता दें कि एमा की डेव से मुलाकात 'सटर्डे नाइट लाइव' के सेट पर साल 2016 में हुई थी। एमा को साल 2017 में अपनी मशहूर फिल्म 'ला ला लैंड' के लिए ऑस्कर के साथ ही बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब का बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। अब देखना है कि एमा और डेव कब अपने बच्चे के बारे में सार्वजनिक तौर पर सामने आते हैं।

हॉलिवुड ऐक्ट्रेस जेसिका वॉल्टर का निधन, 'Arrested Development' और 'Archer' में किया था काम March 25, 2021 at 11:47PM

मशहूर अमेरिकन कॉमिडी सीरीज '' () में दादी का बेहतरीन किरदार निभाने वाली और '' () में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस () का बुधवार (अमेरिकन टाइम) को 80 साल की उम्र में निधन हो गया। जेसिका ऐमी अवॉर्ड जीत चुकी थीं और कई मशहूर टीवी शो और फिल्मों में नजर आई थीं। जेसिका की बेटी और फॉक्स एंटरटेनमेंट की एग्जिक्यूटिव ब्रूक बोमन ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'भारी दिल के साथ मुझे बताना पड़ रहा है कि मेरी मां जेसिका जो 60 साल से काम कर रही पर्दे पर काम कर रही थीं, अब नहीं रहीं। उन्हें हमेशा अपने काम के लिए याद किया जाएगा।' जेसिका ने साल 60 के दशक से टीवी और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। साल 1975 में उन्हें टीवी सीरीज 'आयरनसाइड' में अपने सैन फ्रैंसिस्को की पहली महिला पुलिस डिटेक्टिव के रोल ऐमी प्रेंटिस के लिए ऐमी अवॉर्ड मिला था। उसके बाद 3 बार जेसिका को के लिए नॉमिनेट किया गया था। आखिरी बार 2005 में उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।

Monday, March 22, 2021

अरबपति काइली जेनर ने अपने मेकअप आर्टिस्ट की सर्जरी के लिए मांगा दान, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी March 22, 2021 at 06:26AM

अमेरिकन मॉडल और बिजनसवुमन (Kylie Jenner) अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर वह ट्रेडिंग आ गईं और इस बार उनके ट्रेंड होने की वजह दिलचस्प और चौंकाने वाली है। दरअसल, काइली जेनर ने अपने मेकअप आर्टिस्ट की सर्जरी के लिए अपने फैंस से पैसे दान देने की अपील की। इसके बाद तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। इस तरह से मॉडल ने अपने सभी फैंस को निराश किया है। अरबपति काइली जेनर ने अपने फैंस से अपील की है कि उनके मेकअप आर्टिस्ट की सर्जरी के लिए कुछ पैसे दान कर मदद करें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइली जेनर ने सर्जरी के लिए 5 हजार डॉलर दिए हैं और सर्जरी के लिए 60 हजार डॉलर की जरूरत है। काइली जेनर के डोनेशन की अपील करने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एक ऐसे अरबपति की तुलना करें जो एक दिन में साढ़े चार लाख डॉलर कमाता है और अपने दोस्त की जिंदगी बचाने के लिए 60 हजार डॉलर देने के लिए तैयार नहीं है। काइली जेनर पर लानत है।' एक यूजर ने लिखा, 'काइली जेनर लोगों से फंड देने के लिए कहती हैं क्योंकि उनका मेकअप आर्टिस्ट एक कार दुर्घटना में घायल हो गया। वह जिस पजामे में जगी थीं, शायद उसकी कीमत 60 हजार रुपये है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अजीब लोग अरबपति काइली जेनर का बचाव करते नजर आते हैं जो एक दिन साढ़े चार लाख डॉलर कमाती हैं और वह अपने मेकअप आर्टिस्ट की सर्जरी के लिए 60 हजार डॉलर दान देने की अपील करती हैं जबकि वह 10 सेकंड से कम समय में भुगतान कर सकती हैं।'

Friday, March 19, 2021

Basic Instinct: शरॉन स्टोन का 29 साल बाद खुलासा- डायरेक्टर ने धोखे से लिया था Vagina Shot March 19, 2021 at 05:58AM

हॉलिवुड इंडस्ट्री में अक्सर चौंकाने वाले खुलासे होते रहते हैं। अब ऐक्ट्रेस (Sharon Stone) ने ऐसा खुलासा किया है कि जिसे जानकार कोई भी हैरान हो जाएगा। दरअसल, ‘’ (Basic Instinct) ऐक्ट्रेस ने अपने आने वाले संस्मरण 'द ब्यूटी ऑफ लिविंग ट्वाइस' को लेकर बात की है। साल 1992 में आई थी हॉलिवुड फिल्म ‘बेसिक इंस्टिंक्ट’ साल 1992 में आई हॉलिवुड फिल्म सीरीज ‘बेसिक इंस्टिंक्ट’ ने शरॉन स्टोन को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। उस समय फिल्म में उनके कैरेक्टर बायसेक्सुअल किलर कैथरीन ट्रामेल की हर तरफ चर्चा थी। 63 वर्षीय ऐक्ट्रेस शरॉन स्टोन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे अंडरवियर उतारने के लिए कहा गया था लेकिन उन्हें इस बात का आइडिया नहीं था कि उनके गुप्तागों को शूट किया जाएगा। 'मुझे दी गई गलत जानकारी' शरॉन स्टोन ने अपने संस्मरण में लिखा कि ‘बेसिक इंस्टिंक्ट’ की शूटिंग के बाद उसे अपने डायरेक्टर पॉल वेरहोवेन के साथ एक कमरे में बुलाया गया जो एजेंटों और वकीलों से भरा हुआ था, जिनका इस प्रॉजेक्ट से कोई लेना-देना नहीं था। शरॉन स्टोन ने कहा, 'मैंने पहली बार अपने Vagina Shot को देखा। जब तक मुझे बताया गया था कि हम कुछ भी नहीं देख सकते हैं। मुझे सिर्फ आपकी पैंटी निकालने की जरूरत है क्योंकि यह लाइट को रेफलेक्ट कर रही है।' शरॉन स्टोन ने जीक्यू अवॉर्ड्स में इस बात का किया था जिक्र शरॉन स्टोन ने आगे कहा कि वह प्रॉजेक्शन बूथ पर गईं और पॉल वेरहोवेन ने उनके थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने अपने वकील को फोन किया दो उसने बताया कि उसे निषेधाज्ञा मिल सकती है। साल 2019 में बर्लिन के जीक्यू अवॉर्ड्स में भी शरॉन स्टोन ने इस बात का उल्लेख किया। इस दौरान उनका 19 साल का बेटा रोहन दर्शकों में बैठा था।

Thursday, March 18, 2021

एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट पर लगाए घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप, कहा- सबूत हैं उसने मारपीट की March 17, 2021 at 09:54PM

एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) और ब्रैड पिट (Brad Pitt) साल 2016 में अलग हो गए। अलगाव के करीब 5 साल बाद अब एंजेलिना जोली ने अपने पूर्व पति पर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के गंभीर आरोप लगाए हैं। एंजलिना ने कोर्ट में इसको लेकर नए सिरे से कागजात दाख‍िल किए हैं। एंजेलिना का आरोप है कि कोर्ट में तलाक केस की सुनवाई के दौरान ब्रैड पिट ने उने साथ घरेलू हिंसा की और उनके पास इन बातों के सबूत भी हैं। एंजेलिना ने कोर्ट से कहा- मैं और बच्‍चे गवाही के लिए तैयारएंजेलिना जोली ने बीते 12 मार्च को कोर्ट के समक्ष आरोपों की एक याचिका सौंपी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना ने इस याचिका में कहा है कि यदि सबूतों की जरूरत पड़ती है तो वह अदालत को वह भी सौंपने को तैयार है। कोर्ट में जमा किए गए कागजातों के मुताबिक, एंजेलिना इस मामले में अपने साथ-साथ अपने नाबालिग बच्‍चों की गवाही के लिए भी तैयारी है। एंजेलिना और ब्रैड के हैं छह बच्‍चेएंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के छह बच्‍चे हैं। इनमें मैड्डॉक्‍स की उम्र 19 साल है, पैक्‍स की 17 साल, जहारा की 16 साल, शिलोह की 14 साल और दो जुड़वा बच्‍चों नॉक्‍स और विवियेन की 12 साल। 'ब्रैड पिट को चोट पहुंचाना चाहती हैं एंजेलिना' 'यूएस वीकली' ने अपनी रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'पिछले साढ़े चार साल में एंजेलिना जोली ने कई दावे किए हैं। जबकि उन दावों की समीक्षा में किसी की भी पुष्टि नहीं की गई है। एंजेलिना ने पहले भी बच्चों द्वारा ब्रैड पिट को चोट पहुंचाने की कोश‍िश की है। इस बार का व्यवहार भी ऐसा ही है। ब्रैड पिट को चोट पहुंचाने के लिए ही उनके चौथे या पांचवें सेट के वकीलों द्वारा ये दस्तावेज लीक की गई हैं।' शादी के दो साल बाद ही हो गए अलगबता दें कि एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने 2004 में डेटिंग शुरू की थी। दोनों तब फिल्‍म 'मिस्‍टर एंड मिसेज स्‍म‍िथ' शूट कर रहे थे। सितंबर 2016 में दोनों शादी के दो साल बाद ही अलग हो गए। अप्रैल 2019 में दोनों ने घोषणा की कि वह अब कानूनी तौर पर सिंगल हैं। हालांकि, अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है। एंजेलिना जोली का कहना है कि दोनों के बीच बहुत सारे ऐसे मतभेद हैं, जो कभी ठीक नहीं हो सकते। चल रहा है तलाक केस, ऐसे बने कानूनी तौर पर सिंगल साल 2019 में एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के वकीलों ने कोर्ट से दोनों को 'बांटने का निर्णय' लेने की अपील की थी। इसका मतलब है क‍ि दो शादीशुदा लोगों को सिंगल घोषित किया जा सकता है, जबकि पैसों से लेकर बच्‍चों की कस्‍टडी तक तमाम अन्‍य मुद्दे कोर्ट के आख‍िरी निर्णय तक बने रहेंगे। इसके बाद ही अप्रैल 2019 में दोनों ने ऐलान किया था कि वह अब सिंगल हैं।

Wednesday, March 17, 2021

निक जोनस की दोस्त डेमी लवाटो ने 15 की उम्र में झेला रेप का दर्द, मरने के लिए छोड़ दिया गया था March 16, 2021 at 10:46PM

अमेरिकन सिंगर और डिज्नी स्टार डेमी लवाटो (Demi Lovato)ने बताया है कि वह अपने टीनेज में जिंदगी के सबसे बुरे हादसे से गुजर चुकी हैं और तब उनके साथ रेप हुआ था। 28 साल की डेमी की यह भयानक कहानी उनकी जिंदगी पर बेस्ड डॉक्युमेंट्री (Demi Lovato: Dancing with the Devil) में नजर आनेवाली है, जो चार पार्ट की सीरीज़ है। People Magazine के मुताबिक, डेमी ने अपनी लाइफ से जुड़े ये भयानक राज इस डॉक्युमेंट्री में बताया है। इस फिल्म में डेमी ने साल 2008 जुलाई की उस रात की घटना के बारे में बताया है, जब उन्हें ऐसा लगा था कि अब वह खत्म हो गई हैं। डेमी ने कहा, 'न केवल मैंने ओवरडोज़ लिया, बल्कि मेरा फायदा भी उठाया गया था।' यहां यह भी बता दें कि डेनी लवाटो की दोस्ती कभी निक जोनस की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं। हालांकि, निक ने प्रियंका चोपड़ा से अपनी शादी में डेमी को इन्वाइट नहीं किया था और इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। जुलाई 2018 में डेमी के क्लोज़ फ्रेंड रहे निक जोनस ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हुए ट्वीट भी किया था। डेमी उस वक्त रीहैब में थीं और प्रियंका चोपड़ा ने भी उनके लिए ट्वीट किया था। डेमी के एक फ्रेंड Sirah Mitchell ने उस ड्रग डीलर के करतूतों के बारे में डॉक्युमेंट्री में बताया और कहा कि उसने डेमी को उस हेरोइन दी गई थी। उन्होंने बताया, 'यह हेरोइन fentanyl से भरा था और बाद में उसने इन्हें मरने के लिए छोड़ दिया। डेमी लवाटो ने बताया, 'मैं नेकेड पड़ी थी, उसने मेरा फायदा उठाकर मुझे मरने के लिए छोड़ दिया था। जब हॉस्पिटल में मेरी आंख खुली तो उन्होंने पूछा कि क्या उसने सहमति से मेरे साथ सेक्स किया था? एक प्लैश मेरे मन में था उसका और मेरे मुंह से निकला- हां।' इसके बाद उन्होंने बताया कि इस ओवरडोज़ के एक महीने बाद उन्हें लगा कि आप उस स्टेट ऑफ माइंड में रहते ही नहीं कि सहमति से फैसला ले सकें। लवाटो ने बताया कि उस रात रेप की वजह से उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दी और इस हादसे ने उन्हें अंदर तक तोड़कर रख दिया था। पीपल मैगज़ीन में बताया गया है कि इस ट्रॉमा को याद कर लवाटो काफी इमोशनल नजर आईं। लवाटो अपने ड्रग और अल्कोहल अडिक्शन के बारे में खुलकर बोलती रही हैं औऱ साल 2017 में भी उन्होंने अपने यूट्यूब ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्री 'सिम्पली कॉम्प्लिकेटेड' में भी इस बारे में काफी कुछ बताया था।

Monday, March 15, 2021

Oscars 2021: 'द व्‍हाइट टाइगर' को मिला नॉमिनेशन, प्रियंका चोपड़ा एक्‍साइटेड, राजकुमार ने कही ये बात March 15, 2021 at 06:47PM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सोमवार को ऑस्‍कर 2021 (Oscars 2021 के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा की। खास बात यह रही कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्‍म 'द व्‍हाइट टाइगर' (The White Tiger) को भी एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले (Best Adapted Screenplay) कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। 'देसी गर्ल' इस बात से बेहद खुश हैं और उन्‍होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट भी किया है। फिल्‍म की को-प्रड्यूसर हैं प्रियंका चोपड़ा'द व्‍हाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा के साथ आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भी हैं। इस फिल्‍म के लिए आदर्श गौरव को बाफ्टा अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। रामिन बहरानी (Ramin Bahrani) के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की प्रियंका चोपड़ा को-प्रड्यूसर भी हैं। ऑस्‍कर नॉमिनेशन मिलने के कुछ घंटों बाद ही प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी और एक्‍साइटमेंट को बयान किया। प्रियंका ने किया ट्वीट- गर्व महसूस कर रही हूं प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, 'हमें अभी अभी ऑस्‍कर के लिए नॉमिनेशन मिला है! रामिन और टीम को बधाई। मैंने खुद इसकी घोषणा की, इस तरह यह और खास हो गया। बहुत-बहुत गर्व महसूस कर रही हूं।' राजकुमार राव ने शेयर कीं BTS फोटोज राजकुमार राव ने भी इंस्‍टाग्राम पर नॉमिनेशन मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्‍होंने 'द व्‍हाइट टाइगर' के सेट से दो बीहाइंड द सीन (BTS) फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'हम ऑस्‍कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं। राम‍िन बहरानी और टीम 'द व्‍हाइट टाइगर' को बधाई।' आदर्श गौरव बोले- सभी को बधाई दूसरी ओर, फिल्‍म के लीड ऐक्‍टर आदर्श गौरव ने भी इंस्‍टाग्राम पर ऑस्‍कर नॉमिनेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आध‍िकारिक तौर पर अब ऑस्‍कर नॉमिनेशन का हिस्‍सा बन गए हैं। राम‍िन बहरानी, आप लीजेंड हैं। पूरी टीम पर बहुत गर्व है। सभी को बधाई।' इन फिल्‍मों से है 'द व्‍हाइट टाइगर' की टक्‍कर'द व्‍हाइट टाइगर' में आदर्श गौरव के परफॉर्मेंस की पहले दिन से खूब तारीफ हो रही है। 'बेस्‍ट एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले कैटिगरी' में 'द व्‍हाइट टाइगर' के अलावा 'फादर' (Father), 'नोमाडलैंड' (Nomadland) और 'वन नाइट इन मियामी' (One Night In Miami) शामिल है। ऑस्‍कर अवॉर्ड्स की घोषणा 25 अप्रैल को होगी यानी भारतीय समयानुसार 26 अप्रैल को। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार सेरेमनी का आयोजन हॉलिवुड के डॉल्‍बी हॉल की बजाय कई स्‍थानों से लाइव स्‍ट्रीमिंग के जरिए किया जाएगा।

Oscars 2021: पाक मूल के रिज अहमद बने लीड ऐक्टर के लिए नॉमिनेट होने वाले पहले मुस्लिम ऐक्टर March 15, 2021 at 07:18AM

इस साल के () के नॉमिनीज की घोषणा हो चुकी है। यह अवॉर्ड इस बार इतिहास बनाने वाले हैं क्योंकि पहली बार ऑस्कर्स में किसी मुस्लिम ऐक्टर लीड ऐक्टर की कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है। () को फिल्म 'साउंड ऑफ मेटल' () के लिए इस साल बेस्ट ऐक्टर इन लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया है। हालांकि इससे पहले भी मुस्लिम ऐक्टर्स को ऑस्कर मिल चुका है मगर लीड ऐक्टर की कैटिगरी में यह इतिहास का पहला नॉमिनेशन है। बता दें कि इससे पहले महर्शला अली पहले मुस्लिम ऐक्टर बने थे जिन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। मगर महर्शला ने यह अवॉर्ड 2017 की फिल्म 'मूनलाइट' में बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के लिए जीता था। जिसके बाद महर्शला अली ने इसी कैटिगरी में फिल्म 'द ग्रीन बुक' के लिए 2019 का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया था। वैसे रिज अहमद इससे पहले साल 2017 में बेस्ट ऐक्टर इन लीडिंग रोल के लिए ऐमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले मुस्लिम और पहले एशियाई मूल के व्यक्ति भी रह चुके हैं। रिज अहमद पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश ऐक्टर हैं और उन्होंने 'रोग वन', 'वेनोम', 'द सिस्टर्स ब्रदर्स', 'नाइटक्रॉलर', 'फोर लॉयंस' और 'मुगल मोगली' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है। इस साल जिस फिल्म 'साउंड ऑफ मेटल' के लिए रिज अहमद को नॉमिनेट किया गया है उसमें उन्होंने रुबेन का किरदार निभाया है जो एक रॉक ऐंड रोल ड्रमर है जो पहले से नशे का आदी है। इस किरदार के लिए रिज अहमद गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, एसएजी अवॉर्ड, स्पिरिट अवॉर्ड और बाफ्टा में भी लीड ऐक्टर की कैटिगरी में नॉमिनेट हो चुके हैं।

एच.ई.आर ने गीत की श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता March 15, 2021 at 06:13AM

लॉस एंजिलिस, 15 मार्च (भाषा) अमेरिकी गायिका एच.ई.आर ने अपने गाने ‘आई कांट ब्रीद’ के लिए ‘सॉन्ग ऑफ दि ईयर’ की श्रेणी में 2021 का ग्रैमी अवॉर्ड जीता है।

एच.ई.आर का असल नाम गैब्रिएला विल्सन है। उन्होंने मिनीपोलिस में पुलिस द्वारा जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद देश भर में फैले ‘ब्लैक लाइव्ज़ मैटर’ प्रदर्शन के बीच पिछले साल जून में ‘ आई कांट ब्रीद’ गाना रिलीज किया था।

गायिका ने ‘सॉन्ग ऑफ दि ईयर’ की श्रेणी में पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। इससे पहले वह दो बार इस श्रेणी में नामित की जा चुकी थी।

पुरस्कार स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से लक्ष्य रहा है कि वह अपने संगीत के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।

ग्रैमी पुरस्कार: बेयोन्से, स्विफ्ट ने रचा इतिहास, महिलाओं की प्रतिभा का रहा जलवा March 15, 2021 at 01:00AM

लॉस एंजिलिस, 15 मार्च (भाषा) ग्रैमी पुरस्कार में इस साल महिलाओं की प्रतिभा का जलवा देखने को मिला । बेयोन्से स्विफ्ट और बिली ने शीर्ष ट्रॉफियों पर कब्जा जमाकर, आमतौर पर पुरूषों की बादशाहत वाले ग्रैमी पुरस्कार में एक नया इतिहास रच दिया।

पॉप स्टार बियोन्से 2021 में चार और ग्रैमी पुरस्कार जीत कर, सबसे अधिक 28 ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम करने वाली महिला कलाकार बन गई हैं। वहीं, अपनी एल्बम ‘फोकलोर’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ एल्बम’ का पुरस्कार अपने नाम कर टेलर स्विफ्ट तीन बार यह शीर्ष पुरस्कार हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं।

गायिका बिली आयलिश और उनके भाई एवं संगीतकार फिनैस ने ‘नो टाइम टू डाई’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण कड़े दिशा-निर्देशों के तहत ‘लॉस एंजिलिस कन्वेंशन सेंटर’ में 63वें ग्रैमी समारोह का आयोजन किया गया।

‘रिकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में बियोन्से नौ श्रेणियों में नामित थीं। उन्हें मेगन थी स्टालियान (रैपर) के साथ ‘सैवेज (रिमिक्स)’ के लिए ‘बेस्ट रैप’ श्रेणी में पुरस्कार मिला। ‘ब्लैक परेड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘आरएंडबी’ प्रस्तुति पुरस्कार, ‘ब्राउन स्किन गर्ल’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ संगीत वीडियो’ और ‘सैवेज’ के लिए भी एक और पुरस्कार मिला।

इन चार पुरस्कार के साथ कुल 28 ग्रैमी पुरस्कार जीत कर बियोन्से ने मशहूर गायिका एलिसन क्राउस का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा एवं ऑपरेटिव कंडक्टर सर जॉर्ज सोल्टी के नाम सबसे अधिक 31 ग्रैमी जीतने का रिकॉर्ड है।

बियोन्से ने कहा, ‘‘ एक कलाकार के तौर पर, मेरा मानना है कि यह मेरा और हम सभी का कर्तव्य है कि हम मौजूदा समय को प्रतिबिंबित करें। इसलिए मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करना चाहती हूं जो मुझे और पूरी दुनिया को प्रेरित करते हैं।’’

बियोन्से के साथ ही ग्रैमी पुरस्कार इस साल गायिका टेलर स्विफ्ट के लिए भी खास रहा। अपने एल्बम ‘फोकलोर’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ एल्बम’ का पुरस्कार अपने नाम कर वह तीन बार यह शीर्ष पुरस्कार हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं।

इससे पहले गायिका ने 2010 में अपने एल्बम ‘फियरलेस’ और 2015 में एल्बम ‘1989’ के लिए भी सर्वश्रेष्ठ एल्बम की श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता था।

स्विफ्ट ने कहा, ‘‘ पृथक-वास के दौरान मुझे लिखने का सबसे अच्छा समय मिला।’’

स्विफ्ट का यह एल्बम ‘फोकलोर’ पिछले साल जुलाई में रिलीज हुआ था।

गायिका बिली आयलिश और उनके भाई एवं संगीतकार फिनैस ने ‘नो टाइम टू डाई’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है।

यह जैम्स बॉन्ड सीरिज की आने वाली 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का ‘थीम सॉन्ग’ है। फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी रिलीज की तारीख बदलकर आठ अक्टूबर 2021 कर दी गई है। गीत ‘नो टाइम टू डाई’ पिछले साल 13 फरवरी को जारी किया गया था।

ग्रैमी में पहली बार किसी फिल्म की रिलीज से पहले उसके गीत को पुरस्कार दिया गया है। इससे पहले गीत को नामांकन की सूची से बाहर कर दिया गया था, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण फिल्म की रिलीज पर पड़े असर को देखते हुए ‘ग्रैमी साउंड ट्रैक’ समिति ने नियमों में बदलाव कर इसे एक बार फिर सूची में शामिल कर लिया।

बिली आयलिश के इस गीत को ‘विजुअल मीडिया’ के लिए बनाए गए गीत की श्रेणी में पुरस्कार मिला है।

वहीं, रैपर मेगन थी स्टालियान कों सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार की श्रेणी में ग्रैमी मिला।

इस मौके पर भावुक हो उठी मेगन ने अपनी दिवंगत मां का शुक्रिया अदा किया।

मेगन की मां का निधन 2019 में ‘ब्रेन ट्यूमर’ से हो गया था।

वहीं, दो भारतीय कलाकार, मशहूर सितारवादक अनुष्का शंकर और मुम्बई में जन्मी गायिका प्रिया दर्शिनी को भी ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामंकित किया गया था, लेकिन वह जीत दर्ज नहीं कर पाईं।

इस बीच, भारतीय-कनाडाई यूट्यूबर एवं ‘लेट नाइट टॉक शो’ की मेजबान लिली सिंह ने भारत सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति समर्थन दिखाने वाला मास्क पहनकर ग्रैमी पुरस्कार 2021 के रेड कॉर्पेट समारोह में शिरकत की।

सिंह जो मास्क पहनकर समारोह में आईं, उस पर ‘आई स्टैंड विद फार्मर्स’ (मैं किसानों के साथ खड़ी हूं) लिखा था।

उन्होंने लिखा कि रेड कॉर्पेट को मीडिया में काफी अच्छी कवरेज मिलती है, इसलिए यह किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने का उपयुक्त अवसर था।

सिंह (32) ने तस्वीर का शीर्षक लिखा, ‘‘मैं जानती हूं कि रेड कार्पेट/पुरस्कार समारोह की तस्वीरों को सबसे अधिक प्रसारित किया जाता है, इसलिए मैं मीडिया के लिए यह तस्वीर साझा कर रही हूं। इसे बेझिझक प्रसारित करें।’’

समारोह में बीटीएस, हैरी स्टाइल्स, क्रिस मार्टिन, लीपा, आयलिश प्यूर्टो रिकान रैपर बैड बनी, साइकेडेलिक सोल बैंड ब्लैक पुमास, गायिका ब्रांडी कार्लाइल, रैपर डाबबी, डोजा कैट, मिक्की गयटन, हैम, हॉवर्ड और लैंबर्ट ने प्रस्तुति दी।

Grammy की रेड कार्पेट तक पहुंचा किसान आंदोलन, लिली सिंह ने क‍िसानों के सपोर्ट में लगाया मास्‍क March 14, 2021 at 10:48PM

पिछले काफी समय से भारत में किसान केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन () कर रहे हैं। अब इस आंदोलन को इंटरनैशनल लेवल पर सपोर्ट मिलने लगा है। कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज के सपोर्ट के बाद अब ग्रैमी अवॉर्ड (The ) तक की आवाज पहुंच गई है। दरअसल ग्रैमी अवॉर्ड सेरिमनी ने में कनैडियन यूट्यूबर () पर जो मास्क पहने कर आई थीं उस पर किसान आंदोलन के समर्थन में लाइन लिखी हुई थी। लिली सिंह ने अपना यह फोटो सोशल मीडिया शेयर किया जिसके बाद यह वायरल हो गया। लिली सिंह के मास्क पर 'I stand with farmers' लिखा हुआ था। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे पता है कि रेड कार्पेट/अवॉर्ड शो की तस्वीरों को हमेशा सबसे ज्यादा कवरेज मिलती है, इसलिए ये लीजिए मीडिया। इसे दिखाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।' बता दें कि लिली सिंह भारतीय मूल की हैं और उनके पैरंट्स पंजाब में पैदा हुए थे। लिली सिंह को इंस्टाग्राम पर 90 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जबकि उनके यूट्यूब चैनल को 1 करोड़ 40 लाख लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है। इससे पहले दिसंबर में भी लिली ने टिकटॉक पर अपनी एक क्लिप शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स से भारत के किसानों के आंदोलन का सपोर्ट करने की अपील की थी। लिली सिंह से पहले पॉप स्टार रिहाना, ऐक्ट्रेस और इंफ्लुएसर अमांडा सर्नी, ग्रेटा थनबर्ग, WWE रेस्लर सुनील सिंह जैसे बहुत से इंटरनैशनल सिलेब्रिटी भारत के किसान आंदोलन का सपोर्ट कर चुके हैं। भारत में राजधानी दिल्ली के बॉडर्स पर किसान पिछले 100 से ज्यादा दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं।

Sunday, March 14, 2021

Grammy Awards 2021 Winners: टेलर स्‍व‍िफ्ट से लेकर बियोंसे तक, ग्रैमी अवॉर्ड 2021 जीतने वाले व‍िनर्स की पूरी लिस्‍ट March 14, 2021 at 07:51PM

म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ग्रैमी अवॉर्ड्स () का आयोजिन धूमधाम से हुआ। साउथ अफ्रीकन कॉमिडियन Trevor Noah ने शो को होस्ट किया। Covid-19 की वजह से इस मौके पर कोई लाइव ऑडियंस नहीं थी, लेकिन रेड कार्पेट पर सितारों की चमक जरा भी फीकी नहीं रही। इस अवॉर्ड सेरिमनी के आयोजन के दौरान नॉमिनिज़ सोशल डिस्टेंस को फॉलो करते हुए एक-दूसरे से दूरी बनाकर टेबल पर बैठे नजर आए। इस अवॉर्ड शो में साल के बेस्ट परफॉर्मेंस को सराहा गया और उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट पॉप सोलो के लिए Harry Styles से लेकर Megan Thee Stallion के ‘Savage’ जिसमें बियॉन्से नजर आई हैं ने बेस्ट रैप परफॉर्मेंस का खिताब जीता। आइए, एक नजर पूरी लिस्ट पर डालें। Record of the Year: Billie Eilish, “Everything I Wanted” Album of the Year: Taylor Swift, Folklore Best R&B Performance: Beyoncé, “Black Parade” Best Pop Vocal Album: Dua Lipa, Future Nostalgia Best Rap Song: Megan Thee Stallion featuring Beyoncé, “Savage” Song of the Year: H.E.R., “I Can’t Breathe” Best Latin Pop or Urban Album: Bad Bunny, YHLQMDLG Best Melodic Rap Performance: Anderson .Paak, “Lockdown” Best Pop Solo Performance: Harry Styles, “Watermelon Sugar” Best Country Album: Miranda Lambert, Wildcard Best New Artist: Megan Thee Stallion Producer of the Year, Non-Classical: Andrew Watt Best Country Song: The Highwomen, “Crowded Table” Best Country Duo/Group Performance: Dan + Shay & Justin Bieber, “10,000 Hours” Best Country Solo Performance: Vince Gill, When My Amy Prays Best Rock Album: The Strokes, The New Abnormal Best Rock Song: Brittany Howard, “Stay High” Best Metal Performance: Body Count, “Bum-Rush” Best Rock Performance: Fiona Apple, “Shameika” Best Rap Album: Nas, King’s Disease Best Rap Performance: Megan Thee Stallion featuring Beyoncé, “Savage” Best Traditional Pop Vocal Album: James Taylor, American Standard Best Pop Duo/Group Performance: Lady Gaga with Ariana Grande, “Rain on Me” Best R&B Album: John Legend, Bigger Love Best Progressive R&B Album: Thundercat, It Is What It Is Best R&B Song: Robert Glasper featuring H.E.R. & Meshell Ndegeocello, “Better Than I Imagined” Best Traditional R&B Performance: Ledisi, “Anything for You” Best Latin Jazz Album: Arturo O’Farrill & The Afro Latin Jazz Orchestra, Four Questions Best Large Jazz Ensemble Album: Maria Schneider Orchestra, Data Lords Best Jazz Instrumental Album: Chick Corea, Christian McBride and Brian Blade, Trilogy 2 Best Jazz Vocal Album: Kurt Elling Featuring Danilo Pérez, Secrets Are the Best Stories Best improvised Jazz Solo: Chick Corea’s “All Blues” Best Alternative Music Album: Fiona Apple, Fetch the Bolt Cutters Best Musical Theatre Album: Original Broadway Cast, Jagged Little Pill Best Comedy Album Winner: Tiffany Haddish, Black Mitzvah Best Spoken Word Album (Includes Poetry, Audio Books and Storytelling): Rachel Maddow, Blowout: Corrupted Democracy, Rogue State Russia, And The Richest, Most Destructive Industry On Earth Best Children’s Music Album: Joanie Leeds, All the Ladies Best Global Music Album: Burna Boy, Twice as Tall Best Reggae Album: Toots and the Maytals, Got to Be Tough Best Regional Roots Music Album: New Orleans Nightcrawlers, Atmosphere Best Folk Album: Gillian Welch and David Rawlings, All the Good Times Best Contemporary Blues Album: Fantastic Negrito, Have You Lost Your Mind Yet? Best Traditional Blues Album: Bobby Rush, Rawer Than Raw Best Bluegrass Album: Billy Strings, Home Best Americana Album: Sarah Jarosz, World on the Ground Best American Roots Song: John Prine, “I Remember Everything” Best American Roots Performance: John Prine, I Remember Everything Best Song Written for Visual Media: Billie Eilish, “No Time to Die” (From No Time to Die) Best Score Soundtrack for Visual Media: Hildur Guðnadóttir, Joker Best Compilation Soundtrack for Visual Media: Various Artists, Jojo Rabbit Best Contemporary Classical Composition: Giancarlo Guerrero & Nashville Symphony, Rouse: Symphony No. 5 Best Classical Compendium: Michael Tilson Thomas, Thomas, M.T.: From The Diary Of Anne Frank & Meditations On Rilke Best Classical Solo Vocal Album: Sarah Brailey & Dashon Burton, Smyth: The Prison Best Classical Instrumental Solo: Richard O’Neill, Theofanidis: Concerto For Viola And Chamber Orchestra Best Chamber Music/Small Ensemble Performance: Pacifica Quartet, Contemporary Voices Best Choral Performance: JoAnn Falletta, James K. Bass & Adam Luebke, Danielpour: The Passion Of Yeshua Best Opera Recording: David Robertson, Eric Owens & Angel Blue, Gershwin: Porgy And Bess Best Orchestral Performance: Gustavo Dudamel, Ives: Complete Symphonies Best Tropical Latin Album: Grupo Niche, 40 Best Regional Mexican Album (Including Tejano): Natalia Lafourcade, Un Canto Por México, Vol. 1 Best Latin Rock or Alternative Album: Fito Paez, La Conquista Del Espacio Producer of the Year, Classical: David Frost Best Engineered Album, Classical: Riccardo Muti & Chicago Symphony Orchestra, Shostakovich: Symphony No. 13, ‘Babi Yar’ Best Remixed Recording: SAINt JHN, “Roses” (Imanbek Remix) Best Engineered Album, Non-Classical: Beck, Hyperspace Best Historical Album: Mister Rogers, It’s Such A Good Feeling: The Best Of Mister Rogers Best Album Notes: The Replacements, Dead Man’s Pop Best Boxed or Special Limited Edition Package: Wilco, Ode to Joy Best Recording Package: Vols. 11 & 12 Desert Sessions Best Roots Gospel Album: Fisk Jubilee Singers, Celebrating Fisk! (The 150th Anniversary) Best Gospel Album: PJ Morton, Gospel According To PJ Best Contemporary Christian Music Album: Kanye West, Jesus Is King Best Contemporary Christian Music Performance/Song: Zach Williams & Dolly Parton, “There Was Jesus” Best Gospel Performance/Song: Jonathan McReynolds & Mali Music, “Movin’ On” Best New Age Album: Jim “Kimo” West, More Guitar Stories Best Music Film: Linda Ronstadt: The Sound of My Voice Best Music Video: Beyoncé with Blue Ivy, and WizKiD, “Brown Skin Girl” Best Arrangement, Instrumental and Vocals: Jacob Collier with Rapsody, “He Won’t Hold You” Best Arrangement, Instrumental or A Cappella: John Beasley, “Donna Lee” Best Instrumental Composition: Maria Schneider, Sputnik Best Contemporary Instrumental Album: Snarky Puppy, Live at the Royal Albert Hall Best Dance/Electronic Album: Kaytranada, Bubba Best Dance Recording: Kaytranada, “10%”

Grammy Awards 2021: बियोंसे और टेलर स्‍विफ्ट ने रचा इतिहास, टूटे कई रेकॉर्ड्स March 14, 2021 at 06:39PM

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 (Grammy Awards 2021) की घोषणा हो गई हैं। पॉप सिंगर बियोंसे (Beyoncé) और टेलर स्‍व‍िफ्ट (Taylor Swift) ने अवॉर्ड शो में इतिहास रच दिया है। दोनों फीमेल सिंगर्स ने पुराने रेकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 31 साल की टेलर स्‍वि‍फ्ट जहां पहली ऐसी महिला सिंगर बन गई हैं, जिन्‍हें तीन बार बेस्‍ट एल्‍बम का अवॉर्ड मिला है। जबकि बियोंसे ने साबित किया है कि उनके जैसा कोई नहीं है। 39 साल की बियोंसे ने 28वां ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इस तरह वह सबसे ज्‍यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालीं सिंगर बन गई हैं। टेलर स्‍व‍िफ्ट के 'folklore' को बेस्‍ट एल्‍बम का अवॉर्डटेलर स्‍व‍िफ्ट के एल्‍बम 'folklore' को ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में बेस्‍ट एल्‍बम का अवॉर्ड मिला है। सिंगर ने इसके लिए अपने सभी फैन्‍स का शुक्रिया अदा किया है। इससे पहले टेलर स्‍व‍िफ्ट के 'Fearless' और '1989' को भी बेस्‍ट एल्‍बम का ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुका है। बियोंसे ने तोड़ा एलिसन क्राउस का रेकॉर्डदूसरी ओर, बियोंसे ने एलिसन क्राउस (Alison Krauss) के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। अपना 28वां ग्रैमी अवॉर्ड जीतते ही बियोंसे सबसे ज्‍यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालीं महिला सिंगर बन गई हैं। बेयोंसे ने रविवार को अपना 28वां ग्रैमी जीता, जिसमें 'ब्लैक परेड' (Black Parade) के लिए बेस्‍ट आर एंड बी परफॉर्मेंस, 'ब्राउन स्किन गर्ल' (Brown Skin Girl) के लिए बेस्‍ट म्‍यूजिक वीडियो और 'सैवेज' (Savage) के लिए बेस्‍ट रैप परफॉर्मेंस शामिल है। इसमें बियोंसे साथ मेगन थी स्टालियन भी शामिल हैं। बियोंसे बोलीं- मैंने आर्टिस्‍ट के तौर पर अपना काम कियाइस खास मौके पर अवॉर्ड लेते हुए अपनी स्‍पीच में बियोंसे ने कहा, 'एक कलाकार के तौर पर मुझे लगता है कि यह मेरा काम है और सभी का यह काम है कि हम मौजदूा समय और हालात के हिसाब से गाने बनाएं। हम सभी एक मुश्‍क‍िल दौर से गुजर रहे हैं।' मेगन स्‍टेलियन ने भी बनाया रेकॉर्डबियोंसे और टेलर स्‍व‍िफ्ट के अलावा मेगन थी स्‍टेलियन (Megan Thee Stallion) ने भी रेकॉर्ड बनाया है। उन्‍हें तीन अवॉर्ड्स मिले हैं और इसलिए तरह वह पहली महिला रैपर भी बन गई हैं, जिन्‍हें बेस्‍ट रैप सॉन्‍ग का अवॉर्ड मिला है। बियोंसे को मिले थे सबसे ज्‍यादा नॉमिनेशनइस बार ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में बियोंसे को सबसे ज्‍यादा 9 नॉमिनेशंस मिले थे। सेरेमनी में बियोंसे ने तो परफॉर्म नहीं किया, लेकिन टेलर स्‍व‍िफ्ट 'Cardigan' और 'August' के साथ ही 'Willow' गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी।

Saturday, March 13, 2021

अवॉर्ड सेरेमनी में ऐक्‍ट्रेस कोरिन मासेरियो ने स्‍टेज पर उतारे कपड़े, सरकार के ख‍िलाफ की नारेबाजी March 13, 2021 at 05:50AM

फ्रेंच ऑस्‍कर सेरेमनी (César Awards) में शुक्रवार को उस वक्‍त अफरा-तफरी मच गई जब ऐक्‍ट्रेस कोरिन मासेरियो (Corinne Masiero) ने विरोध करते हुए अपने कपड़े उतार दिए। 57 साल की ऐक्‍ट्रेस जब स्‍टेज पर पहुंची तो उन्‍होंने गधे की तरह दिखने वाला कॉस्‍ट्यूम पहना हुआ था, जिस पर खून के धब्‍बे थे। लेक‍िन इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, उन्‍होंने विरोध प्रदर्शन में स्‍टेज पर ही अपने कपड़े उतार दिए और नेकेड (Naked Protest) हो गईं। फ्रांस में तीन महीने से बंद हैं सिनेमाघरफ्रांस में बीते तीन महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। फ्रेंच ऐक्‍ट्रेस कोरिन का कहना है कि सरकार को कोरोनो वायरस महामारी के इस दौर में संस्‍कृति और कला से जुड़े लोगों को सपोर्ट करना चाहिए। स्‍टेज पर अवॉर्ड देने आई थीं कोरिन मासेरियोकोरिन मासेरियो को स्‍टेज पर बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम अवॉर्ड प्रजेंट करने के लिए आमंत्र‍ित किया गया था। लेकिन उन्‍होंने स्‍टेज पर सबके सामने कपड़े उतारकर सभी को चौंका दिया। वह स्‍टेज पर नेकेड खड़ी थीं। जबकि उन्‍होंने अपने शरीर पर मेसेज भी लिखा था। उनके शरीर पर लिखा था- नो कल्‍चर, नो फ्यूचर। यानी कल्‍चर नहीं, तो भविष्‍य नहीं। प्रधानमंत्री जीन कैस्‍टेक्‍स के ख‍िलाफ नारेबाजीइसके साथ ही कोरिन ने फ्रांसीसी पीएम जीन कैस्टेक्स से अपील करते हुए अपनी पीठ पर भी एक मेसेज लिखा था। उनकी पीठ पर फ्रेंच भाषा में लिखा था, 'हमें हमारा कल्‍चर वापस दें, जीन।' जिसका वैकल्पिक अर्थ यह है कि 'हमें हमारे पैसे कमाने का जरिया वापस दे दो।' दूसरे कलाकारों ने भी किया प्रदर्शनकोरिन मासेरियो के साथ ही सेरेमनी में मौजूद दूसरे कलाकारों और डायरेक्‍टर्स ने भी यह मांग की। स्‍क्रीनप्‍ले अवॉर्ड पाने वाले स्‍टीफन डेमोस्‍ट‍ियर ने अपने भाषण में कहा, 'हमारे बच्‍चे जारा में कपड़े खरीदने जा सकते हैं, लेकिन सिनेमाघर नहीं जा सकते... यह समझ से परे है।' इस फ्रेंच फिल्‍म ने जीते सबसे ज्‍यादा अवॉर्डबहरहाल, इस सेरेमनी में अल्‍बर्ट डुपोंटेल की डार्क कॉमेडी फिल्‍म 'Adieu Les Cons (Goodbye Morons)' को बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड मिला है। यह फिल्‍म एक बीमार महिला की कहानी है, जो अपने बच्‍चे को ढूंढ़ रही है। इस फिल्‍म ने सेरेमनी में 7 अवॉर्ड जीते हैं, जिसमें बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड भी शामिल है। दिसंबर में पेरिस में हुआ था विरोध प्रदर्शनबता दें कि इससे पहले बीते साल दिसंबर महीने में सैकड़ों की संख्‍या में ऐक्‍टर्स, डायरेक्‍टर्स, म्‍यूजिश‍ियंस, फिल्‍म के टेक्‍न‍िश‍ियंस और क्रिटिक्‍स ने भी पेरिस में सिनेमा और कला को बचाने के लिए अवाज उठाई थी। फ्रांस की सरकार ने महामारी को देखते हुए देश में सभी थ‍िएटर, सिनेमाघरों पर अभी भी पाबंदी लगाई हुई है।

Friday, March 12, 2021

जेनिफर लोपेज ने बेसबाल खिलाडी रोड्रिग्यूज से सगाई तोड़ी March 12, 2021 at 08:50PM

लास एंजिलिस, 13 मार्च (भाषा) अभिनेत्री और गायिका जेनिफर लोपेज और बेसबाल स्टार अलेक्स रोड्रिग्यूज ने दो साल साथ रहने के बाद कथित तौर पर सगाई तोड़ दी है।

उनके अलग होने की खबर सबसे पहले ‘पेज सिक्स’ ने दी और खुलासा किया कि दोनों अब साथ नहीं रह रहे हैं।

रोड्रिग्यूज के एक नजदीकी सूत्र ने कहा, “वह अभी मियामी में हैं और बेसबाल सीजन की तैयारी कर रहे हैं और (लोपेज) डोमिनिकन रिपब्लिक में अपनी फिल्म पर काम कर रही हैं।”

लोपेज और रोड्रिग्यूज को कोविड-19 के कारण दो बार अपनी शादी स्थगित करनी पड़ी थी। इन दोनों ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद मार्च 2019 में सगाई की थी।

Wednesday, March 10, 2021

प्रियंका चोपड़ा बनेंगी ऑस्कर की शान, निक जोनस के साथ करेंगी अकैडमी अवॉर्ड नॉमिनेशंस की घोषणा March 10, 2021 at 04:44PM

प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के इवेंट की शान बनने जा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra Jonas) एक बार फिर से ऑस्कर (Oscar nominations) यानी अकैडमी अवॉर्ड नॉमिनेशंस ( ) के लिए अनाउंसमेंट करती दिखेंगी। इस बार इस शानदार मौके पर प्रियंका चोपड़ा के साथ होंगे उनके हसबैंड निक जोनस। प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर कर यह बात अपने फैन्स से भी बताई है। बता दें कि सोमवार को दो हिस्सों में ऑस्कर नॉमिनेशंस (Oscar nominations) का लाइव प्रजेंटेशन होगा, जिसमें 23 अगल-अलग कैटिगरी में नॉमिनेशंस होंगे। नॉमिनेशंस का प्रसारण Oscars.com, Oscars.org और अकैडमी के डिजिटल प्लैटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर ग्लोबल लाइव स्ट्रीम के जरिए होगा। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि वह निक के साथ इस बार अकैडमी अवॉर्ड नॉमिनेशंस की घोषणा करने जा रही हैं। हालांकि, इस वीडियो के साथ प्रियंका ने फनी कैप्शन लिखा है और अकैडमी को टैग कर पूछा है कि कोई चांस है कि मैं ऑस्कर नॉमिनेशंस के अनाउंसमेंट अकेले करूं? हालांकि, अगली ही लाइन में प्रियंका ने लिखा है - मजाक कर रही हूं। इसके बाद प्रियंका ने डीटेल शेयर करते हुए कहा है, 'ऑस्कर नॉमिनेशंस सोमवार को है और इसे लेकर हम काफी उत्साहित हैं। मार्चा 15th को सुबह 5:19AM PDT, youtube.com/Oscars पर लाइव देखिए।' उम्मीद की जा रही है कि Chloe Zhao की 'Nomadland', Aaron Sorkin की 'The Trial of the Chicago 7' and Emerald Fennell की 'Promising Young Woman' को ऑस्कर में कई नॉमिनेशंस मिल सकते हैं। याद दिला दें कि साल 2018 में भी प्रियंका को ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशंस के अनाउंसमेंट करने का मौका मिल चुका है। इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा जानी-मानी मशहूर हॉलिवुड हस्तियों रोजेरियो डॉसन, रिबेल विलसन औ मिशेल राड्रिग के साथ मंच पर नजर आई थीं।

Monday, March 8, 2021

जैक सिंडर की 'Justice League' गलती से हुई LEAK, 'टॉम ऐंड जेरी' फैन्स की हो गई बल्ले-बल्ले March 08, 2021 at 09:25PM

जैक सिंडर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जस्टिस लीग' रिलीज़ होने से एक वीक पहले लीक हो गई है। दरअसल 'टॉम ऐंड जेरी' किड्स फिल्म देखने की कोशिश कर रहे लोगों को ट्रीट में अचानक 'जस्टिस लीग' की झलकियां नजर आईं। बता दें कि Snyder Cut 18 मार्च को ऑफिशल रिलीज़ होनेवाली है, लेकिन यह सोमवार को ही स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर नजर आ गई। दरअसल लोग ‘Tom and Jerry’ किड्स मूवी को देखने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें ‘Justice League'का आर. वर्जन देखने को मिल गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खामी सबसे पहले उस वक्त सामने आई जब डॉग बास नामक एक शख्स ने ट्विटर पर इसका जिक्र किया। उन्होंने हैरानी जताई कि उन्होंने एक घंटे तक इस फिल्म का लाइव ऐक्शन वर्जन देखा, जिसके बाद उसे उस साइट से हटा लिया गया। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि यह गड़बड़ दुनिया भर में हुई है या फिर किसी खास जगह पर। स्ट्रीमिंग सर्विस ने इस गड़बड़ी को कन्फर्म भी किया और स्टेटमेंट जारी कर इस गड़बड़ी के सामने आने के कुछ ही मिनट में हटा लेने की बात कही। हालांकि इतनी देर में ट्विटर इस फिल्म को लेकर काफी मीम्स वायरल हो गए।

Thursday, March 4, 2021

किराये पर मिल रहा है लेडी गागा का घर, महीने का रेंट जान होश फाख्‍ता हो जाएंगे March 04, 2021 at 09:07PM

सिलेब्रिटीज के आलीशान घर देखकर हम सभी आंहे भरते हैं। लेकिन कैसा हो यदि किसी सिलेब्रिटी के घर में किराये पर रहने का मौका मिले, वो भी लेडी गागा के। जी हां, मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा का न्‍यूयॉर्क वाला पुराना घर किराये पर मिल रहा है। वैसे, इसे किराये पर लेने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी, वो भी तगड़े वाली। वन बेडरूम फ्लैट के लिए हर महीने चुकाने होंगे 1.45 लाखन्‍यूयॉर्क सिटी में लेडी गागा कभी लोअर ईस्‍ट साइड में वन बेडरूम-वन बाथरूम फ्लैट में रहती थीं। इस फ्लैट को किरायेदार की तलाश है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि इस वन बेडरूम फ्लैट का किराया कितना है? इस घर में रहने के लिए आपको 2000 डॉलर हर महीने चुकाने होंगे। यानी आज के रेट से 1,45,513 रुपये हर महीने। इसके अलावा यदि आप 13 महीनों की लीज पर इसे लेते हैं तो दो महीने किराये में छूट मिलेगी। इसी घर में गागा ने बनाया था 'द फेम' एल्‍बमलेडी गागा का यह पुराना घर न्‍यूयॉर्क सिटी में 176 स्‍टैंटन स्‍ट्रीट पर है। गागा यहां तीन साल रही हैं। लेडी गागा ने अपने सुपरहिट एल्‍बम 'द फेम' का ताना बाना यही पर बुना था। लिस्‍ट‍िंग के मुताबिक, यह अपार्टमेंट युद्ध से पहले का बना हुआ है। इसकी सीलिंग 10 फुट की ऊंचाई पर है। इस अपार्टमेंट में कई सारी ख‍िड़कियां हैं। फिलहाल इन घरों की मालकिन हैं गागाजानकारी के लिए बता दें कि लेडी गागा इस वक्‍त कई घरों की मालकिन हैं। कैलिफोर्निया के हॉलिवुड हिल्‍स में उनका एक घर है। ऑस्‍कर अवॉर्ड पा चुकीं गागा के हॉलिवुड हिल्‍स वाले घर की कीमत 5.25 मिलियन डॉलर यानी 38 करोड़ 21 लाख 8 हजार 387 रुपये है। इसके अलावा मलिबु बीच के पास भी उनका एक 22.5 मिलियन डॉलर का घर है। चोरी हो गए थे लेडी गागा के दो कुत्तेलेडी गागा इस वक्‍त इटली में हैं। वह वहां अपनी नई फिल्‍म की तैयारी कर रही हैं। बीते दिनों लेडी गागा अपने दो कुत्तों की चोरी के कारण चर्चा में रहीं। कुछ बदमाश, लेडी गागा के डॉग वॉकर रेयान फिशर को गोली मारकर उनके दो बुलडॉग लेकर फरार हो गए थे। हालांकि, बाद में लेडी गागा के कुत्तों को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला।

Monday, March 1, 2021

'वंडर वुमन' फिर से बनने वाली हैं मां, गैल गदोत ने यूं शेयर की अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी March 01, 2021 at 08:37PM

'वंडर वुमन' गैल गदोत एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं। ऐक्ट्रेस ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी के बारे में सोशल मीडिया पर बताया है। इस खुशखबरी को देते हुए ऐक्ट्रेस ने अपनी फैमिली की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। गैल गदौत ने अपनी फैमिली की यह तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, 'हम एक बार से तैयार है।' इस तस्वीर में अपना छोटा सा बेबी बम्प दिखाती नजर आ रही हैं गैल गदोत और उनके पास हसबैंड जैरॉन वर्सैनो बैठे दिख रही हैं। ऐक्ट्रेस के दोनों ओर उनकी बेटियां अलमा और माया नजर आ रही हैं। सबने ऐक्ट्रेस के बेबी बम्प पर हाथ रखा है। गैल गदोत के मां बनने की खुशखबरी सुनते ही फैन्स उनके पोस्ट पर लगातार बधाइयां दे रहे हैं। गैल गदोत ने गोल्डन ग्लैब अवॉर्ड्स में स्टनिंग अपीयरेंस के बाद यह खुशखबरी फैन्स को सुनाई है। गैल गदोत इस अवॉर्ड्स नाइट में प्रजेंटर के तौर पर नजर आईं। जेरॉन डॉटिंग हसबैंड का रोल निभा रहे हैं और उन्होंने अपनी वाइफ की तस्वीरें शेयर कीं जो गोल्डन ग्लोब स्टेज की हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- माय वन एंड ओनली।'