प्रियंका चोपड़ा () इस वक्त हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'द मेट्रिक्स रेसरेक्शन्स' () को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म में सती का रोल प्ले कर रही हैं। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने 'द मेट्रिक्स 4' की स्क्रिप्ट को तिजोरी में छुपाकर रख दिया था। प्रियंका ने यह भी बताया कि वह स्क्रिप्ट को कंबल के अंदर टॉर्च जलाकर पढ़ती थीं। प्रियंका हाल ही टॉक शो ' Late Night with Seth Meyers' में पहुंची थीं। शो में उन्होंने 'मेट्रिक्स 4' की डायरेक्टर Lana Wachowski संग पहली मुलाकात के बारे में बताया। इसी दौरान उन्होंने रिवील किया कि उन्होंने तिजोरी फिल्म की स्क्रिप्ट छुपाकर रखी थी। प्रियंका ने कहा, 'जब लाना ने मुझे 'मेट्रिक्स 4' की स्क्रिप्ट दी, जिस पर मेरा नाम प्रिंटेड था तो उन्होंने कहा था, 'वेलकम टू द मेट्रिक्स।' मैंने वह स्क्रिप्ट ले ली और तहखाने में छुपाकर रख दी। मैं उसे कंबल के अंदर टॉर्च जलाकर पढ़ती थी और देखती रहती थी कि कहीं मुझे कोई देख तो नहीं रहा।' 'द मेट्रिक्स 4' 22 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म में कियानू रीव्स (Keanu Reeves) और Carrie-Annie Moss जैसे स्टार्स हैं। इस फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी।