Friday, June 11, 2021

फिल्मों में मुस्लिमों को गलत तरह से दिखाए जाने से नाराज हैं रिज अहमद, बोले- अब इसे बदलना होगा June 11, 2021 at 06:58PM

'ऑस्कर नॉमिनी' और 'प्राइम टाइम एमी अवार्ड' के विनर रिज अहमद () फिल्मों में मुसलमानों को गलत तरह से दिखाए जाने को लेकर काफी नाराज है। ऐक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'अब इसे बदलना होगा।' ऐक्टर ने हाल ही में एक फंड लॉन्च किया है। यह फंड उन्होंने 'यूएससी एनेनबर्ग इंक्लूजन इनिशिएटिव' के साथ साझेदारी करके खोला है। इसका नाम है 'फोर्ड फाउंडेशन।' इस फाउंडेशन के अंतर्गत मिसिंग एंड मालिगन मुस्लिमों की सहायता का कार्य किया जाएगा। रिज अहमद ने कहा, 'यूएससी एनेनबर्ग के रिसर्च के मुताबिक मुस्लमानों का मीडिया में प्रतिनिधित्व काफी कम है।' 2017-2019 की टॉप-ग्रॉसिंग फिल्मों में 10% से कम में भी स्क्रीन पर मुस्लिम कैरेक्टर थे, जिनमें से 2% से कम कैरेक्टर बोलने की भूमिका में थी। 38 साल के अंग्रेजी-पाकिस्तानी ऐक्टर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अक्सर मैंने फिल्मों में मुसलमान का नेगेटिव कैरेक्टर और अस्तित्वहीन ही देखा है। हमारी इंडस्ट्री में कुछ बदलाव की जरूरत है। रिज अहमद पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश ऐक्टर हैं। यह पहले ऐसे मुस्लिम ऐक्टर हैं जिन्हें ऑस्कर मिल चुका है मगर लीड ऐक्टर की कैटिगरी में यह इतिहास का पहला नॉमिनेशन है। रिज अहमद इससे पहले साल 2017 में बेस्ट ऐक्टर इन लीडिंग रोल के लिए ऐमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले मुस्लिम और पहले एशियाई मूल के व्यक्ति भी रह चुके हैं। रिज अहमद पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश ऐक्टर हैं और उन्होंने 'रोग वन', 'वेनोम', 'द सिस्टर्स ब्रदर्स', 'नाइटक्रॉलर', 'फोर लॉयंस' और 'मुगल मोगली' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है।

​एंजेलिना जोली ने भारत में कोरोना की सिचुएशन को बताया दिल दुखाने वाला, कहा- हम साथ हैं​ June 11, 2021 at 01:58AM

हॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने कोरोना वायरस महामारी के बीच हाल ही में भारत के फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कुछ बातें कही हैं। उन्‍होंने मौजूदा हालात को 'दिल दुखाने वाला' बताते हुए कहा कि वह दुख के इस समय में देश के साथ खड़ी हैं। अपनी आने वाली फिल्‍म 'Those Who Wish Me Dead', जिसमें ऐक्‍ट्रेस फायरफाइटर का रोल प्‍ले कर रही हैं, के प्रमोशन के दौरान एंजेलिना से भारत के लिए मेसेज शेयर करने को कहा गया। इस पर ऐक्‍ट्रेस ने कहा कि सभी मुश्‍किल हालात से गुजर रहे हैं और भारत में जिस तरह लोग जूझ रहे हैं, उस दुख को जाहिर करने के लिए शब्‍द नहीं हैं। सुधार होने के लिए कर रहे प्रार्थना एंजेलिना ने आगे कहा कि उन्‍हें लगता है कि सिचुएशन दिल तोड़ने वाली है और सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि इसमें सुधार हो जाए। उन्‍होंने कहा कि वह उन परिवारों के साथ हैं जिन्‍होंने अपने घर के सदस्‍यों को खोया है और इस मुश्किल समय में जूझ रहे हैं। फ्रंटलाइन वर्कर्स की प्रशंसक हैं एंजेलिना एंजेलिना कहती हैं कि वह सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की प्रशंसक हैं जो सर्विस कर रहे हैं और दूसरों के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं। इससे ज्‍यादा नोबल प्रफेशन दूसरा नहीं है। यह खूबसूरत चीज है। अब मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स से डेब्‍यू करेंगी एंजेलिना वर्क फ्रंट की बात करें तो एंजेलिना मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स से अपना डेब्‍यू करने जा रही हैं। वह इसकी 'Eternals’ में Immortal Thena के रूप में दिखेंगे। फिल्‍म में रिचर्ड मेडन, सलमा हायक, किट हेरिंग्‍टन जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्‍म यूएस में 4 नवंबर 2021 को रिलीज होगी। फिल्‍म का डायरेक्‍शन ऑस्‍कर विनर Chloé Zhao ने किया है।