Wednesday, December 29, 2021

आर्नोल्ड श्वार्जेनेगर बने थे घर की मेड के बच्चे के पिता, 10 साल बाद वाइफ मारिया श्राइवर से हुआ तलाक December 29, 2021 at 01:08AM

शायद यह के इतिहास का सबसे लंबे समय में हुआ तलाक हो। और उनकी वाइफ रहीं का लगभग साढ़े 10 साल बाद तलाक हो गया है। अब एक बार फिर ये दोनों सिंगल हैं। दोनों का मंगलवार सुबह लॉस ऐंजिलिस की सुपीरियर कोर्ट में तलाक हो गया। एक निजी जज की मौजूदगी में यह तलाक हुआ जिन्होंने इसी महीने की शुरूआत में तलाक के पेपर्स पर अपनी मुहर लगा दी थी। मंगलवार को कोर्ट के जज ने इसे लीगल बना दिया है। आर्नोल्ड और मारिया के तलाक में बहुत लंबा समय इसलिए लगा क्योंकि दोनों को न तो इसकी कोई जल्दी थी और दूसरा इनके प्रॉपर्टी सेटलमेंट के अग्रीमेंट में बहुत वक्त लगा। बहुत पहले ही आर्नोल्ड और मारिया अलग रहने लगे थे। हालांकि दोनों का रिश्ता बहुत खराब नहीं हुआ था और फैमिली गैदरिंग और अपने 4 बच्चों के साथ अक्सर दोनों को साथ देखा गया था। लगभग 10 साल पहले ही आर्नोल्ड और मारिया में अलगाव हो गया था। दरअसल यह तब हुआ जब मारिया को पता चला कि आर्नोल्ड घर में काम करने वाली मेड के बच्चे के पिता है। वह बच्चा जोसफ बाएना अब कॉलेज में पढ़ता है और आगे ऐक्टर बनना चाहता है। जोसफ दिखता भी अपने पिता आर्नोल्ड जैसा ही है। प्रॉपर्टी सेटलमेंट की बात करें तो इसके बारे में आर्नोल्ड और मारिया ने किसी को नहीं बताया है। आर्नोल्ड और मारिया के पास लगभग 400 मिलियन डॉलर की अथाह संपत्ति है। सूत्रों की मानें तो दोनों में बराबर का बंटवारा हुआ है। बता दें कि आर्नोल्ड और मारिया की शादी 1986 में हुई थी। अब 35 साल बाद दोनों का तलाक हुआ है।

Monday, December 27, 2021

Video: सलमान के बाद सिंगर को सांप ने चेहरे पर काटा, कैमरे के सामने हुआ रोंगटे खड़े करने वाला ये हादसा December 26, 2021 at 10:39PM

अभी बॉलिवुड से सलमान खान को सांप काटने की खबरें ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अब एक सिंगर को सांप काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह सिंगर हॉलिवुड की हैं, जिनका नाम मेटा (Maeta) है, जिन्हें कैमरे के सामने ही सांप ने उनके मुंह पर काट लिया। सिंगर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया है। हालांकि, इस वीडियो को सिंगर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह सांपों के साथ फोटोशूट के लिए पोज़ देती दिख रही हैं। उनके साथ एक ब्लैक सांप पहले से नजर आ रहा है और इसी बीच एक शख्स उनके सामने सफेद सांप लाकर रखता है। अचानक वहां पड़ा ब्लैक सांप सिंगर के चेहरे पर काट लेता है और वह झटककर दूर चली जाती हैं। बता दें कि सलमान खान भी पिछले कुछ समय से सांप के काटने को लेकर काफी खबरों में छाए रहे हैं। दरअसल सलमान अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर थे, जहां शनिवार रात उन्हें सांप ने काट लिया। इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटलाइज कराना पड़ा और रविवार को उन्हें फुर्सत दे दी गई। हालांकि, यह सांप विषैला भी नहीं था। बाद में सलमान खान ने यह भी सुनाया कि उन्हें सांप ने कैसे काटा था। एनआई से बातचीत में सलमान ने बताया, 'एक सांप मेरे फार्महाउस में आ गया तो मैंने उसे एक स्टिक की मदद से बाहर निकाला। लेकिन सांप मेरे हाथ तक पहुंच गया। तब मैंने उसे पकड़ लिया और उसी दौरान उसने मुझे 3 बार काट लिया। वह एक तरह का जहरीला सांप था। मैं 6 घंटों तक हॉस्पिटल में रहा और अब ठीक हूं।'

Thursday, December 23, 2021

प्रियंका कंबल के अंदर टॉर्च जलाकर पढ़ती थीं 'The Matrix' की स्क्रिप्ट, तिजोरी में छुपाकर रखी थी कहानी December 23, 2021 at 08:16PM

प्रियंका चोपड़ा () इस वक्त हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'द मेट्रिक्स रेसरेक्शन्स' () को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म में सती का रोल प्ले कर रही हैं। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने 'द मेट्रिक्स 4' की स्क्रिप्ट को तिजोरी में छुपाकर रख दिया था। प्रियंका ने यह भी बताया कि वह स्क्रिप्ट को कंबल के अंदर टॉर्च जलाकर पढ़ती थीं। प्रियंका हाल ही टॉक शो ' Late Night with Seth Meyers' में पहुंची थीं। शो में उन्होंने 'मेट्रिक्स 4' की डायरेक्टर Lana Wachowski संग पहली मुलाकात के बारे में बताया। इसी दौरान उन्होंने रिवील किया कि उन्होंने तिजोरी फिल्म की स्क्रिप्ट छुपाकर रखी थी। प्रियंका ने कहा, 'जब लाना ने मुझे 'मेट्रिक्स 4' की स्क्रिप्ट दी, जिस पर मेरा नाम प्रिंटेड था तो उन्होंने कहा था, 'वेलकम टू द मेट्रिक्स।' मैंने वह स्क्रिप्ट ले ली और तहखाने में छुपाकर रख दी। मैं उसे कंबल के अंदर टॉर्च जलाकर पढ़ती थी और देखती रहती थी कि कहीं मुझे कोई देख तो नहीं रहा।' 'द मेट्रिक्स 4' 22 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म में कियानू रीव्स (Keanu Reeves) और Carrie-Annie Moss जैसे स्टार्स हैं। इस फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी।

Wednesday, December 22, 2021

'स्पाइडरमैन' फेम जेम्स फ्रेंको ने किया सेक्स अडिक्शन का खुलासा, अपने ही स्टूडेंट्स को लेकर खोले ये राज December 22, 2021 at 05:13PM

'स्पाइडरमैन' (Spiderman) फिल्म से पूरी दुनिया में पॉप्युलर हो चुके हॉलिवुड ऐक्टर जेम्स फ्रेंको () इस वक्त सुर्खियों में हैं। अपने खिलाफ लगाए गए सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों के करीब 4 साल बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए स्वीकार किया है कि वो सेक्स की लत से जूझ रहे थे। उन्होंने अपने ही ऐक्टिंग स्कूल की स्टूडेंट्स के साथ सोते थे। हालांकि, वो पिछले कई सालों से अपने व्यवहार को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं। जेम्स फ्रेंको ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि स्टूडेंट्स को पढ़ाने के दौरान वो उनके साथ सोते थे। उन्होंने कहा, 'छात्रों के साथ सोता था और वो गलत था।' ऐक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने सेक्स की लत की वजह से महिलाओं को लुभाने के लिए स्कूल शुरू नहीं किया था। उन्होंने कहा, 'उस समय मेरी सोच ये थी कि अगर ये सहमति से है तो ठीक है। उस समय मैं स्पष्ट नहीं था।' 4 साल पहले लगे थे आरोप जेम्स फ्रेंको के खिलाफ 4 साल पहले सेक्सुअल हैरेंसमेंट के आरोप लगे थे। अब इतने सालों बाद उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और डिटेल्स में सब कुछ बताया है। लॉस एंजिल्स टाइम्स ने रिपोर्ट छापी थी कि पांच महिलाओं ने फ्रेंको के गलत व्यवहार को लेकर आरोप लगाया था। ऐक्टर के खिलाफ केस इसके बाद साल 2019 में दो महिलाओं ने जेम्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। ऐक्टर पर स्कूल (जो अब बंद हो चुका है) में ऐक्टर बनने की चाहत लेकर आने वालों का शोषण करने और युवा महिलाओं को सेक्स सीन्स की शूटिंग कराने का आरोप लगाया गया था। सेक्स अडिक्शन से उबर रहे हैं जेम्स फ्रेंको ने कहा कि यंग एज में ही उन्हें शराब की आदत लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सेक्स अडिक्शन की लत भी पड़ गई। उन्होंने कहा, 'ये बहुत पावरफुल ड्रग है।' उन्होंने ये भी बताया कि वो साल 2016 से सेक्स अडिक्शन से उबर रहे हैं। उनके खिलाफ आरोप लगने के बाद वो इस पर काफी काम कर रहे हैं और अपने आप को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों को हर्ट नहीं करना चाहता हूं।' जेम्स ऐक्टर होने के साथ-साथ फिल्ममेकर और राइटर भी हैं। उन्हें 'स्पाइडरमैन ट्रायोलॉजी', 'मिल्क', 'राइज ऑफ द प्लेनेट ऑफ एप्स' सहित कई हिट फिल्मों में शानदार ऐक्टिंग के लिए जाना जाता है।

Tuesday, December 21, 2021

हॉलिवुड में 10 साल से स्ट्रगल कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, बताया- इंडियन ऐक्टर्स को क्यों नहीं मिलता काम December 21, 2021 at 06:30PM

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद बॉलिवुड में 2003 में कदम रखे थे। कुछ ही फिल्मों के बाद वह छा गईं और कई यादगार रोल किए। प्रियंका ने हॉलिवुड में भी अपने काम के जरिए एक अलग पहचान बनाई है। वह इस वक्त '' को लेकर चर्चा बटोर रहीं हैं। प्रियंका चोपड़ा को भले ही इस बात की खुशी है कि उन्हें अब हॉलिवुड में 'मनचाहा काम' मिल रहा है, पर दुख है कि अभी भी साउथ ऐशियन ऐक्टर्स को हॉलिवुड में काम पाने के लिए लड़ना पड़ता है। प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हाल ही हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में इस पर बात की और साथ ही 'The Matrix Resurrections' में काम करने के दौरान की मजेदार बातें भी शेयर कीं। प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया था कि अमेरिका में एक इंडियन ऐक्टर के रूप में आप इस बात को लेकर मुखर रही हो कि अगर वाकई हम वैश्विक बनने की इच्छा रखते हैं तो समाज को रंग-भेद से ऊपर उठना होगा और हॉलिवुड में भी इसका समावेश बहुत जरूरी है। क्या आपने कोई बदलाव देखा? पढ़ें: लीड रोल के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है इसके जवाब में प्रियंका ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह सही है। मुझे लगता है कि अलग रंग के लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए लोगों को ईमानदार होने की जरूरत है। साउथ ऐशियन ऐक्टर्स के रूप में हमारे पास अभी हॉलिवुड के पर्याप्त मौके नहीं हैं। बड़ी कमर्शल फिल्मों में लीड रोल या फिर प्रमुख किरदार पाने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है। इसमें बहुत काम लगता है।' 10 सालों से हॉलिवुड में, अब जाकर मिला मनचाहा काम प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं लगभग 10 सालों से हॉलिवुड में काम कर रही हूं और अब जाकर मैं फाइनली वह काम कर रही हूं जो करना चाहती थी। दुनिया को उस टैलंट और पहचान के बारे में एजुकेट करने में बहुत मेहनत लगती है, जो साउथ एशियन ऐक्टर्स में है। हम दुनिया की आबादी का पांचवां हिस्सा हैं, लेकिन आप वह चीज अंग्रेजी भाषा के मनोरंजन में नहीं देखते। मुझे उम्मीद है कि मैं और ज्यादा अवसर पाने की जिम्मेदारी को बखूबी अपने कंधों पर उठा सकूं। मुझे अपने लिए भी ऐसे मौके पाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी।' पढ़ें: वहीं 'मैट्रिक्स' में ऐक्टर कीनू रीव्स () संग काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा, 'मैं 'मैट्रिक्स' में थी और उसी से डरी हुई थी। मेरे सारे सीन एक ही रात में थे। सारे सीन में बहुत सारे शब्द, बहुत सारी बातें बोलनी थीं। मेरे पास सिर्फ 45 मिनट ही थे तो इसलिए मेरा पूरा ध्यान अपने काम पर ही था। मैं अच्छी तरह से रिहर्सल करके गई थी, लेकिन पूरी कास्ट और डायरेक्टर Lana Wachowski के सामने नर्वस थी। तब मैंने खुद से कहा, 'मैंने यह काम 21 सालों तक किया है। तब जाकर मुझे यह मौका मिला है।' और वाकई ऐसा था। जब आप एक बड़ी लीग में लड़ रहे होते हो तो आपको अपनी कमर अच्छी तरह कस लेनी चाहिए। फिल्म पूरी करने के बाद मैंने इसे प्रमोट करना शुरू किया।' 'The Matrix Resurrections' आज यानी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में प्रियंका के अलावा Carrie-Anne Moss, Jonathan Groff के अलावा कई कलाकार हैं। 'मैट्रिक्‍स फ्रेंचाइजी' की पहली फिल्‍म 20 साल पहले 1999 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2003 में 'द मैट्रिक्‍स रीलोडेड' और फिर उसी साल 2003 में ही 'द मैट्रिक्‍स रिवॉल्‍यूशन' रिलीज हुई थी।

Sunday, December 19, 2021

'मैट्रिक्स' के प्रीमियर पर अपनी ही ड्रेस में उलझ गई थीं ऐक्ट्रेस, प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे की मदद December 19, 2021 at 07:16PM

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी अगली हॉलिवुड फिल्म मैट्रिक्स 'The Matrix Resurrections' के प्रीमियर पर फिल्म स्टार्स के साथ ग्रीन कार्पेट पर नजर आईं। कैलिफोर्निया में सितारों से भरी इस शाम में अगर किसी की कमी थी तो वह थे प्रियंका के हसबंड निक जोनस। प्रियंका इस प्रीमियर पर अपने को-स्टार्स से गले मिलीं और दर्शकों का नमस्ते करते हुए अभिवादन किया। अपनी देसी गर्ल प्रियंका अपने खास जेश्वचर की वजह से फैन्स का दिल जीत रही हैं। इस प्रीमियर पर हॉलिवु़ड ऐक्ट्रेस Jada Pinkett Smith ड्रेस में कई बार उलझीं और प्रियंका उन्हें हर जगह संभालती दिखी हैं। इस प्रीमियर पर प्रियंका का भारती अंदाज सबका दिल जीत रहा है, जहां ऐक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर और नमस्ते कहकर सबका अभिवादन किया। सितारों ने मीडिया सा बातचीत भी की और वहां पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। हॉलिवुड रिपोर्टर ने फिल्म के प्रीमियर पर निक जोनस के न पहुंचने की वजह पूछी तो प्रियंका चोपड़ा ने इसकी वजह भी बताई। प्रियंका ने बताया कि निक प्रीमियर पर पहुंचने वाले थे लेकिन एहतियात बरतने की वजह से वह यहां शामिल नहीं हो पाए। इस प्रीमियर पर कैमरे की निगाहें प्रियंका चोपड़ा पर ही टिकी रहीं। दरअसल इस मौके पर 'मैट्रिक्स' ऐक्ट्रेस Jada Pinkett Smith ने भारी भरकम गाउन पहन लिया था, जो उनके लिए संभालना मुश्किल हो रहा था और जहां भी वह उलझ रही थीं प्रियंका उनकी मदद करने आगे पहुंच रही थीं। प्रियंका के फैन्स उनके इस जेश्चर पर अपना दिल हार रहे हैं। प्रियंका ने बताया कि उनके टूर के दौरान कोई Covid-19 पॉजिटिव पाया गया है और इसी वजह से निक जोनस थोड़े केयरफुल रह रहे हैं। प्रियंका ने अपनी फिल्म को लेकर निक के रिएक्शन पर भी बातें की। उन्होंने कहा कि निक मैट्रिक्स सीरीज के फैन रहे हैं और जब वह इस फिल्म का हिस्सा बनीं तो इस बात को लेकर काफी उत्साहित थे। कियानू रीव्स, कैरी एने मॉस, जडा पिंकेट स्मिथ, नील पैट्रिक हैरिस के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा भी ग्रीन कार्पेट पर कैमरे के सामने सबका अट्रैक्शन बनी रहीं। प्रियंका ने यहां भी अपने लुक और आउटफिट से सबका ध्यान खूब खींचा। बता दें कि यह फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।

Friday, December 17, 2021

बिली आइलिश को थी पॉर्न फिल्में देखने की लत, बोलीं- मेरा दिमाग खराब हो गया था December 17, 2021 at 07:26PM

मशहूर अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर अपने गानों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। अब बिली अपने एक हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। इस इंटरव्यू में बिली ने बताया है कि बचपन में उन्हें फिल्में देखने की लत थी जिसके कारण उनके दिमाग पर बहुत असर पड़ा था। बिली का कहना है कि पॉर्न देखने के कारण उन्हें रात में बुरे सपने भी आते थे। 20 साल की बिली आइलिश ने सोमवार को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने केवल 11 साल की उम्र से पॉर्न और अश्लील फिल्में देखना शुरू कर दिया था। बिली ने कहा, 'मुझे लगता है कि पॉर्न फिल्में एक शर्म की बात हैं। मैं सच कहूं तो मैंने बहुत पॉर्न देखी हैं। मैंने केवल 11 साल की उम्र में पॉर्न फिल्में देखना शुरू कर दिया था। मुझे लगता है कि इसने सच में मेरा दिमाग खराब कर दिया था। मैं खुद को एकदम बर्बाद महसूस करती थी क्योंकि मैं इतना पॉर्न देखती थी।' बिली ने इस इंटरव्यू में बताया कि वह बेहद हिंसक पॉर्न फिल्में देखा करती थी। इसके कारण उन्हें रात में बुरे सपने भी आने लगे थे। बिली ने कहा कि पॉर्न के कारण सेक्स के लिए आपकी सामान्य धारणाएं बदल जाती हैं। बिली ने कहा, 'जब शुरू में मैंने सेक्स किया तो मैं बुरी चीजों के लिए मना नहीं कर पा रही थी क्योंकि मुझे लगा कि यही सही होता है।' बिली ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इस बारे में अपनी मां को बताया तो वह भी डर गई थीं। बता दें कि बिली आइलिश ने कम उम्र में बहुत शोहरत हासिल की है। लॉस ऐंजिलिस में जन्मीं बिली आइलिश का 2016 में रिलीज हुआ गाना ओशन आइज खूब मशहूर हुआ था। बिली आइलिश को 7 बार मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।

Thursday, December 16, 2021

नकली हैं मिया खलीफा के ब्रेस्ट? वीडियो में खुद किया खुलासा, इम्प्लांट कराने के लिए इतने लाख किए खर्च December 16, 2021 at 05:51PM

स्टार रहीं ने भले ही अब पॉर्न फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन दुनियाभर में उनकी पॉप्युलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। मिया खलीफा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। मिया खलीफा ने हाल में टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मिया ने खुलासा किया है कि उनके ब्रेस्ट नकली हैं और इनके इंप्लांट के लिए उन्होंने लाखों रुपये की रकम खर्च की है। मिया खलीफा ने इस वीडियो में कहा है कि उनकी होने वाली बेटी को उनके जैसा फिगर लेने के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बुधवार को शेयर किए गए इस वीडियो में मिया खलीफा अपनी होने वाली बेटी से बातचीत की ऐक्टिंग करती नजर आ रही हैं। 28 साल की मिया अपनी होने वाली बेटी के रूप में कहती हैं, 'मम्मी, मैं बड़े होने के बाद आपके जैसा दिखना चाहती हूं।' इसके जवाब में मिया कहती हैं- मम्मी ने अपने ब्रेस्ट पर 13 हजार डॉलर (लगभग 9 लाख 90 हजार रुपये) और नाक की सर्जरी पर 15 हजार डॉलर (लगभग 11 लाख रुपये) खर्च किए हैं, इसलिए बेहतर है कि तुम बचत करना शुरू कर दो। मिया खलीफा के इस खुलासे के बाद उनके फैन्स भी चौंक गए हैं। फैन्स मिया के इस वीडियो पर ताज्जुब जता रहे हैं कि उन्हें नहीं पता था कि मिया के ब्रेस्ट नकली हैं। कुछ लोग मिया की इस बात पर ताज्जुब भी जता रहे हैं कि उन्होंने इतना खर्च अपने ब्रेस्ट और नाक की सर्जरी पर कैसे कर लिए जबकि उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि पॉर्न फिल्मों से केवल उन्होंने 12 हजार डॉलर (लगभग 9 लाख रुपये) ही कमाए थे। मिया खलीफा ने साल 2014 में पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेबनान मूल की मिया खलीफा ने कुछ ही पॉर्न फिल्मों में काम किया था लेकिन पॉर्न इंडस्ट्री में आते ही तहलका मचा दिया था। हिजाब में पॉर्न फिल्म शूट करने के कारण मिया खलीफा को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस सहित बहुत से लोगों से जान से मारने की धमकी भी मिली थी।

Monday, December 13, 2021

Titanic Love Making Scene: ऐसे फिल्‍माया गया था केंट विंसलेट और लियोनार्डो का 'टाइटैनिक' में लवमेकिंग सीन December 13, 2021 at 08:13PM

भारत में अगर हॉलिवुड फिल्मों की बात की जाए तो शायद ऑस्कर विनिंग फिल्म '' सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंग्लिश फिल्मों में से एक होगी। यह एक ऐसी फिल्म थी जिसे अलग-अलग भाषाओं में डब करने के बाद खूब देखा गया। इस फिल्म के आने के बाद इसी लीड जोड़ी लियानार्डो डिकैप्रियो और को भी दुनियाभर में खूब शोहरत मिली। इस फिल्म में खासतौर पर लियोनार्डो और केट के बीच फिल्माया गया इंटिमेट सेक्स सीन याद किया जाता है। अब केट विंसलेट ने इस सीन पर खामोशी तोड़ते हुए बताया है कि आखिर यह सीन कैसे फिल्माया गया था। सीन को शूट करने के बाद निराश हो गई थीं केटइस फिल्म में काम करने से पहले ही लियोनार्डो और केट विंसलेट काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों लगभग 20 साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को जानते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में केट ने 'टाइटैनिक' के अपने मशहूर लवमेकिंग सीन के बारे में बात की। इस सीन में फिल्म की लीड जोड़ी जैक और रोज टाइटैनिक जहाज के लोअर फ्लोर में एक कार के भीतर सेक्स करते हैं। इस सीन के बारे में बात करते हुए केट ने कहा कि जब यह सीन पूरा शूट कर लिया तो वह बेहद निराश हो गई थीं। केट के उलट दूसरी तरफ लियोनार्डो डिक्रैप्रियो इस सीन को शूट करने के बाद बिल्कुल सामान्य थे। 'सीन को फील करना बिल्कुल अलग अनुभव था'केट ने आगे बात करते हुए कहा, 'उस सीन को फिल्माते समय हम अपने कैरेक्टर्स में थे। वह एक ऐसी सिचुएशन थी जिसमें मेरे भीतर की रोज लियोनार्डो के भीतर के जैक को वास्तव में प्यार करना चाहती थी।' केट ने आगे कहा कि उनके और लियोनार्डो के बीच हमेशा से एक तरह से आध्यात्मिक संबंध रहे हैं। ऐसे में इस सीन में इसे इसे फील करना बिल्कुल अलग तरह का अनुभव था। 'सीन खत्म हुआ और...'केट ने आगे बताया, 'यह बहुत प्यारा था और उसके बाद जैसा कि आपको पता ही है, जैसे ही कैमरा रोल होना बंद हुआ और हम उठे और अपने-अपने रास्ते चल दिए, और सीन खत्म हुआ। मुझे याद है कि मैं लेटे हुए सोच रही थी कि जो हुआ है क्या वह शर्म की बात है, लेकिन यह बहुत अच्छा था।' केट और लियोनार्डो ने दिए एक-दूसरे को सेक्स टिप्सकेट ने लियोनार्डो के साथ अपनी करीबी दोस्ती के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस सीन को करने से पहले एक-दूसरे की सेक्स लाइफ के बारे में बात की थी और एक-दूसरे को सलाह भी दी थी। केट ने कहा, 'हमने इसके लिए कोई नोट्स नहीं बनाए लेकिन सीन फिल्माने से पहले एक दूसरे से यह जरूर चर्चा की थी कि यह सीन किस तरह फिल्माया जाना चाहिए। ऐसे कामों में लियोनार्डो बहुत अच्छे। उन्होंने मुझे जो सेक्शुअल टिप्स दीं वे काम कर गईं। शायद मेरी सलाह ने भी ऐसा ही काम किया होगा।'

'पैरासाइट' ऐक्ट्रेस Park So Dam को हुआ कैंसर, 'स्पेशल डिलीवरी' को लेकर मायूस हैं ऐक्ट्रेस December 13, 2021 at 12:40AM

हॉलिवुड से एक बुरी खबर आई है। ऑस्कर विनिंग 'पैरासाइट' (Parasite) फेम पार्क सो डैम (Park So Dam ) इस वक्त कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। बताया जा रहा है कि पार्क पैपिलरी थाइरॉइड कैंसर (papillary thyroid cancer) से ग्रसित हैं। इसके बाद ही पार्क की अगली फिल्म 'स्पेशल डिलीवरी' के प्रमोशन का काम रोक दिया गया। पार्क की हाल ही में सर्जरी हुई है और फिलहाल वह रिकवर कर रही हैं। Park So Dam की ओर से ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है, 'ऐक्ट्रेस पार्क सो डैम को रेग्युलर हेल्थ चेकअप के दौरान पैपिलरी थाइरॉइ़ड कैंसर का पता चला और डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने सर्जरी कराई है। जैसा कि लॉन्ग अवेटेड फिल्म स्पेशल डिलिवरी जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है, ऐक्ट्रेस काफी मायूस हैं कि वह इस मौके पर वह अपने फैन्स के साथ नहीं हैं, जिन्होने इंतजार किया है और सपोर्ट दिखाया है।' ऐक्ट्रेस भले Special Delivery के प्रमोशन में शामिल नहीं हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के प्रीमियर के लिए चियर किया है। फिलहाल पार्क अपने रिकवरी पर फोकस कर रही हैं। बता दें कि 'स्पेशल डिलीवरी' 12 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है।

Wednesday, December 1, 2021

Who is Sati in Matrix: कौन है Matrix की Sati जिसका रोल प्‍ले कर रही हैं Priyanka Chopra, 10 जरूरी बातें November 30, 2021 at 11:46PM

The Matrix ऐसी फिल्‍म सीरीज है, जिसने साइंटिफिक-फिक्‍शन के फैंस को दीवाना बना दिया। कह सकते हैं कि हिंदुस्‍तान की जुबान पर इस तरह की हॉलिवुड फिल्‍मों का फ्लेवर यहीं से चढ़ा। 'मैट्रिक्‍स फ्रेंचाइजी' की पहली फिल्‍म 20 साल पहले 1999 में रिलीज हुई थी। ऐसे में यानी The Matrix 4 ऐसे समय आ रही है, जब 'एवेंजर्स फ्रेंचाइजी' की फिल्‍में भारत में कई बॉलिवुड फिल्‍मों से ज्‍यादा कमा लेती हैं। सोने पर सुहागा ये कि 'द मैट्रिक्‍स 4' में देसी गर्ल (Priyanka Chopra) भी हैं। ऐसे में पर्दे पर एक बार फिर नियो () और ट्रिनिटी () को देखने के लिए हर किसी के दिल में अभी से ललक जग गई है। लेकिन पहले ही दिन से या यह कहें कि टीजर रिलीज के बाद से ही हर किसी के मन में यह सवाल घुमड़ रहा था कि प्रियंका चोपड़ा का फिल्‍म में क्‍या रोल है? क्‍या प्रियंका चोपड़ा 'द मैट्रिक्‍स' की सती हैं? जिन लोगों ने सीरीज की पिछली फिल्‍में नहीं देखी हैं, वह यह भी सोच रहे हैं कि आख‍िर ये 'सती' है कौन? आपके हर सवाल का जवाब यहां है- - 'द मैट्रिक्‍स 4' 22 दिसंबर के दिन रिलीज हो रही है। फिल्‍म का टीजर और ट्रेलर भी आ चुका है। कियानू रीव्स, नियो बनकर एक बार फिर ऐक्‍शन अवतार में धमाल मचा रहे हैं। यह भी कंफर्म हो चुका है कि प्रियंका चोपड़ा फिल्‍म में 'सती' के किरदार ( in The Matrix 4) में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अभी से फिल्‍म की कहानी और सती के किरदार को लेकर अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं। - फिल्‍ममेकर 'वार्नर ब्रदर्स कोरिया' के इंस्‍टाग्राम पेज पर इस बात की पुष्‍ट‍ि हो गई है कि प्रियंका चोपड़ा 'सती' के रोल में हैं। फिल्‍म की कहानी के हिसाब से सती राम-कंद्रा और कमला की बेटी है। सती की उत्‍पति या यह कहें क‍ि जन्‍म बिना किसी मकसद के हुआ है। वह प्‍यार की निशानी है। ऐसे में हमेशा उसे 'मौत' का खतरा है। हालांकि, सती जिंदा है और ऑरेकल उसकी सुरक्षा कर रही हैं। ऑरेकल को लगता है कि सती मैट्रिक्‍स वर्ल्‍ड में एक खास भूमिका निभा सकती है। तो क्‍या सती ही अगली ऑरेकल बनेगी। - 'द मैट्रिक्‍स' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्‍म थी। यह 1999 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2003 में 'द मैट्रिक्‍स रीलोडेड' और फिर उसी साल 2003 में ही 'द मैट्रिक्‍स रिवॉल्‍यूशन' रिलीज हुई थी। ये सभी फिल्‍में लाला वाचोव्‍सकी और उनकी बहन लिली वाचोव्‍सकी ने डायरेक्‍ट की हैं। - 'द मैट्रिक्‍स 4' में पुरानी फिल्‍मों से कई किरदार लिए गए हैं, जबकि कुछ नए किरदार भी जोड़े गए हैं। नियो या थॉमस एंडरसन के रोल में कियानू रीव्‍स की वापसी हुई है। जबकि ट्रि‍निटी के रोल में कैरी-ऐनी मॉस भी लीड रोल में हैं। नायोबी के किरदार में जैडा पिंकेट हैं। - 'द मैट्रिक्‍स' की मूल कहानी यह है कि इंसान कृत्रिम बुद्धि यानी आर्टिफिश‍ियल इंटेलीजेंस (AI) का निर्माण करते हैं। लेकिन इस AI मशीनों में खुद की चेतना आ जाती है और ये बगावत कर देते हैं। अब इंसान और मशीनों के बीच युद्ध जैसी स्‍थ‍िति है। AI मशीनों को सूरज से ऊर्जा यानी एनर्जी मिलती है। इंसान प्रदूषण पैदा कर आकाश को काला कर देते हैं, मशीनों को एनर्जी न मिले। लेकिन AI इंसानों की खेती करने लगते हैं और उसे ही अपना एनर्जी सोर्स बना लेते हैं। मशीन जीत जाते हैं और इंसानों की हार हो जाती है। - अब ऊर्जा उत्‍पन्‍न करने के लिए 'मैट्रि‍क्‍स' का निर्माण होता है। यह एक वर्चुअल रि‍यलिटी है, जिसमें सभी इंसान अनजान होते हुए भी उससे जुड़े रहते हैं और उनका जीवन सामान्य रूप से चलता रहता है। मशीन इसके बारे में जान जाते हैं। इसलिए AI मशीन कुछ इंसानों को मैट्रिक्स से डिस्कनेक्ट कर देते है, ताकि वह आजाद हो जाएं। - मैट्रिक्स हमारी आम दुनिया की तरह ही एक सिस्टम है, जिसमें खामियां हैं। इसकी प्रोग्रामिंग ऐसी की गई है कि कुछ इंसान समय आने पर इसके अस्तित्व को जान लें और मैट्रिक्स से बाहर वास्तविक दुनिया में जाने के लिए बागी हो जाएं। इंसानों की इस आदत पर रोक लगाने के लिए मैट्रिक्स से बाहर जायन नाम का एक शहर बसाया गया है। यह मैट्रिक्‍स से बाहर निकले इंसानों के लिए है और पृथ्वी की गहराई में है। मैट्रिक्‍स एक ऐसे AI को चुनती है जो बाहर निकलने के बाद लोगों को संगठित करे और उनकी लड़ाई का लीडर बने। - फिल्‍म का हीरो नियो इसी प्रोग्राम का एक हिस्सा है। उसे पूरे प्‍लान का पता अंत में चलता है। इस कहानी में एक और सबसे महत्‍पूर्ण किरदार है ऑरेकल का। ऑरेकल को इस प्‍ले प्‍लान की जानकारी है। वह इंसानों को गाइड करती है। मैट्रिक्स के अब तक छह वर्जन बन चुके हैं। पहले के पांच वर्जन में ऑरेकल इंसानों को धोखा देखकर उस तरफ भेजती है, जहां AI हैं। लेकिन छठे चक्र में पता चलता है कि ऑरेकल दोनों तरफ से खेल रही है। यानी इंसानों के साथ भी और AI मशीनों के साथ भी। - पिछली तीन फिल्‍मों के अंत तक यह भेद खुलने लगता है कि ऑरेकल किस तरह इंसानों के साथ खेल खेल रही थी। ऐसा ही खेल वह AI के साथ भी खेलती है। इसलिए तीसरी फिल्‍म के अंत में अंत में मैट्र‍िक्‍स का आर्किटेक्ट उससे कहता है, 'तुमने बहुत खतरनाक खेल खेला है। ऑरेकल जवाब देती है, 'बदलाव या परिवर्तन हमेशा ही खतरनाक होता है।' - अब तक की कहानी से यह साफ है कि फिल्‍म के केंद्र में हीरो नियो नहीं, बल्‍क‍ि ऑरेकल है। कहानी ऑरेकल के हिसाब से ही घूम रही थी। अब सती एक ऐसी बच्‍ची है, जो ऑरेकल की सुरक्षा में हैं। ऑरेकल का अंत आ गया है। ऐसे में कयास यही लग रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा जो कि सती है और बड़ी हो चुकी है, वही अब अगली ऑरेकल बनेगी।

Tuesday, November 30, 2021

खुशखबरी! इंडिया में अमेरिका से पहले रिलीज होगी Spider- Man: No Way Home November 29, 2021 at 11:56PM

अभिनेता टॉम हॉलैंड () स्टारर स्पाइडरमैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) का दुनियाभर में फैंस इंतजार कर रहे हैं।लेकिन इस इंतजार के बीच भारतीयों की खुशी दुगनी हो गई है। स्पाइडरमैन में वेनम 2 (Venom 2) की एक झलक देखने के बाद भारतीय प्रशंसक और भी अधिक उत्साहित हैं। क्रिसमस (Christmas) के तोहफे के रुप में निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट में बड़े चेंजेज किए हैं और अब, ये फिल्म यूएस से एक दिन पहले यानी 16 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ट्विटर पर मचाया हंगामा सोनी पिक्चर्स इंडिया ने ट्विटर (Twitter) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे पास स्पाइडर-मैन और मार्वल के सभी प्रशंसकों के लिए कुछ रोमांचक खबरें हैं! अमेरिका से एक दिन पहले इंडिया में दिखेंगे हमारे सुपरहीरो! 16 दिसंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में #SpiderManNoWayHome को देखें। आपको बता दें ये फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी। डॉक्टर ऑक्टोपस, सैंडमैन.. सबसे भिड़ेगा सुपरहिरो नोवे होम एवेंजर्स: एंडगेम (2019) के बाद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे बड़ी रिलीज होगी। जैसा हमने फिल्म के ट्रेलर में देखा कि इस फिल्म में डॉक्टर ऑक्टोपस यानी अल्फ्रेड मोलिना, इलेक्ट्रो यानी जेमी फॉक्सक्स, ग्रीन गोब्लिन (विलेम डेफो), सैंडमैन (थॉमस हैडेन चर्च) और छिपकली (राइस इफांस) जैसे विलेन दिखेंगे। फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज के रूप में बेनेडिक्ट कंबरबैच (Benedict Cumberbatch), नेड लीड्स के रूप में जैकब बैटलन और आंटी मे के रूप में मारिसा टोमेई भी दिखाई देंगे। Comic Book पर बेस्ड है फिल्म जॉन वाट्स द्वारा अभिनीत अ फिल्म क्रिस मैककेना और एरिक सोमरस द्वारा लिखी गई है और केविन फीगे और एमी पास्कल द्वारा निर्मित है। यह फिल्म स्टेन ली और स्टीव डिटको की मार्वल कॉमिक बुक पर आधारित है।

रेड कार्पेट पर बीवी प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस ठीक करते दिखे निक जोनस, वीडियो देख फैन्स हुए कायल November 29, 2021 at 11:30PM

पिछले कुछ दिनों से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा बटोर रहीं प्रियंका चोपड़ा () को पति निक जोनस () को हाल ही एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान साथ में देखा गया। यहां कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके बाद फैन्स उन पर खूब प्यार बरसा रहे है। प्रियंका हाल ही निक जोनस के साथ ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड्स 2021 में पहुंचीं। दोनों ने रेड कार्पेट पर खूब रोमांटिक पोज दिए। लेकिन इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस रेड कार्पेट पर अटक गई। निक ने जब यह देखा तो वह तुरंत ही उनकी ड्रेस ठीक करने लगे। इसका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो देख फैन्स निक जोनस की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें 'जेंटलमैन' बता रहे हैं। बता दें कि इस अवॉर्ड सेरिमनी में प्रियंका चोपड़ा पूरी तरह छाई हुई थीं। निक ने भी उन्हें 'स्टार ऑफ द शो' बताया। निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा हाल ही 'जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट' को लेकर भी चर्चा में थीं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए गए इस शो में प्रियंका, पति निक को रोस्ट करती दिखी थीं। उसी शो में प्रियंका ने इस शो में प्रियंका ने निक को रोस्ट करने के साथ-साथ उनके साथ बच्चों को लेकर एक ऐसा जोक क्रैक किया कि निक के चेहरे का रंग ही उड़ गया। प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि जोनस ब्रदर्स की ओर इशारा करते हुए कहा, 'सिर्फ हम ही एक कपल हैं, जिसके बच्चे नहीं हैं। इसलिए मैं यह अनाउंस करने के लिए ऐक्साइटेड हूं कि मैं और निक एक्सपेक्ट कर रहे हैं....'इतना सुनते ही निक की हालत खराब हो गई और तभी प्रियंका ने आगे कहा- आज रात पीने और कल तक सोने के लिए।'

Saturday, November 27, 2021

इंस्‍टाग्राम ने डिलीट की Madona की सेमी-न्‍यूड फोटो, भड़की सिंगर ने पूछा- मर्दों के निप्‍पल इरॉटिक नहीं हैं क्‍या? November 27, 2021 at 04:40AM

सिंगिंग और स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाने वालीं पॉप्युलर अमेरिकन सिंगर (Madonna) सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज को शेयर कर अक्सर चर्चा में रहती हैं। मैडोना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, मैडोना ने अपनी सेमी न्यूड तस्वीरें () शेयर की थीं, जिसे इंस्टग्राम ने डिलीट कर दिया। इस पर मैडोना भड़क गई हैं। 63 साल की सिंगर मैडोना ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में से कुछ में उनके निप्पल दिखाई दे रहे थे। मैडोना की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया तो वह भड़क गईं और फिर से उन तस्वीरों को रिपोस्ट कर दिया। मैडोना ने तस्वीरों को रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं उन तस्वीरों को फिर से पोस्ट कर रही हूं जिन्हें इंस्टाग्राम ने बिना किसी चेतावनी या सूचना के हटा दिया है। उन्होंने मेरे मैनेजमेंट को मेरे अकाउंट को संभालने का कारण यह बताया कि मेरे निप्पल का एक छोटा-सा हिस्सा दिख रहा था। मेरे लिए आश्चर्यजनक है कि हम एक ऐसी संस्कृति में रहते हैं जो एक निप्पल को छोड़कर एक महिला के शरीर के हर हिस्से को दिखाने की अनुमति देती है। जबकि निप्पल तो एक बच्चे को पोषण देता है।' मैडोना ने आगे लिखा, 'क्‍या मर्दों के निप्‍पल इरॉटिक नहीं हैं? एक महिला के नितंब के बारे में क्या सोच है, जदिसे कभी सेंसर नही किया जाता है। मैं खुद को शुक्रिया कहती हूं कि चार दशकों की सेंसरशिप, सेक्सिज्म, उम्र को लेकर भेदभाव और कुप्रथाओं के बावजूद मैंने अपनी मानसिक स्थिति को ठीक बनाए रखा है।' बताते चलें कि इंस्टाग्राम की कम्युनिटी गाइडलाइंस कहती है कि न्यूडिटी से संबंधित पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालने की इजाजत नहीं है और महिलाओं के स्तनों की तस्वीर भी गाइडलाइन में शामिल है। हालांकि कुछ अपवादों के तहत स्तनपान, शिशु का जन्म या जन्म के बाद, स्वास्थ्य संबंधी हालात और विरोध प्रदर्शन के तहत ऐसी तस्वीरें पोस्ट करने की अनुमति है। इसके अलावा मूर्तियों और पेंटिंग के जरिए अगर न्यूडिटी दिख रही है, तो वह भी पोस्ट की जा सकती है। दो शादियां कर चुकीं मैडोना 6 बच्चों की मां है, जिनमें से 4 बच्चों को उन्होंने गोद लिया है। फिलहाल मैडौना ब्राजीलियन मॉडल केविन सैंपियों को डेट कर रही हैं। वह अपने से काफी छोटे उम्र के लड़के को डेट करने को लेकर ट्रोलिंग का भी शिकार हुई हैं।

न्‍यूड फोटो लीक पर जेनिफर लॉरेंस ने 7 साल बाद तोड़ी चुप्‍पी, कहा- यह जीवनभर का सदमा November 26, 2021 at 11:54PM

स्टार आज तक इस बात से आहत हैं कि उनकी न्यूड पिक्चर्स ऑनलाइन लीक हो गई थीं। जेनिफर का कहना है कि वह आज भी इस घटना के कारण हुए मानसिक तनाव से जूझ रही हैं। साल 2014 में हैकर्स ने बहुत सारे सिलेब्रिटीज के 500 से ज्यादा प्राइवेट फोटोज ऑनलाइन लीक कर एक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए थे। इन सिलेब्रिटीज में जेनिफर के अलावा रिहाना और सलीना गोमेज जैसे स्टार्स शामिल थे। इस बारे में एक मैगजीन से बात करते हुए जेनिफर लॉरेंस ने कहा, 'कोई मेरी मर्जी के बिना कहीं भी और कभी भी मेरी न्यूड बॉडी को ऑनलाइन देख सकता है। फ्रांस के किसी आदमी ने ये तस्वीरें ऑनलाइन पब्लिश की थीं। मैं हमेशा इसके कारण सदमे में रहूंगी।' जेनिफर ने इस बारे में भी बात की जब 2017 में उन्हें लगा था कि वह मरने वाली हैं। जेनिफर अपने शहर केंटकी से न्यू यॉर्क सिटी के लिए प्राइवेट प्लेन लिया था। अचानक प्लेन के 2 इंजन फेल हो गए थे। जेनिफर ने कहा, 'हम सबको लग रहा था कि हम मरने वाले हैं। मैंने अपने परिवार को वॉइस मेल्स भेजने शुरू कर दिए कि मैंने बहुत अच्छी जिंदगी जी। मुझे माफ कर दीजिए।' वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय जेनिफर लॉरेंस अपनी आने वाली फिल्म 'डोंट लुक अप' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह एक साइंस फिक्शन वाली ब्लैक कॉमिडी फिल्म है। फिल्म में जेनिफर लॉरेंस के अलावा लियोनार्डो डिक्रैप्रियो, रॉब मॉर्गन, जोना हिल, आरियाना ग्रांडे, मरिल स्ट्रीप जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में और 24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Friday, November 26, 2021

Video: ड्वेन जॉनसन ने फैन को गिफ्ट किया अपना ट्रक, हॉलिवुड ऐक्टर की दारियादिली की हो रही तारीफ November 26, 2021 at 06:41AM

'द रॉक' के नाम से पॉप्युलर अमेरिकन ऐक्टर () अपनी स्टाइल के कारण फैंस के दिलों पर राज करते हैं। एक बार फिर ड्वेन जॉनसन ने ऐसा काम किया है कि हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। दरअसल, ड्वेन जॉनसन ने अपना पर्सनल ट्रक अपने एक फैन को गिफ्ट कर दिया है। ड्वेन जॉनसन का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए। अमेरिकी नेवी के ऑस्कर रोड्रिगेज के लिए इस साल क्रिसमस जल्दी आ गया जब क्योंकि ड्वेन जॉनसन ने उन्हें अपना पर्सनल ट्रक गिफ्ट कर रहे थे। ड्वेन जॉनसन के लिए ये ट्रक काफी खास है। ड्वेन जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि वह अपने फैंस के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, जिन्हें उन्हें अपनी नई रिलीज रेड नोटिस की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए इनवाइट किया था। ड्वेन जॉनसन ने आगे लिखा कि वह अपने एक फैन के लिए कुछ अविस्मरणीय करना चाहते थे। वह पोर्श टायकन देना चाहते थे इसलिए पोर्शे के पास पहुंचे लेकिन कंपनी ने मना कर दिया। फिर उन्होंने सोचा कि कुछ और बेहतर करुंगा। इसके बाद उन्होंने अपने पर्सनल ट्रक फैन को गिफ्ट कर दिया। ड्वेन जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फैन ट्रक पर छोड़े गए एक नोट को पढ़ रहा है। जिसमें लिखा था, 'आपकी सेवा के लिए धन्यवाद भाई, अपने नए ट्रक आनंद लें।' इतना पढ़ते ही फैन इमोशनल हो जाता है और प्यार का इजहार करने के लिए ड्वेन जॉनसन को कसकर गले लगा लेता है। ड्वेन जॉनसन ने गिफ्ट देने के लिए अमेरिकी नेवी के ऑस्कर रोड्रिगेज को ही क्यों ही चुना? इस पर ड्वेन जॉनसन ने कहा, 'मैंने दर्शकों के बारे जानकारी की तो ऑस्कर रोड्रिगेज की कहानी ने मुझे प्रभावित किया। वह अपनी 75 वर्षीय मां की देखभाल करता है। उनका पर्सनल ट्रेनर है। चर्च में लीडर है। घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए सहायता और भोजन पहुंचाता है।' ऑस्कर रोड्रिगेज को विश्वास नहीं हो रहा था कि क्या हो रहा है लेकिन ड्वेन जॉनसन के हावभाव से वह बहुत प्रभावित हुआ। ऑस्कर रोड्रिगेज ने ड्वेन जॉनसन के द्वारा गिफ्ट किए ट्रक के साथ तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ लिखा, 'मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं है कि मैं कतिना धन्य और आभारी हूं।'

Wednesday, November 24, 2021

Will Smith का चौंकाने वाला खुलासा- ब्रेकअप के बाद करने लगा था हद से ज्‍यादा सेक्‍स, हो गया था बीमार November 24, 2021 at 07:42PM

'मेन इन ब्लैक' (Men In Black), 'अली' (Ali) और 'इंडिपेंडेंस डे' (Independence Day) जैसी फिल्मों में नजर आए पॉप्युलर हॉलिवुड स्टार विल स्मिथ (Will Smith) इस वक्त अपनी किताब को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। किताब में विल स्मिथ () ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्होंने फैंस को भी हैरान कर दिया है। विल स्मिथ ने बताया है कि जब उनका पहली गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था तो उस वक्त उन्होंने इतनी ज्यादा महिलाओं से संबंध बनाए कि बीमार पड़ गए। पहली गर्लफ्रेंड का किस्सी विल स्मिथ की बायोग्राफी 'विल' इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई थी, जिसमें ऐक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई एक्सीपीरियंस शेयर किए हैं। इन्हीं में एक किस्सा उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड से जुड़ा है, जिसका नाम विल स्मिथ ने Melanie बताया है। बायोग्राफी में विल स्मिथ ने दावा किया है कि जब वह 16 साल के थे जब Melanie नाम की एक लड़की से उन्हें प्यार हुआ था। लेकिन जब उसके साथ रिलेशनशिप टूटा तो वह 'बड़े स्तर पर और तेजी से सेक्शुअल रिलेशन' बनाने लगे थे। 'बड़े स्तर पर सेक्शुअल इंटरकोर्स करने लगा' 'बजफीड न्यूज' के मुताबिक, बायोग्राफी में विल स्मिथ ने लिखा है, 'मुझे राहत की बहुत ही सख्त जरूरत थी क्योंकि हार्ट ब्रेक (दिल टूटने की) कोई दवाई नहीं होती। इसलिए मैंने इससे उबरने के लिए होमियोपैथी के नुस्खों का सहारा लिया, शॉपिंग की और बड़े स्तर पर सेक्शुअल इंटरकोर्स करने लगा।' गर्लफ्रेंड ने किया चीट, अधिक सेक्स करने लगे विल विल स्मिथ ने आगे बताया है कि उन्होंने लाइफ में Melanie के अलावा सिर्फ एक ही महिला के साथ संबंध बनाए थे। लेकिन गर्लफ्रेंड के साथ उनका उस वक्त ब्रेकअप हो गया, जब उन्हें पता चला कि उसने उन्हें धोखा दिया है। विल स्मिथ ने बायोग्राफी में बताया है कि जब वह 2 हफ्ते के म्यूजिक टूर के लिए बाहर थे, तब उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें चीट किया था। लेकिन इसके बाद विल स्मिथ ने इतना ज्यादा सेक्स किया। इतनी ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बनाए कि वह बीमार पड़ गए। हो गई थी ऐसी हालत विल स्मिथ ने लिखा है, 'मैं ब्रेकअप सहन नहीं कर पा रहा था। अगले कुछ महीनों में मैंने कई महिलाओं के साथ सेक्स किया। इसके कारण मुझे psychosomatic रिऐक्शन हो गया। कई बार मुझे उल्टी तक हो जाती थी।' हालांकि विल स्मिथ को इस बात का दुख है कि इतनी सारी महिलाओं से संबंध बनाने के बावजूद उन्हें मनचाही पार्टनर नहीं मिली। वह हर पार्टनर में तलाश करते थे कि कोई ऐसी मिल जाए जो उन्हें प्यार करे और इस दर्द को भुला दे। शादीशुदा हैं विल स्मिथ, इनसे की शादी बता दें कि विल स्मिथ शादीशुदा हैं। साल 1992 में उन्होंने ऐक्ट्रेस Sheree Zampino से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है, जिसका जन्म उसी साल नवंबर में हुआ था। लेकिन साल 1995 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के दो साल बाद यानी 1997 में विल स्मिथ ने ऐक्ट्रेस Jada Koren Pinkett से शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात 'The Fresh Prince of Bel-Air' फिल्म के दौरान हुई थी।

Tuesday, November 23, 2021

Mr Bean Dead? जिंदा हैं और सही-सलामत हैं 'मिस्‍टर बीन' रोवन ए‍टकिंसन, मौत की अफवाह से फैन्‍स परेशान November 23, 2021 at 12:54AM

हॉलिवुड के पॉप्‍युलर ऐक्‍टर और 'मिस्‍टर बीन' () के किरदार से दिलों पर राज करने वाले (Rowan Atkinson) को लेकर उनके फैन्‍स परेशान हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर यही पूछ रहा है कि क्‍या ' हो गई है?' सच यह है कि मौत की यह खबर महज अफवाह है। 'जॉनी इंग्‍ल‍िश' जैसे किरदार निभा चुके रोवन एटकिंसन न सिर्फ जिंदा () हैं, बल्‍क‍ि पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं। ट्विटर पर उड़ी मौत की अफवाहरोवन एटकिंसन को लेकर यह अफवाह ट्विटर पर उड़ी, जिसके बाद 66 साल के ऐक्‍टर को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्‍स परेशान हो गए। कोई RIP Mr Bean लिखने लगा, तो किसी की आंखों में आंसू आ गए। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब हमेशा हंसते रहने वाले और हंसाते रहने वाले रोवन की मौत को लेकर इस तरह की फर्जी खबर चली हो। फर्जी Fox News हैंडल ने उड़ाई अफवाह'स्‍पॉटबॉय' की रिपोर्ट के मुताबिक, रोवन एटकिंसन की मौत को लेकर यह अफवाह एक ट्विटर हैंडल ने उड़ाई, जो खुद को अमेरिकी न्‍यूज चैनल Fox News बता रहा था। जबकि इस फर्जी ट्विटर हैंडल ने जो ट्वीट किया, उसके लिंक में एक स्‍पैम यानी मलिश‍ियस लिंक था। कुल मिलाकर जिन यूजर्स ने भी इस पर क्‍ल‍िक किया, वह इस स्‍पैम का श‍िकार बन गए। क्‍या लिखा था अफवाह वाले ट्वीट मेंइस फर्जी ट्वीट में लिखा गया, 'फॉक्स ब्रेकिंग न्यूज: मिस्टर बीन (रोवन एटकिंसन) की 58 साल की उम्र में कार दुर्घटना के बाद मौत हो गई।' एक अन्य ट्वीट में कहा गया, 'इंग्‍ल‍िश कमीडियन और ऐक्‍टर रोवन एटकिंसन उर्फ मिस्टर बीन के मरने की खबर है, क्योंकि 58 वर्षीय अभिनेता की 18 मार्च, 2017 को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।' सच यह है कि इस ट्वीट में भी तथ्‍यात्‍मक गलती है। 2017 में रोवन एटकिंसन की उम्र 62 साल थी, न कि 58 साल। जनवरी में रोवन का इंटरव्‍यू- अब नहीं बनूंगा मिस्‍टर बीनइसी साल जनवरी महीने में रोवन एटकिंसन ने एक इंटरव्यू था कि वह अब कभी भी 'मिस्टर बीन' का किरदार नहीं निभाएंगे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वह इसी किरदार पर बन रही एक ऐनिमेटेड सीरीज में अपनी आवाज जरूर देंगे। रोवन एटकिंसन ने कहा, 'मेरे लिए सिर्फ आवाज के तौर पर यह किरदार निभाना आसान है। मुझे अब इस किरदार को निभाने में मजा नहीं आता। इस रोल को निभाने के लिए जो जिम्मेदारी उठानी पड़ती है वह बहुत भारी है।' 1990 में टीवी पर आया था किरदार'मिस्टर बीन' का किरदार टीवी पर पहली बार 1990 में दिखाई दिया था। उसके बाद धीरे-धीरे यह किरदार दुनियाभर में मशहूर हो गया। इस किरदार की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 'मिस्टर बीन' का फेसबुक पेज दुनियाभर में सबसे ज्यादा लाइक किए गए पेजेस में 10वें नंबर पर आता है।

Monday, November 22, 2021

Emmy Awards 2021: वीर दास, सुष्‍म‍िता सेन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के हाथ निराशा, नहीं मिला अवॉर्ड November 22, 2021 at 08:59PM

इंटरनैशन की घोषणा हो गई है। मंगलवार को न्‍यूयॉर्क में आयोजित समारोह में पुरस्‍कारों की घोषणा () हुई, लेकिन इसके साथ ही हिंदुस्‍तान के हाथ निराशा लगी है। ऐसा इसलिए कि (), () और () को जहां अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिलने के कारण हर भारतीय की बांछे खिल गई थीं, वहीं इन तीनों को असफलता हासिल हुई है। 23 नवंबर को एमी अवॉर्ड्स के 16 कैटेगरी में पुरस्‍कारों की घोषणा हुई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जहां उनकी फिल्म 'सीरियस मेन' के लिए बेस्‍ट ऐक्‍टर का नॉमिनेशन मिला था, वहीं वीर दास की नेटफ्लिक्स की कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास: फॉर इंडिया' को कॉमेडी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके अलावा राम माधवानी के डायरेक्‍शन में बनी सीरीज 'आर्या' को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। एमी अवॉर्ड्स 2021 को यवोन ओरजी के साथ कई दिग्‍गजों ने प्रजेंट किया। इसमें एडन क्विन, ब्रायन डी'आर्सी जेम्स, वैनेसा विलियम्स, मेथड मैन, पाइपर पेराबो, एमराउड टूबिया, विल्सन क्रूज़, फेलिप सैन्टाना और एंजेलिका शामिल हैं। Tehran को बेस्‍ट ड्रामा का अवॉर्ड इजराइल के 'तेहरान' ने बेस्‍ट ड्रामा सीरीज़ के लिए इंटरनैशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 जीता। सुष्मिता सेन-स्टारर 'आर्या' को इसी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इस कैटेगरी में चिली के El Presidente और ब्रिटेन के There She Goes Season 2 को भी नॉमिनेट किया गया था। Call My Agent Season 4 ने जीता बेस्‍ट कॉमेडी 'वीर दास: फॉर इंडिया' को इस कैटेगरी में हार का सामना करना पड़ा। एमी अवॉर्ड्स 2021 में Call My Agent Season 4 को बेस्‍ट कॉमेडी चुना किया। इस कैटेगरी में Motherland: Christmas Special और Campaign Promises को भी नॉमिनेशन मिला था। The Song Of Glory को बेस्‍ट टेलीनोवेला का अवॉर्ड चीन के The Song Of Glory को बेस्‍ट टेलीनोवेला का अवॉर्ड मिला है। इस कैटेगरी में A Mother’s Love, Destiny और A Quest To Heal को भी नॉमिनेशन मिला था। David Tennant ने जीता बेस्‍ट ऐक्‍टर अवॉर्ड डेविड टेन्‍नंट को बेस्‍ट ऐक्‍टर का एमी अवॉर्ड मिला है। उन्‍हें यह पुरस्‍कार ब्रिटिश शो Des के लिए दिया गया है। हालांकि, वह अवॉर्ड लेने के लिए खुद समारोह में मौजूद नहीं थे। इसी कैटेगरी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी 'सीरियस मैन' के लिए नॉमिनेशन मिला था। इसके अलावा रॉय निक और क्रिश्‍च‍ियन टैपन को भी 'द ग्रेट हाइस्‍ट' के लिए नॉमिनेट किया गया था। Hayley Squires को मिला बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का अवॉर्ड ब्रिटिश शो Adult Material के लिए Hayley Squires को बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का एमी अवॉर्ड मिला है। इस कैटेगरी में Valeria Bertuccelli, Ane Gabarain, और Menna Shalaby को भी नॉमिनेशन मिला था। Atlantic Crossing को मिला बेस्‍ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज अवॉर्ड नॉर्वे के शो Atlantic Crossing को बेस्‍ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज कैटेगरी में एमी अवॉर्ड मिला है। इस श्रेणी में Des, It's Okay To Not Be Okay और All The Women In The World को भी नॉमिनेट किया गया था। The Masked Singer को नॉन स्‍क्र‍िप्‍टेड एंटरटेनमेंट अवॉर्ड ब्रिटेन के The Masked Singer को नॉन स्‍क्र‍िप्‍टेड एंटरटेनमेंट कैटेगरी में एमी अवॉर्ड्स 2021 से सम्‍मानित किया गया। खास बात यह है कि इस कैटेरी में The Masked Singer Season 2 के अलावा I-Land और Da’s Liefde! को भी नॉमिनेशन मिला था। Hope Frozen: A Quest To Live Twice को बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री अवॉर्ड नेटफिलिक्‍स के Hope Frozen: A Quest To Live Twice को बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री का एमी अवॉर्ड मिला है। थाईलैंड में बने इस डॉक्‍यू फिल्‍म ने नीदरलैंड के They Call Me Babu, ब्राजील के Cercados और कनाडा के Toxic Beauty को पछाड़ा। INSiDE को बेस्‍ट शॉर्ट-फॉर्म सीरीज अवॉर्ड शॉर्ट फॉर्म सीरीज कैटेगरी में INSiDE को एमी अवॉर्ड 2021 मिला है। इस कैटेगरी में Beirut 6:07, Diário De Um Confinado, Gente Hablando को भी नॉमिनेशन मिला था। 21st Annual Latin Grammy Awards को नॉन इंग्‍ल‍िश प्राइम टाइम प्रोग्राम अवॉर्ड 21st Annual Latin Grammy Awards को नॉन इंग्‍ल‍िश लैंग्‍वेज यूएस प्राइमटाइम प्रोग्राम के लिए इंटरनैशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 मिला है। इस कैटेगरी में Covid 19 Adaptarnos O Morir, Premio Lo Nuestro 2020 और A Tiny Audience को भी नॉमिनेशन मिला था।

एएमए 2021: बीटीएस ने तीन पुरस्कार जीते, टेलर स्विफ्ट को पसंदीदा महिला पॉप कलाकार का खिताब November 21, 2021 at 09:54PM

लॉस एंजिलिस, 22 नवंबर (भाषा) पॉप सितारे टेलर स्विफ्ट, एड शीरन, दक्षिण कोरियाई संगीत सनसनी बीटीएस और मेगन थी स्टैलियन इस साल के अमेरिकी संगीत पुरस्कारों में शीर्ष विजेताओं के रूप में उभरे।

रविवार रात लॉस एंजिल्स में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर से प्रसारित होने वाले इस समारोह की मेजबानी कार्डी बी ने की।

बीटीएस, जिसमें वी, आरएम, जिन, सुगा, जे-होप, जिमिन और जुंगकुक शामिल हैं, ने ‘‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कलाकार’’ के प्रतिष्ठित पुरस्कार के साथ ही पसंदीदा पॉप जोड़ी या समूह का खिताब और उनके एकल संगीत "बटर" के लिए पसंदीदा पॉप गीत का पुरस्कार भी अपने नाम किया।

स्टैलियन ने भी तीन ट्राफियां अपने नाम कीं। उन्होंने "बॉडी" के लिए पसंदीदा ‘ट्रेंडिंग’ गाना, सर्वश्रेष्ठ महिला हिप-हॉप कलाकार और "गुड न्यूज" के लिए पसंदीदा हिप-हॉप एल्बम का पुरस्कार जीता। दोजा कैट ने भी तीन पुरस्कार प्राप्त किए। उन्होंने एसजेडए के साथ "किस मी मोर" के लिए एक पुरस्कार जीतने के अलावा पसंदीदा महिला आर एंड बी कलाकार और "प्लैनेट हर" के लिए आर एंड बी एल्बम का भी पुरस्कार जीता।

स्विफ्ट ने पसंदीदा महिला पॉप कलाकार का खिताब जीता, जबकि उनके गीत "एवरमोर" को पसंदीदा पॉप एल्बम करार दिया गया। शीरन को 2021 के लिए पसंदीदा पुरुष पॉप कलाकार घोषित किया गया। इस बीच, गायिका ओलिविया रोड्रिगो ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का पुरस्कार जीता।

Sunday, November 21, 2021

'स्‍लमडॉग मिलेनियर' वाली फ्रीडा पिंटो बनीं मां, पति संग दिखाई अपने बेटे की पहली झलक November 21, 2021 at 09:01PM

फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' से मशहूर हुईं ऐक्टर पहली बार मां बन गई हैं। सोमवार को फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम रूमी-रे रखा है। फ्रीडा ने अपने अलावा अपने पति कॉरी ट्रान की तस्वीर भी शेयर की हैं। फ्रीडा ने अपनी और अपने पति कॉरी के बर्थडे पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे डैडा कॉरी। मेरे पति, दोस्त, जीवनसाथी मैं तुम्हारा बर्थडे सेलिब्रेट करती हूं। तुम्हारा केवल पिता नहीं बल्कि सुपर-डैड बनना मुझे इमोशनल करता है और खुशी से भर देता है। यह नींद के लिए बेचैन मां को भी थोड़ा आराम देता है और तुम्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि मैं इसकी कितनी तारीफ करती हूं। मैं शुक्रगुजार हूं। रूमी-रे तुम बेहद किस्मत वाले लड़के हो।' कॉरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'जन्मदिन का सबसे अच्छा तोहफा। हमारे स्वीट बॉय के लिए शुक्रिया। मैं हर दिन और ज्यादा तुम्हें चाहने लगा हूं। रूमी-रे को जन्म देता तुम्हें देखना सच में चमत्कार था, तुम एक योद्धा हो।' बता दें कि फ्रीडा और कॉरी ने साल 2020 में कोरोना के दौरान ही शादी की थी। इनकी शादी बिल्कुल गुप्त तरीके से हुई थी। उन्होंने बिना प्लानिंग के सादगी के साथ शादी कर ली थी।

Friday, November 19, 2021

किम कार्दशियन कर रही हैं 13 साल छोटे कमीडियन पीट डेविडसन को डेट November 19, 2021 at 08:38PM

अमेरिकन मॉडल, सोशलाइट और रिऐलिटी स्टार मशहूर कमीडियन को डेट कर रही हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपना रिलेशनशिप लगभग कन्फर्म कर दिया है। 41 साल की किम कुछ दिन पहले ही अपने पति से अलग हुई हैं और अब वह खुद से 13 साल छोटे पीट डेविडसन को डेट कर रही हैं। किम और पीट के नजदीकी लोगों ने भी इनकी रिलेशनशिप की खबरों को कन्फर्म किया है। पीट के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि किम अब पीट के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी उत्साहित हैं। सूत्र ने कहा, 'पीट ने किम को बता दिया है कि वह किसी और को अभी नहीं देखना चाहते हैं। किम ने कुछ लोगों को कहा है कि वे अभी अपने रिलेशनशिप को लेकर सुपर सीरियस तो नहीं हैं लेकिन वह अभी किसी और की तरफ भी नहीं देख रही हैं। वह इस मुद्दे को ज्यादा बढ़ाना चाहती हैं लेकिन रिलेशनशिप को लेकर लगभग तैयार हैं।' किम और पीट अपने काम के साथ अपनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहते हैं। कुछ दिनों पहले पीट और किम हाथों में हाथ थामे भी नजर आ चुके हैं। किम हाल में कान्ये वेस्ट से अलग हुई हैं। किम और कान्ये ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। बाद में 2014 में इटली मे दोनों से शादी कर ली। किम और कान्ये के 3 बच्चे हैं।

Thursday, November 18, 2021

सिंगर सोफिया उरिस्ता ने Live कॉन्सर्ट में फैन के चेहरे पर किया पेशाब, बाद में मांगी माफी November 18, 2021 at 08:24AM

बैंड 'ब्रास अगेंस्ट' () की पॉप्युलर सिंगर () ने इस समय अपनी एक हरकत के कारण चर्चा में हैं। हालांकि, 'ब्रास अगेंस्ट' और सोफिया उरिस्ता ने इस हरकत के लिए माफी मांग ली है। दरअसल, सोफिया उरिस्ता ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपने एक फैन के चेहरे पर पेशाब कर दिया था। सोफिया उरिस्ता ने पोस्ट लिखकर मांगी माफी सोफिया उरिस्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है। सोफिया उरिस्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने स्टेज पर हमेशा अपनी लिमिट में रही हैं। लेकिन वह स्वीकार करती हैं कि उनका पेशाब करने का स्टंट सही नहीं था। उन्होंने कहा कि वह माफी मांगती हैं और लोगों को आहत करने की उनकी मंशा नहीं थी। बीते सप्ताह हुआ था लाइव कॉन्सर्ट बताते चलें कि बीते 11 नवंबर को एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोफिया उरिस्ता ने स्टेज पर अपने एक मेल फैन को बुलाया और उसे लिटा दिया। इसके बाद सोफिया उरिस्ता ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दी। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया तो सिंगर को माफी मांगनी पड़ी। बैंड ने भी मांगी माफी इस घटना के बाद बैंड 'ब्रास अगेंस्ट' ने भी माफी मांगी। बैंड ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सोफिया उरिस्ता बहुत उत्साहित हो गई थीं। यह कुछ ऐसा था, जिसकी न हम लोगों ने उम्मीद की थी और न ही ऐसा आप लोग दोबारा हमारे शो में देखेंगे। ये पूरी घटना अप्रत्याशित थी।'

Wednesday, November 17, 2021

13 साल की उम्र से डायबीटीज से लड़ रहे निक जोनस का भावुक पोस्ट, वाइफ प्रियंका चोपड़ा ने यूं किया रिऐक्ट November 17, 2021 at 05:02PM

ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के सिंगर पति निक जोनस 13 साल की उम्र से डायबीटीज से पीड़ित हैं। उन्हें टाइप-1 डायबीटीज है। निक जोनस ने हाल ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इसमें उन्होंने लक्षणों से लेकर उन मुश्किलों के बारे में जिक्र किया है, जिनका सामना वह बीते 16 सालों से कर रहे हैं। इस पोस्ट में निक जोनस ने यह भी बताया है कि वह 16 सालों से किस तरह डायबीटीज से लड़ रहे हैं। निक जोनस ने डायबीटीज मंथ के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, 'नैशनल डायबीटीज मंथ चल रहा है और हर रोज मैं अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर #SeeDiabetes हीरोज के पोस्ट देखता हूं। डायबीटीज को मुझसे जुड़े हुए आज 16 साल पूरे हो चुके हैं। मैं उस वक्त 13 साल का था और अपने भाइयों के साथ खेल रहा था। अंदर ही अंदर मुझे पता था कि मेरे साथ कुछ तो गड़बड़ है। इसलिए मैं अपने मम्मी-पापा के पास गया और उन्हें बताया कि मुझे डॉक्टर के पास जाना है। मेरे लक्षण देखने के बाद डॉक्टर ने बताया कि मुझे टाइप-1 डायबीटीज है।' पोस्ट में निक जोनस ने आगे लिखा है, 'मैं बुरी तरह टूट गया था। डर गया था। क्या इसका मतलब यह हुआ कि मेरा दुनिया घूमने और अपना म्यूजिक बजाने का मेरा सपना खत्म हो गया? लेकिन मैं प्रतिबद्ध था, ठीक वैसे ही जैसे मैं हमेशा से रहा हूं। मैं नहीं चाहता था कि इसकी वजह से मैं धीमा पड़ जाऊं या रुक जाऊं। मुश्किल दिन होते हैं, लेकिन मेरे पास एक अविश्वसनीय सपॉर्ट सिस्टम है, जिस पर मैं भरोसा कर सकता हूं ताकि मुझे आगे बढ़ने में मदद मिल सके। और जब मैं बेहद लो महसूस करूं तो खुद के प्रति ज्यादा कठोर न होऊं।' निक जोनस के इस इमोशनल पोस्ट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और हर कोई उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहा है। निक की वाइफ प्रियंका चोपड़ा ने भी उनकी तारीफ की और हौसला बढ़ाया। बता दें कि डायबीटीज संग निक जोनस की इस लड़ाई में प्रियंका डटकर साथ निभा रही हैं। वह उनके वर्कआउट से लेकर खाने-पीने तक का खास ख्याल रखती हैं। प्रियंका और निक ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को उसी साल मई में डेट करना शुरू किया था।

Tuesday, November 16, 2021

Spider-Man No Way Home Trailer: आ गया 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' का जबरदस्त ट्रेलर, एक साथ कई दुश्मनों से होगी भिडंत November 16, 2021 at 09:03PM

पिछले काफी समय से स्पाइडर मैन सीरीज की फिल्म का इंतजार किया जा रहा है। अब इस फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बार स्पाइडर मैन की भिड़ंत एक साथ कई दुश्मनों से होने वाली है। ये सारे विलन एक साथ मिलकर स्पाइडर मैन का खात्मा करना चाहते हैं ताकि वे मानव जाति को नष्ट कर सकें। एक बार फिरर स्पाइडर मैन के किरदार में टॉम हॉलेंड जान डालते हुए नजर आ रहे हैं। हर बार की तरह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों की तरह इसमें कमाल के ऐक्शन सीन नजर आ रहे हैं। रिलीज होते ही ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। देखें, इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर: Spider-Man: No Way Home में के अलावा जेनडाया, बेनेडिक्ट कंबरबैक, जॉन फैवर्यू, जैकब बैटलन और मैरिसा टोमी मुख्य भूमिकाओं में हैं। भारत में यह फिल्म 4 भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जा रही है। फिल्म 17 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Thursday, November 11, 2021

सुपरमॉडल बेला हदीद ने शेयर कीं रोते हुए तस्वीरें, कहा- फेक है सोशल मीडिया November 11, 2021 at 07:21PM

दुनियाभर में मशहूर सुपरमॉडल ने मंगलवार को अपने हैंडल इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला पोस्ट किया है। इस पोस्ट में बेला ने कहा कि वह मानसिक तनाव से जूझ रही हैं और इसमें आंसुओं से भरी उनकी तस्वीरें देखकर फैन्स सकते में आ गए हैं और तरफ बेला के बारे में चर्चा चल रही है। बेला ने हॉलिवुड स्टार विल स्मिथ के बेटे विलो स्मिथ की एक क्लिप शेयर की है जिसमें वह मानसिक अस्थिरता, दबाव और असुरक्षा की भावना पर चर्चा कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ बेला ने अपनी आंसुओं से भरी तस्वीरें शेयर की हैं। बेला ने अपने पोस्ट में लिखा है कि सोशल मीडिया एक आभासी दुनिया है और सोशल मीडिया के कारण डिप्रेशन में जा रहे हैं उन्हें खुद भरोसा करने की गुजारिश की है। देखें, बेला का इंस्टाग्राम पोस्ट: 25 साल की सुपरमॉडल बेला हदीद ने अपने पोस्ट में यह भी कहा है कि वह अपनी इस फीलिंग को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहती थीं लेकिन अब उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर किया है तो उनको सुनने के लिए सभी का शुक्रिया। फैन्स के अलावा सिलेब्रिटीज और बेला की बहन गीगी हदीद ने भी बेला की इस बहादुरी के लिए तारीफ की है।

Saturday, November 6, 2021

‘इटर्नल्स’ से दृश्य काटने से मना करने के मार्वल स्टूडियो के फैसले पर है गर्व: एंजेलिना जोली November 06, 2021 at 04:47AM

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) हॉलीवुड अदाकारा एंजेलिना जोली का कहना है कि सऊदी अरब, ओमान और कतर जैसे देशों में वितरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए फिल्म ‘इटर्नल्स’ में कोई दृश्य नहीं हटाने के मार्वल स्टूडियो के फैसले पर उन्हें पर गर्व है।

ऑस्कर विजेता क्लो झाओ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इटर्नल्स’ शुक्रवार को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। यह 11 नवंबर को सऊदी अरब, कतर, कुवैत, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन, लेबनान और ओमान में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म को मंजूरी देने के लिए वहां के सेंसर ने डिज्नी के स्वामित्व वाली कंपनी को फास्टोस और हाज स्लीमन के पात्रों के बीच समलैंगिक अंतरंग दृश्यों को हटाने के लिए कहा था।

फिल्म में थेना की भूमिका निभाने वाली जोली ने कहा कि वह उन देशों के दर्शकों के लिए दुखी हैं जहां सेंसर मुद्दों के कारण फिल्म रिलीज नहीं होगी। जोली ने जूम पर एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं उनके लिए दुखी हूं...और मुझे उन दृश्यों को काटने से इनकार करने के लिए मार्वल पर गर्व है। मुझे समझ में नहीं आता कि हम आज एक ऐसी दुनिया में कैसे रहते हैं जहां कोई उस परिवार को नहीं देखेगा जो फास्टोस का है।’’

‘‘इटर्नल्स’’ भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित हुई है।

Friday, November 5, 2021

प्लेन क्रैश में ब्राजील की स्टार सिंगर Marilia Mendonca की मौत, घटना से ठीक पहले ही शेयर किया था वीडियो November 05, 2021 at 04:46PM

ब्राजील की यंग स्टार सिंगर Marilia Mendonca शुक्रवार को हुए प्लेन क्रैश में मारी गईं। 26 साल की मेगा पॉप्युलर सिंगर ब्राजील (Minas Gerais) में ही हुई प्लेन हादसे की शिकार हो गईं। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनमें और चार अन्य शामिल हैं। शुक्रवार को हुए इस प्लेन हादसे में 2019 की लैटिन ग्रैमी विनर Mendonca के साथ उनके एक अंकल भी थे। इनके अलावा एक प्रड्यूसर और दो क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे। प्लेन क्रैश की वजह का पता लगाया जा रहा है। ब्राज़ील के म्यूजिक इंडस्ट्री में Mendonça काफी पॉप्युलर थीं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीनेज से की थी और 2016 में नैशनल स्टार बन गईं। Marilia Mendonca ने दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाले यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम (3.3 million) व्यअर्स का रेकॉर्ड भी बनाया था। बताया जाता है कि Mendonca अपने पीछे दो साल के बच्चे को छोड़ गई हैं। उन्हें ब्राज़ील के ही Caratinga में परफॉर्म करना था और 12 वहां पहुंचने से 12 किलोमीटर पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें वह प्राइवेट एयरक्राफ्ट पर बोर्ड करने की तैयारी करती नजर आ रही थीं।

Tuesday, November 2, 2021

Twilight फेम क्रिस्टन स्टीवर्ट ने गर्लफ्रेंड डिलन मिलर से की सगाई, शादी पर बोली यह बात November 02, 2021 at 05:58PM

हॉलिवुड फिल्म सीरीज '' से दुनियाभर में फेमस हुईं ऐक्ट्रेस ने अपनी गर्लफ्रेंड डिलन मेयर से इंगेजमेंट कर ली है। 31 साल की क्रिस्टन ने यह जानकारी मंगलवार को 'द हावर्ड स्टर्न शो' के दौरान दी है। क्रिस्टन ने कहा है कि वह जल्द ही अपनी स्क्रीनराइटर गर्लफ्रेंड डिलन से शादी भी करने जा रही हैं। क्रिस्टन ने शो के दौरान बताया कि शादी के लिए मेयर ने ही उन्हें प्रपोज किया था। उन्होंने कहा, 'मैं भी प्रपोज करना चाहती थी। और मुझे लगता है कि जो मैं चाहती थी मैंने उसे पा लिया है।' क्रिस्टन और डिलन की मुलाकात 2019 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान हुई थी। इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। इससे पहले डिलन मेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह क्रिस्टन के साथ बाहों में बाहें डाले फर्श पर लेटी नजर आ रही हैं। बता दें कि इससे पहले क्रिस्टन अपने ट्वाइलाइट के को-ऐक्टर रॉबर्ट पैटिनसन को भी डेट कर चुकी हैं। जल्द ही क्रिस्टन की आने वाली फिल्म 'स्पेंसर' रिलीज होने वाली है जिसमें वह प्रिंसेज डायना की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

Monday, November 1, 2021

सिकंदर खेर ने 'मंकी मैन' के लिए बढ़ाया 12 Kg वजन, देव पटेल की फिल्म से होगा हॉलिवुड डेब्यू October 31, 2021 at 11:58PM

अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर की तरह ही जल्द ही सिकंदर खेर भी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं। सिकंदर ने अपनी हॉलिवुड डेब्यू फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके फिल्म में अपने किरदार के लिए सिकंदर खेर को अपनी बॉडी पर काफी काम करना होगा। 'मंकी मैन' के लिए सिकंदर खेर ने 12 किलोग्राम वजन बढ़ाया है। सिकंदर की इस हॉलिवुड फिल्म का डायरेक्शन 'स्लमडॉग मिलियनेयर' वाले ऐक्टर करने जा रहे हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सिकंदर ने कहा, ' मेरे लिए बहुत बड़ी ऑपर्च्यूनिटी है। इस फिल्म के जरिए मैं एकदम नए ऑडियंस के सामने पहुंच जाऊंगा। मैं इसके लिए अपने पूरे प्रयास लगाना चाहता हूं। फिल्म में मेरे किरदार की काफी बल्की फीजिक है। इसके लिए मैं इसके लिए अपनी बॉडी पर बहुत मेहनत कर रहा हूं। एक ऐक्टर को अपनी फिल्म के जैसा ही बढ़िया होना चाहिए। जिंदगी ने मुझे बहुत बड़ा मौका दिया है और मैं अपने किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए खूब मेहनत कर रहा हूं।' सिकंदर ने आगे कहा, 'मेरे फिल्मों के कैरेक्टर मेरे लिए काफी निजी होते हैं। मैं उन किरदारों के जैसा दिखने की, सोचने की और उनकी ही तरह ऐक्ट करने की कोशिश करता हूं। यह कहना गलत नहीं होगा कि मैं हर किरदार में घुस जाता हूं। हां, यह बात मानने वाली है कि इसमें वक्त लगता है लेकिन इसके बाद मैं काफी आत्मविश्वास महसूस करता हूं। मेरा यही आत्मविश्वास फिल्म मंकी मैन में मेरे किरदार को बताने के लिए काफी है।'

Sunday, October 24, 2021

FRIENDS के 'Gunther' जेम्‍स माइकल टाइलकर की मौत, कैंसर से जंग हार गया सबको हंसाने वाला October 24, 2021 at 07:10PM

पॉप्‍युलर टीवी सिटकॉम FRIENDS फेम ऐक्‍टर जेम्‍स माइकल टायलर ( Passed Away) अब हमारे बीच नहीं हैं। टीवी सीरीज में उन्‍होंने 'गंथर' (Gunther) का किरदार निभाया था। जेम्‍स 59 साल के थे। उन्‍होंने रविवार को लॉस एंजेलिस में अपने घर में आख‍िरी सांसें लीं। जेम्‍स माइकल टाइलर प्रोस्‍टेट कैंसर () से पीड़‍ित थे। वह 2018 से इस बीमारी से लड़ रहे थे। जेम्‍स के मैनेजर टोनी बेन्‍सन के ऐक्‍टर के मौत की पुष्‍ट‍ि की है। टोनी ने जेम्‍स को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'दुनिया उन्हें हिट सीरीज फ्रेंड्स से गंथर के रूप में जानती थी, लेकिन माइकल के चाहने वाले उन्हें एक ऐक्‍टर, म्‍यूजिश‍ियन, कैंसर-अवेयरनेस की बात करने वाले शख्‍स और बेहद प्यार करने वाले पति के रूप में जानते थे। माइकल को लाइव म्‍यूजिक पसंद था, वह फुटबॉल टीम क्लेम्सन टाइगर्स को चीयर करते थे और अक्सर बिना प्‍लानिंग की चीजें करने में खुद को रोमांचित महसूस करते थे।' FRIENDS सीरीज में जेम्‍स के साथ कलाकारों में शो में जॉय का किरदार निभाने वाले मैट लेब्लांक ने इंस्टाग्राम 'फ्रेंड्स' के सेट से तस्वीरें शेयर कर जेम्‍स टायलर को श्रद्धांजलि दी। मैट ने लिखा, 'हमने बहुत सी हंसी और खुश‍ियां बांटी है दोस्‍त। तुम बहुत याद आओगे। RIP मेरे दोस्‍त।' शो में रैचल का किरदार निभाने वाली जेनिफर एनिस्‍टन ने भी जेम्‍स के लिए इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट किया है। उन्‍होंने शो का क्‍ल‍िप शेयर किया है, जिसमें उनके साथ जेम्‍स टायलर दिख रहे हैं। कॉर्टेनी कॉक्स लिखती हैं, 'आप जिस तरह हर दिन सेट पर एक ग्रैटिट्यूड लेकर आए। मैं आपको जानने के वाकई ग्रैटिट्यूड रखती हूं। रेस्ट इन पीस जेम्स।' जेम्‍स माइकल टायलर 1990 के दशक में खूब मशहूर हुए थे। टीवी पर 'फ्रेंड्स' के शुरू होने से पहले ही जेम्‍स की सीरीज 'जस्ट शूट मी!' और 'सबरीना द टीनएज विच' पॉप्‍युलर हो चुकी थी। 1994 में 'फ्रेंड्स' के दूसरे एपिसोड में भी वह एक बैकग्राउंड कास्‍ट के रूप में मौजूद थे। शो में उन्‍होंने गनथर का किरदार निभाया जो 'सेंट्रल पर्क' कैफे में काम करता है और रैचल यानी जेनिफर एनिस्‍टन से प्‍यार करता है। हालांकि, उसका यह प्‍यार एकतरफा ही रह जाता है। साल 2018 में जेम्‍स टायलर को कैंसर का पता चला। इलाज के दौरान उन्‍होंने शॉर्ट फिल्‍मों में भी काम किया। इसके अलावा उन्‍होंने इस दौरान अपना पूरा समय प्रोस्टेट कैंसर फाउंडेशन के लिए जागरूकता बढ़ाने के काम में दिया।

Saturday, October 23, 2021

दिवंगत ऐक्‍टर पॉल वॉकर की बेटी ने की शादी, दोस्‍त की लाडली के लिए पिता बनकर पहुंचे विन डीजल October 23, 2021 at 01:05AM

हॉलिवुड के दिवंगत ऐक्टर () की 22 साल की बेटी और मॉडल मीडो वॉकर (Meadow Walker) ने ऐक्टर लुई थॉर्नटन एलन (Louis Thornton-Allan) से शादी कर ली है। अब मीडो वॉकर ने अपनी शादी सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पॉल वॉकर के दोस्त और को-स्टार ऐक्टर () शादी के दौरान मीडो वॉकर के साथ चलते नजर आए। विन डीजल ने उनके पिता की भूमिका निभाई। मीडो वॉकर की शादी में कुछ ही मेहमान शामिल हुए थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'हमने शादी कर ली है।' वहीं, मीडो वॉकर ने दो तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में वह विन डीजल के साथ चलती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह लुई थॉर्नटन के साथ दिखाई दे रही हैं। इस कपल को तमाम हॉलिवुड स्टार्स ने विश किया है। शादी में विन डीजल और मीडो वॉकर को इस तरह से एक साथ देखकर फैंस इमोशनल हो गए। मीडो वॉकर की शादी में 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के विन डीजल के अलावा इस फ्रेंचाइजी में पॉल वॉकर की ऑन स्क्रीन लेडी लव जॉर्डना ब्रियूस्टर को भी आमंत्रण मिला। गौरतलब है कि पॉल वॉकर की साल 2013 में एक एक्सिडेंट में मौत हो गई थी। उस समय वह 40 साल के थे।

Friday, October 22, 2021

'एंटी-इंडियन है Superman', कश्‍मीर को लेकर सुपरहीरो ने दिया विवादित बयान, बॉयकॉट की उठी मांग October 21, 2021 at 10:10PM

सुपरहीरो फिल्‍म्‍स के शौकीन भारतीय दर्शकों में डीसी कॉमिक्‍स के हीरो 'सुपरमैन' (Superman) को लेकर गुस्‍सा फूट पड़ा है। डीसी की नई एनिमेशन फिल्‍म 'इनजस्‍ट‍िस' (Injustice Movie) में कश्‍मीर को लेकर कुछ ऐसा कहा और दिखाया गया है, जिससे भारतीय फैन्‍स खासे नाराज हो गए हैं। ट्विटर और तमाम सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर न सिर्फ फिल्‍म की आलोचना हो रही है, बल्‍क‍ि डीसी कॉमिक्‍स की हर फिल्‍म के बॉयकॉट की भी मांग उठ गई है। एनिमेशन फिल्‍म 'इनजस्‍ट‍िस' में कश्‍मीर को 'विवादित' और 'हथ‍ियार मुक्‍त क्षेत्र' बताया है। फिल्‍म का एक वीडियो क्‍ल‍िप भी खूब वायरल हो रहा है। क्‍या है वायरल हो रहे वीडियो क्‍ल‍िप में फिल्‍म के वायरल हो रहे वीडियो क्‍ल‍िप में कश्मीर को विवादित क्षेत्र () बताया गया है। इसमें सुपरमैन और वंडरवुमन लड़ाकू विमानों और सैन्य उपकरणों पर हमला कर उसे तबाह कर रहे हैं। इसके बाद सुपरमैन और वंडरवुमन ऐलान करते हैं कि कश्मीर एक 'हथियार-मुक्त क्षेत्र' है। वह दो प्रतिनिध‍ियों के बीच खड़े होकर पूछते हैं कि क्‍या आप इन शर्तों को मानते हैं? यूजर्स बोले- यह भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडासोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर डीसी कॉमिक्‍स की खूब आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने सुपरमैन और वंडरवुमन के साथ ही डीसी को 'भारत-विरोधी' बताया है। एक ने लिखा है कि फिल्‍मों के जरिए भारत विरोधी प्रोपेगेंड फैलाया जा रहा है। कश्मीर या पाकिस्‍तान अध‍िकृत कश्‍मीर को लेकर ऐसा कुछ कहने से पहले डीसी को थोड़ पढ़ लेना चाहिए था। यूजर्स का आरोप है क‍ि यदि ऐसा ही करना था तो ये सुपरमैन अफगानिस्तान को अपनी फिल्‍म में हथियार-मुक्त क्षेत्र क्‍यों नहीं बताता? लोगों ने सुपरमैन को 'एंटी-इंडियन सुपरमैन' नाम भी दे दया है। ट्रेंड हुआ #AntiIndiaSupermanसोशल मीडिया यूजर्स मांग कर रहे हैं कि फिल्‍म से इस विवादास्‍पद सीन को तत्‍काल हटाया जाना चाहिए। यूजर्स कहते हैं, 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और किसी को यह अध‍िकार नहीं है कि वह देश के आंतरिक मामलों में इस तरह से अपनी कोई राय दे या मजाक बनाए।' लोग इसे देश की एकता-अखंडता और सम्‍प्रभुता से जोड़कर देख रहे हैं। ट्विटर पर #AntiIndiaSuperman भी ट्रेंड हो रहा है। इस मामले में अभी तक फिल्‍ममेकर्स या डीसी कॉमिक्‍स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Thursday, October 21, 2021

सेट पर Alec Baldwin से गलती से चली गोली, सिनेमैटोग्राफर की मौत और डायरेक्टर घायल October 21, 2021 at 06:53PM

फिल्म 'रस्ट' (Rust) के सेट पर ऐक्टर एलेक बाल्डविन () से हाल ही गलती से गोली चल गई, जिसमें एक सिनेमैटोग्राफर की मौके पर ही मौत हो गई और फिल्म के डायरेक्टर घायल हो गए। खास बात यह है कि यह हादसा उस गन से हुआ, जिसका इस्तेमाल फिल्म में एक प्रॉप (prop gun) के तौर पर किया जा रहा था। यह घटना न्यू मैक्सिको में फिल्म 'रस्ट' के सेट पर हुई। बताया जा रहा है कि शूट के दौरान एलेक बाल्डविन ने फिल्म में इस्तेमाल की जा रही गन से फायर किया जो 42 वर्षीय सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स को लग गई। हलिना को तुरंत ही हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं डायरेक्टर जोएल सूजा भी इस हादसे में घायल हो गए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन इस बात की जांच की जा रही है कि क्या प्रॉप गन या फिल्म में जो गन इस्तेमाल की जा रही थी, उसमें असली गोलियां भरी हुई थीं या फिर उसमें से किस तरह का प्रॉजेक्टाइल डिस्चार्ज हुआ था। 'द हॉलिवुड रिपोर्टर' के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि प्रॉप गन में ब्लैंक्स का ही इस्तेमाल किया गया था। यह हादसा सैंटा फी के पास स्थित बोनांजा क्रीक रेंच (Bonanza Creek Ranch) पर हुआ, जहां फिल्म की शूटिंग चल रही थी।

Tuesday, October 5, 2021

पिता के 'कन्जर्वेटरशिप' से आजाद होकर बोलीं ब्रिटनी स्पीयर्स- कल रात मैं दो घंटे तक रोती रही October 04, 2021 at 08:45PM

लास एंजिलिस। पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स (jamie spears) की 13 साल की 'कन्जर्वेटरशिप' (conservatorship) से मुक्त होने पर मंगलवार को अपने फैन्स और सपॉर्टर्स को धन्यवाद दिया। अमेरिकी कानून के तहत किसी बुजुर्ग या शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को उसके दैनिक तथा आर्थिक कामकाज निपटाने के लिए अदालत एक 'अभिभावक' नियुक्त कर सकती है, इस व्यवस्था को 'कन्जर्वेटरशिप' कहा जाता है। जेमी को 2008 में कन्जर्वेटरशिप दी गई थी जब ब्रिटनी मानसिक समस्याओं का सामना कर रही थीं। तब ब्रिटनी से उनके बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी भी छीन ली गई थी। अपने पिता की 'कन्जर्वेटरशिप' से मुक्त होने के बाद ब्रिटनी ने अपने फैन्स को धन्यवाद दिया। ब्रिटनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'फ्री ब्रिटनी आंदोलन के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। आप लोगों के कारण और आपके लगातार कोशिशों की वजह से आज मैं कन्जर्वेटरशिप से मुक्त हुई। अब मेरा जीवन सही दिशा की ओर जा रहा है। कल रात मैं दो घंटे तक रोती रही, मैं और मेरे फैन्स इसका कारण जानते हैं। मैं आपके दिल की आवाज सुन सकती हूं और आप मेरी आवाज सुन सकते हैं। यह सच है।' कैलिफोर्निया की एक अदालत ने 29 सितंबर को जेमी स्पीयर्स को कन्जर्वेटरशिप से हटा दिया था। इसे पूरी तरह हटाया जाए या नहीं इस पर 12 नवंबर को सुनवाई होगी।

Wednesday, September 29, 2021

न्यायाधीश ने गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता की ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त की September 29, 2021 at 06:48PM

लॉस एंजिलिस, 30 सितंबर (एपी) सुपीरियर कोर्ट की न्यायाधीश ब्रेंडा पेनी ने बुधवार को अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता की ‘कंजरवेटरशिप’ (संरक्षण व्यवस्था) को समाप्त कर दिया, जिसके जरिए वह 2008 से गायिका का जीवन एवं धन नियंत्रित कर रहे थे।

अमेरिकी कानून के तहत ‘कंजरवेटरशिप’ में बुढ़ापे या शारीरिक या मानसिक सीमाओं के कारण किसी व्यक्ति के वित्तीय मामलों या दैनिक जीवन का प्रबंधन करने के लिए एक संरक्षक या एक रक्षक की नियुक्ति की जाती है।

न्यायाधीश ब्रेंडा पेनी ने स्पीयर्स और उनके वकील मैथयू रोसनगर्ट की उस याचिका से सहमति व्यक्त की, जिसमें गायिका के पिता जेम्स स्पीयर्स की ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त करने का अनुरोध किया गया था। यह फैसला गायिका के लिए एक बड़ी जीत है, जिन्होंने जून और जुलाई में सुनवाई के दौरान अनुरोध किया था कि उनके पिता को उनकी जिंदगी से बाहर होने की जरूरत है।

पेनी दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद कहा, ‘‘ मौजूदा स्थिति असमर्थनीय है। यह दर्शाता है कि स्थिति खराब है, जिसके मद्देनजर जेम्स स्पीयर्स की ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त करने की जरूरत है।’’

जेम्स स्पीयर्स ने 2008 में इस ‘कंजरवेटरशिप’ की मांग की थी और तभी से ही वह गायिका का जीवन एवं धन नियंत्रित कर रहे थे। हालांकि हाल ही में उन्होंने अपना रुख बदलते हुए न्यायाधीश से ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त करने का अनुरोध किया था।

स्पीयर्स ने जून में लॉस एंजिलिस में सुनवाई के दौरान 13 साल में पहली बार अदालत से ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त करने का अनुरोध किया था। स्पीयर्स ने इस व्यवस्था को ‘‘अपमानजनक’’ बताया था और इसके लिए अपने पिता तथा अन्य की निंदा की थी।

उन्होंने कहा था, ‘‘ ‘कंजरवेटरशिप’ से मेरा भला होने से अधिक नुकसान हो रहा है। मैं एक जिंदगी पाने की हकदार हूं।’’

एपी निहारिका नेहा

नेहा

बिल्कुल 'संस्कारी' नहीं होगा जेम्स बॉन्ड, No Time To Die बिना कट के सेंसर से हुई पास September 28, 2021 at 11:22PM

काल्पनिक ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट () पर बनी फिल्में पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं। इन फिल्मों में जेम्स बॉन्ड के किरदार के महिलाओं के साथ काफी बोल्ड सीन भी दिखाए जाते हैं। अब इस सीरीज की अगली फिल्म '' रिलीज होने जा रही है। जेम्स बॉन्ड के इंडियन फैन्स के लिए इस बार यह खुशखबरी है कि फिल्म में सारे बोल्ड और किसिंग सीन रखे गए हैं और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन () ने फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया है। पिछली बार 2015 में रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'स्पेक्टर' में सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाते हुए 22 सेकेंड के किसिंग सीन काट दिए थे। इस बात पर काफी विवाद हुआ था और जेम्स बॉन्ड के फैन्स भी निराश हुए थे। तब #SanskaariJamesBond भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया था। इस बार जेम्स बॉन्ड बिल्कुल भी 'संस्कारी' नहीं होने वाला है और फैन्स को सारे किसिंग और बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि को सेंसर बोर्ड ने बिना कोई कट लगाए पास कर दिया है। फिल्म में कुछ हिंसा और सेक्स के सीन भी हैं लेकिन इस बार कोई कट नहीं लगाया गया है। फिल्म को 20 सितंबर को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। फिल्म 163 मिनट की है और यह जेम्स बॉन्ड सीरीज की सबसे लंबी फिल्म है। यह जेम्स बॉन्ड के किरदार में () की आखिरी फिल्म है। फिल्म में डैनियल के साथ रामी मालेक, लिया सूडॉक्स और क्यूबन ऐक्ट्रेस अना दे अर्मस नजर आने वाले हैं। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Tuesday, September 28, 2021

प्राइवेट जेट में पालथी मारकर बैठीं Priyanka Chopra, देसी अंदाज पर फिदा हुए फैन्स September 28, 2021 at 06:04PM

() को कुछ दिन पहले 'द ऐक्टिविस्ट' (The Activist) का हिस्सा बनने पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था, जिसके बाद ऐक्टेस को माफी मांगनी पड़ी थी। अब प्रियंका ने कुछ ऐसा किया है कि सब उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं और 'इंडिया वाली' (Priyanka Chopra India Wale) कह रहे हैं। इंटरनैशनल लेवल पर राज कर रहीं प्रियंका चोपड़ा भले ही कभी-कभी ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हों, लेकिन वह जो भी करती हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इस वक्त उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह प्राइवेट () जेट में सीट पर पालथी मारकर बैठी हैं। प्रियंका को इस तरह देसी स्टाइल में बैठे देख लोग उनके फैन हो गए और तारीफें करने लगे। प्रियंका की इस वायरल तस्वीर को उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस पर लोगों ने खूब कॉमेंट किए। किसी ने उन्हें 'देसी गर्ल' कहा तो किसी ने 'इंडिया वाले'। कुछ यूजर्स ने कॉमेंट किया कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा के बैठने का यह देसी अंदाज बहुत पसंद आया। वहीं कुछ ने लिखा, 'यही बैठने का सबसे कंफर्टेबल तरीका। गजब प्रियंका चोपड़ा। आप अभी भी हमारी देसी गर्ल हो।' बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एक स्पाई थ्रिलर सीरीज सिटाडेल (Citadel) में नजर आएंगी। इसके अलावा वह बैरी लेविनसन (Barry Levinson) की फिल्म 'शीला' में आध्यात्मिक गुरु मां आनंद शीला के रोल में दिखेंगी। प्रियंका चोपड़ा हाल ही पैरिस में हुए ग्लोबल सिटिजन लाइव में हिस्सा लेने पहुंची थीं। उन्होंने इस सेरिमनी को होस्ट किया था। हाल ही प्रियंका 'द ऐक्टिविस्ट' में हिस्सा लेने पर विवादों में आ गई थीं और लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा निकाला था। तब प्रियंका ने सोशल मीडिया पर सभी से माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। बता दें कि 'द ऐक्टिविस्ट' एक ऐसा शो है, जिसमें ऐक्टिविस्ट अपने-अपने कामों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे के साथ कंपीट करते दिखेंगे। इसी फॉर्मैट के कारण प्रियंका चोपड़ा के इस शो की आलोचना हो रही थी।

Saturday, September 25, 2021

ग्‍लोबल सिटिजन इवेंट के लिए तैयारी करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, मगर एफिल टावर ने भटका दिया September 25, 2021 at 04:18AM

ऐक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों पेरिस में ग्‍लोबल सिटिजन लाइव इवेंट के लिए मौजूद हैं। उन्‍होंने शनिवार को इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज में पेरिस के फोटोज और वीडियोज शेयर किए। पहली पिक्‍चर एयरप्‍लेन से क्‍लिक की गई है जब वह शहर पहुंचीं। ऊपर से एफिल टावर साफ देखा जा सकता है। दूसरे वीडियो में वह ग्‍लोबल सिटिजन्‍स स्‍टेज पर नजर आ रही हैं और क्रू मेंबर और फ्रेंच पत्रकार Denis Brogniart के साथ अपने सेगमेंट की तैयारी करती दिख रही हैं। हाथ में पेपर्स पकड़े दिखीं प्रियंका प्रियंका उनके साथ इंट्रैक्‍ट कर रही हैं और हाथों में कुछ पेपर्स पकड़े हुए हैं। उन्‍होंने पोस्‍ट पर कैप्‍शन दिया, 'Denis Brogniart के साथ आज ग्‍लोबल सिटिजन लाइव के लिए रिहर्सल करती हुई।' हालांकि, अगली तस्‍वीर में एफिल टावर ठीक उनके पीछे दिख रहा है। प्रियंका ने कहा कि यह उन्‍हें काम से डिस्‍ट्रैक्‍ट कर रहा है। ग्‍लोबली टेलिकास्‍ट होंगे कन्‍सर्ट्स बता दें, न्‍यू यॉर्क में Billie Eilish से लेकर Seoul में BTS और पेरिस में Elton John तक, कई सारे स्‍टार्स और सिंगर्स ग्‍लोबल सिटिजन लाइव का हिस्‍सा होंगे। कन्‍सर्ट्स लंदन, लागोस, रिओ, सिडनी, मुंबई से ग्‍लोबली टेलिकास्‍ट होंगे। ये स्‍टार्स करेंगे परफॉर्म कोल्‍डप्‍ले और जेनिफर लोपेज न्‍यू यॉर्क के सेंट्रल पार्क में परफॉर्म करेंगे जबकि ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल भी स्‍टेज पर होंगे। करीब 10 हजार दर्शक सबसे बड़े कन्‍सर्ट्स में इस शर्त पर शामिल होंगे कि उनका वैक्‍सीनेशन हो चुका है या उनका कोविड टेस्‍ट नेगेटिव है।

Friday, September 24, 2021

यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में 'जेम्स बॉन्ड' ऐक्टर डैनियल क्रेग मानद कमांडर नियुक्त September 24, 2021 at 04:06AM

हॉलिवुड ऐक्टर () की 'जेम्स बॉन्ड सीरीज' की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाय' (No Time To Die) 30 सितंबर 2021 को रिलीज होने जा रही है। इसी बीच डैनियल क्रेग को एक बड़ा सम्मान मिली है। दरअसल, ऐक्टर को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में मानद कमांडर नियुक्त किया गया है। जेम्स बॉन्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर डैनियल क्रेग की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह नेवी की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'डेनियल क्रेग को रॉयल नेवी में मानद कमांडर बनाया गया है। कमांडर क्रेग का कहना है कि मैं वरिष्ठ सेवा में मानद कमांडर के पद पर नियुक्त होकर विशेषाधिकार प्राप्त और काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' दुनियाभर में मशहूर 'जेम्स बॉन्ड सीरीज' की फिल्म 'नो टाइम टू डाय' में आखिरी बार जेम्स बॉन्ड की भूमिका में डैनियल क्रेग नजर आने वाले हैं। हाल में डैनियल क्रेग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह फिल्म के सेट पर अपनी फेयरवेल स्पीच देते हुए भावुक हो जाते हैं। फिल्म 'नो टाइम टू डाय' में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक विलन के किरदार में नजर आएंगे। डैनियल क्रेग सबसे पहले फिल्म 'कैसिनो रॉयाल' में जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 'क्वॉन्टम ऑफ सॉलेस', 'स्काईफाल' और 'स्पेक्टर' में काम किया है।

Thursday, September 23, 2021

Video: बर्थडे मनाते वक्त ऐक्ट्रेस Nicole Richie के बालों में लगी आग, बाल-बाल बचीं September 22, 2021 at 10:24PM

हॉलिवुड ऐक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी निकोल रिची (Nicole Richie) का हाल ही 40वां बर्थडे था, जिसे उन्होंने धूमधाम से मनाया। लेकिन सेलिब्रेशन के दौरान निकोल रिची () के बालों में आग लग गई और एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। निकोल रिची का बाल में आग लगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल निकोल अपने बर्थडे केक में लगीं कैंडल्स को बुझा रही थीं। बाल खुले हुए थे और जैसे ही वह फूंक मारने के लिए झुकीं तो उनके बालों ने आगे पकड़ ली। तब तुरंत ही उनके दोस्तों ने बालों में लगी आग बुझाई। निकोल रिची ने इस वीडियो को निकोल रिची ने अपने इंस्टाग्राम (Nicole Richie Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है। निकील रिची के इस वीडियो पर उनके फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटी दोस्त भी कॉमेंट कर रहे हैं। वो खुशी जाहिर कर रहे हैं कि निकोल के साथ कुछ अनहोनी नहीं हुई। हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को देख हंस भी रहे हैं और कह रहे हैं कि निकोल रिची के लिए 40वां बर्थडे वाकई 'हॉट' रहा। बता दें कि निकोल रिची को टीवी सीरीज 'द सिंपल लाइफ' से पॉप्युलैरिटी मिली थी। इसके बाद उन्होंने कई इंटरनैशनल रियलिटी शोज जज किए। प्रफेशनल लाइफ के अलावा निकोल रिची, दोस्त पैरिस हिल्टिन के साथ मतभेदों को लेकर भी चर्चा में रहीं। साल 2005 में ऐसी खबरें आई थीं कि निकोल और पैरिस हिल्टन आपस में बात नहीं कर रही हैं। पैरिस हिल्टन ने भी इसकी पुष्टि की थी। हालांकि 2006 में दोनों की दोबारा दोस्ती हो गई। निकोल रिची ने दिसंबर 2006 में सिंगर Joel Madden से शादी की थी। उनके दो बच्चे-एक बेटा और एक बेटी हैं।

Monday, September 20, 2021

Emmy Awards 2021 Winners List : 'द क्राउन' ने मचाया धमाल, देखें विनर्स की पूरी लिस्‍ट September 19, 2021 at 08:42PM

73वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स (73rd Primetime Emmy Awards) का आयोजन किया गया है। 'द क्राउन' ने कई कैटेगरी में नॉमिनेट होकर धमाल मचा दिया है है। 'द क्राउन' ने सभी प्रमुख ड्रामा कैटेगरी में अवॉर्ड जीतकर तहलका मचा दिया है। 'द क्राउन' को बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट ऐक्टर (ड्रामा) और बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल जैसे प्रमुख अवॉर्ड्स जीते हैं। इसके अलावा बेस्ट राइटिंग और डायरेक्शन का अवॉर्ड भी 'द क्राउन' के नाम रहा। वहीं दूसरी तरफ 'टेड लास्सो' को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। ये अवॉर्ड फंक्शन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक इंडोर-आउटडोर वेन्यू में आयोजित किए गया था। Emmys 2021 के विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार है:- सपोर्टिंग ऐक्टर इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए टोबियास मेन्ज़ीज़ सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए गिलियन एंडरसन बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर इन लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ या मूवी : इवान पीटर्स फॉर मेयर ऑफ ईस्ट टाउन। बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस इन लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़: जूलियन निकोलस फॉर मेयर ऑफ ईस्टटाउन बेस्ट निर्देशन इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए जेसिका हॉब्स बेस्ट राइटर इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए पीटर मॉर्गन सपोर्टिंग ऐक्टर इन कॉमेडी सीरीज: 'टेड लासो' के लिए ब्रेट गोल्डस्टीन सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज: टेड लासो के लिए हन्ना वाडिंगम बेस्ट राइटर वैरायटी सीरीज: जॉन ओलिवर के साथ लास्ट वीक टुनाइट वैराइटी स्केच सीरीज़: सैटरडे नाइट लाइव बेस्ट राइटर फॉर कॉमेडी सीरीज: हैक्स बेस्ट डायरेक्टर फॉर कॉमेडी सीरीज: हैक्स के लिए लूसिया एनीलो बेस्ट ऐक्ट्रेस फॉर कॉमेडी वेब सीरीज: हैक्स के लिए जीन स्मार्ट बेस्ट ऐक्ट्रर फॉर कॉमेडी सीरीज: टेड लासो के लिए जेसन सुदेकिस बेस्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम: RuPaul की ड्रैग रेस बेस्ट डायरेक्टर इन लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ एंड मूवी: द क्वीन्स गैम्बिट के लिए स्कॉट फ्रैंक बेस्ट राइटर इन लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ एंड मूवी: आई मे डिस्ट्रॉय यू के लिए माइकेला कोएल बेस्ट लीड ऐक्टर लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ एंड मूवी: हैल्स्टन के लिए इवान मैकग्रेगर बेस्ट ऐक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए ओलिविया कॉलमैन लीड ऐक्टर इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए जोश ओ 'कॉनर आउटस्टैंडिंग वैरायटी स्पेशल (LIVE): स्टीफन कोलबर्ट्स इलेक्शन नाइट 2020 प्री-रिकॉर्डेड: हैमिल्टन बेस्ट वेब सीरीज: टेड लासो आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़: द क्राउन आउटस्टैंडिंग लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ एंड मूवी: द क्वीन्स गैम्बिट

Saturday, September 18, 2021

फूट-फूट कर रो पड़े डैनियल क्रेग, 'नो टाइम टू डाय' James Bond के रोल में होगी आखिरी फिल्म September 18, 2021 at 05:28PM

दुनियाभर में मशहूर 'जेम्स बॉन्ड सीरीज' की अगली फिल्म '' () लंबे इंतजार के बाद 30 सितंबर 2021 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आखिरी बार () की भूमिका में (Daniel Craig) नजर आने वाले हैं। हाल में डैनियल का एक वीडियो () सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह फिल्म के सेट पर अपनी फेयरवेल स्पीच देते हुए भावुक हो जाते हैं। यह वीडियो फिल्म के आखिरी दिन की शूटिंग का है। इस वीडियो में डैनियल कहते हैं, 'यहां बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने 5 फिल्मों में मेरे साथ काम किया। और मुझे पता है कि कहने के लिए बहुत सारी बातें हैं कि मैं उन फिल्मों या उनके बारे में क्या सोचता हूं... जो भी हो, लेकिन मैंने इन फिल्मों को हमेशा बेहद प्यार किया है और खास तौर पर यह वाली क्योंकि मैं रोजाना सुबह उठता था और आप लोगों के साथ काम करने का मौका मिलता था। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है।' देखें, डैनियल का वायरल वीडियो: बता दें कि 'नो टाइम टू डाय' जेम्स बॉन्ड सीरीज में डैनियल क्रेग की आखिरी फिल्म है। पहले यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के चलते अब यह फाइनली 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक विलन के किरदार में नजर आएंगे। डैनियल क्रेग सबसे पहले फिल्म 'कैसिनो रॉयाल' में जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 'क्वॉन्टम ऑफ सॉलेस', 'स्काईफाल' और 'स्पेक्टर' में काम किया है।

Friday, September 17, 2021

बॉलिवुड की नकल कर रहा है हॉलिवुड? ऐक्टर रयान रेनॉल्ड्स ने कहा- हां September 17, 2021 at 07:04AM

कैनेडियन ऐक्टर (Ryan Reynolds) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह भारत के फैंस से कह रहे हैं कि हॉलिवुड फिल्म बॉलिवुड से प्रभावित हैं। रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म का प्रमोशनल वीडियो () यूट्यूब पर शेयर किया गया है। वीडियो में फिल्म के खतरनाक सीन्स दिखाई देते हैं। वीडियो के आखिर में रयान रेनॉल्ड्स कहते हैं, 'अगर आप सोच रहे हैं कि हॉलिवुड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड की नकल कर रहा है? तो इसका जवाब हां है और हमें इसमें कोई शर्म नहीं है।' साल 2019 में एक इंटरव्यू में रयान रेनॉल्ड्स ने कहा था कि वह भारतीय संस्कृति और भारतीय सिनेमा के फैन थे। रयान रेनॉल्ड्स ने कहा था, 'मुझे भारतीय संस्कृति और फिल्में पसंद हैं। मुझे लगता है कि सिनेमा में भारत से बड़ा कोई योगदान नहीं है। जब मैं बच्चा था तो मुझे भारत की कुछ फिल्म देखने को मिलीं। मुझे भारत आना और अपने फैंस से मिलना अच्छा लगता है।' रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म Free Guy भारत में 17 सिंतबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म एक बैंक टेलर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स बैंक टेलर का रोल कर रहे हैं। जब उसको पता चलता है कि उसकी दुनिया खत्म हो रही है तो वह हीरो बनने की और दिन बचाने का फैसला करता है।

Success Story: 6 साल की उम्र में नाई की दुकान से चमकी थी किस्मत, Nick Jonas ऐसे बने सुपरस्टार September 17, 2021 at 12:39AM

प्रियंका चोपड़ा () के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने हाल ही अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इतनी कम उम्र में ही निक जोनस ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे देख किसी को भी रश्क हो जाए। निक जोनस आज जिस मुकाम () पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी। कभी सोचा नहीं था कि सालों पहले जिस बच्चे को एक हेयर सलून में गाते हुए देखा गया, कभी यूं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा। निक जोनस का जन्म टेक्सस के डलास में हुआ था। उनके पिता एक सॉन्ग राइटर और म्यूजिशन हैं, जबकि मां भी एक सिंगर हैं। चूंकि घर में ही म्यूजिक का माहौल था, इसलिए निक जोनस की दिलचस्पी भी इसमें बढ़ गई। लेकिन निक जोनस का सिंगिग करियर कैसे शुरू हुआ, इसके पीछे भी मजेदार कहानी है। 6 साल की उम्र में हेयर सलून में खोज यह बात तब की है जब निक की उम्र मात्र 6 साल थी। एक दिन उनकी मां जब अपना हेयरकट लेने हेयर सलून पर गईं तो छोटे निक जोनस को भी साथ ले गईं। वहां मां हेयरकट लेने लगीं तो निक जोनस ने यूं ही बैठे-बैठे गाना शुरू कर दिया। 6 साल के उस छोटे से बच्चे की आवाज को सुनकर सभी हैरान रह गए। हर किसी ने कहा कि निक में सिंगर बनने की काबिलियत है। 7 साल की उम्र में ब्रॉडवे में एंट्री इसके बाद निक जोनस को उनके पैंरंट्स ने एक प्रफेशनल शो बिजनस मैनेजर के पास भेज दिया। मात्र 7 साल की उम्र में निक जोनस ने ब्रॉडवे पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया। निक जोनस ने तब टाइनी टिम, लिटिल जेक और टिप पॉट्स जैसे कैरेक्टर्स प्ले किए। इनके लिए उन्होंने खूब तारीफें भी बटोरीं। ब्रॉडवे के लिए गाते-गाते ही निक जोनस ने उस नन्ही सी उम्र में पापा के साथ मिलकर एक गाना लिखा। इस गाने को बाद में उनके डेब्यू सिंगल के तौर पर रिलीज किया गया। भाइयों के साथ मिलकर दिए हिट गाने जहां निक को गाना गाने और लिखने का शौक था, वहीं उनके दोनों भाइयों केविन (Kevin Jonas) और जो जोनस (Joe Jonas) बचपन से ही म्यूजिक प्ले करती थी। तीनों भाइयों की यही खासियत उन्हें साथ ले आई और फिर 'द जोनस ब्रदर्स' (The ) के नाम से बैंड बना। निक जोनस ने फिर दोनों भाइयों के साथ मिलकर कई गाने लिखे जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए। साल 2009 तक निक जोनस से भाइयों के साथ मिलकर हिट गाने दिए, लेकिन 2010 में उन्होंने सोलो करियर शुरू करने का फैसला किया। 2010 में वो फैसला और बदल गया पूरा करियर अकेले अपने दम पर कुछ करने का जज्बा लिए निक जोनस साल 2010 में नई राह पर निकल पड़े। उन्होंने 'Nick Jonas & The Administration' के नाम से बैंड बनाया और टूर पर निकल पड़े। इस टूर के जरिए निक जोनस ने साबित कर दिया कि भाइयों के सपॉर्ट के बिना भी कुछ हैं। उनकी अपनी भी एक अलग पहचान है। बैंड टूटा पर हौसला नहीं साल 2013 में निक जोनस और उनके दोनों भाइयों द्वारा बनाया बैंड 'द जोनस ब्रदर्स' टूट गया। बैंड के टूटने पर कई तरह की अफवाहें सामने आईं। यह तक कहा गया कि तीनों भाइयों में आपसी मतभेद के कारण बैंड टूटा। लेकिन निक जोनस ने उन अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अगले स्टूडियो एल्बम पर काम करने लगे। 2019 में 'द जोनस ब्रदर्स' का जलवा लेकिन 2019 में निक जोनस एक बार फिर अपने भाइयों के साथ जुड़ गए और तब 'द जोनस ब्रदर्स' ने 'सकर' (Sucker) नाम से नया सिंगल रिलीज किया। इसके कुछ वक्त बाद ही बैंड ने अपना पांचवा स्टूडियो एल्बम रिलीज किया जो हिट रहा। फिल्मों में धमाल दिखा चुके निक जोनस म्यूजिक की दुनिया में छा जाने के बाद निक जोनस ने ऐक्टिंग की दुनिया में भी अपने जलवे दिखाए। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'कैंप रॉक', 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल', 'मिडवे' और 'अगलीडॉल्स' जैसी कई और फिल्में शामिल हैं।

Jane Powell Dead: मशहूर हॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस जेन पॉवल का 92 साल की उम्र में निधन September 16, 2021 at 08:41PM

हॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस () हो गया है। जेन 92 साल की थीं। 'फॉक्स न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, जेन ने गुरुवार को विल्‍टन में आख‍िरी सांसें लीं। चालीस और पचास के दशक में जेन ने म्यूजिकल फिल्मों से खूब पॉप्युलैरिटी बटोरी थी। उम्र के कारण वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। डॉक्‍टर्स ने इसे 'नैचुरल डेथ' करार दिया है। इन दो फिल्‍मों ने दी थी शुरुआती सफलता'रॉयल वेडिंग' और 'सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स' जैसी फिल्मों की ऐक्ट्रेस ने अपने करियर में कई दिग्गज ऐक्टर्स के साथ काम किया। जेन के परिवार की प्रवक्‍ता सुजन ग्रैंजर ने ऐक्‍ट्रेस की मौत की पुष्‍ट‍ि करते हुए कहा कि जेन ने विल्‍टन में अपने घर में आख‍िरी सांसें ली हैं। जेन पहली बार चर्चा में तब आई थीं, जब 1951 में उनकी फिल्‍म 'रॉयल वेडिंग' रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में उन्‍होंने फ्रेड एस्‍टेयर के साथ जबरदस्‍त डांस किया था। ऐक्‍ट्रेस ही नहीं बेहतरीन स्‍टेज परफॉर्मर भी थीं जेन जेन पॉवल ने राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन के उद्घाटन बॉल में भी गाना गाया था। यही नहीं उन्‍हें एलिजाबेथ टेलर की पहली शादी में ब्राइड्समेड बनने का भी मौका मिला था। जेन पॉवल सिनेमा के साथ ही अपने स्‍टेज परफॉर्मेंसेज के लिए खूब पहचानी जाती थीं। हिट रोड प्रोडक्‍शंस के 'द साउंड ऑफ म्यूजिक', 'ओक्लाहोमा!', 'माई फेयर लेडी एंड कैरॉसल' जैसी म्‍यूजिकल फिल्‍मों में उन्‍होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया। जेन ने की थीं पांच शादियां, पीछे तीन बच्‍चे संभालेंगे विरासतजेन हॉलिवुड के गोल्‍डन ऐज कहे जाने वाले 40 और 50 के दशक के उन गिने-चुने ऐक्‍टर्स में शुमार थीं, जिन्‍होंने जीवन में 21वीं शताब्‍दी को देखा। जेन ने आख‍िरी बार साल 2010 में हॉलिवुड बॉल में पिंक मार्टिनी के साथ परफॉर्म किया था। पर्सनल लाइफ में जेन अपनी पांच शादियों के लिए भी चर्चा में रहीं। उनके पहले पति गैरी स्‍टीफन थे, जो आइस स्‍कैटिंग में ओलंपिक चैम्‍प‍ियन रहे। जेन अपने पीछे तीन बच्‍चे छोड़ गई हैं। उनकी दो पोतियां भी हैं।

Thursday, September 16, 2021

प्रियंका चोपड़ा के शो 'The Activist' पर हुआ बवाल तो ऐक्ट्रेस ने मांगी माफी, शेयर किया यह पोस्ट September 16, 2021 at 07:33PM

ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही सीरीज 'द ऐक्टिविस्ट' () का हिस्सा बनीं, जिस पर खूब बवाल मचा हुआ है। अब मामला बढ़ता देख प्रियंका ने (Priyanka Chopra apologise) माफी मांग ली है। उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने पर सॉरी कहा है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम () अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें प्रियंका ने लिखा है, 'पिछले कुछ हफ्तों में आपकी आवाज की पावर देखकर मैं हैरान रह गई हूं। ऐक्टिविजम को उसके कारण और प्रभावों से ताकत मिलती है। और जब लोग किसी चीज के बारे में आवाज उठाने के लिए एक साथ आते हैं, तो हमेशा एक प्रभाव होता है। आप सबकी आवाज सुन ली गई।' प्रियंका ने आगे लिखा है, 'शो ने इसे गलत तरीके से लिया। मेरे इस शो का हिस्सा बनने से आप सबको जो दुख और निराशा हुई, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। हमारा इरादा कार्यकर्ताओं के विचारों और उनके द्वारा किए गए उन कामों के पीछे की मेहनत को सामने लाना था, जिन्हें वो सपॉर्ट करते हैं। मैं यह जानकर खुशी है कि इस नए फॉर्मैट में उनकी कहानियों को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। मैं ऐसे लोगों के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रही हूं जो जमीन से जुड़ी हुई चीजों को समझते हैं और जानते हैं कि कब रुकना है और कब री-इवैलुएट करना है।' यहा पढ़ें प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट: 'द ऐक्टिविस्ट' पर क्या है विवाद? बता दें कि 'द ऐक्टिविस्ट' एक ऐसा शो है, जिसमें ऐक्टिविस्ट अपने-अपने कामों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे के साथ कंपीट करते दिखेंगे। इसी फॉर्मैट के कारण प्रियंका चोपड़ा के इस शो की आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि इस शो का मकसद अलग-अलग ऐक्टिविस्टों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द ऐक्टिविस्ट' को एक डॉक्युमेंट्री की तरह शूट किया जाएगा। इसमें 6 कंटेस्टेंट्स दो टीमें बनाकर अपने-अपने चैरिटेबल वर्क के लिए लड़ेंगे। इस सीरीज को प्रियंका चोपड़ा के अलावा जूलियन मूर () और अशर () होस्ट करेंगे।

Tuesday, September 14, 2021

Video: MTV VMAs के रेड कार्पेट पर खूब हुआ तमाशा, बॉक्सर ने ऐक्ट्रेस पर फेंकी कोल्ड ड्रिंक तो भड़के बॉयफ्रेंड September 13, 2021 at 09:23PM

2021 (2021 MTV VMA) यानी VMAs इवेंट में इस बार कुछ ऐसा हो गया, जो शायद किसी ने सोचा भी न हो। रेड कार्पेट पर जहां सितारे केवल पोज़ देने में व्यस्त होते हैं वहीं इस अवॉर्ड शो में जबरदस्त ड्रामा हो गया। अब इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इवेंट के दौरान ऐक्ट्रेस मेगन फॉक्स (Megan Fox) पर कोल्ड ड्रिंक फेंका गया और उसके बाद जो हुआ सब कैमरे में कैद हो गया। न्यू यॉर्क के Barclays Center में इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया, जहां खचाखच भरे इस इवेंट में मारपीट जैसी नौबत आ गई। जो भी हुआ वह वहां मौजूद सारे कैमरों में जमकर कैप्चर भी हुआ। रिपोर्ट् के मुताबिक, VMAs के रेड कार्पेट पर मेगन फॉक्स (Megan Fox) के बॉयफ्रेंड मशीन गन केली (Machine Gun Kelly) और यूएफसी फाइटर कॉनोर मैकग्रेगर (Conor McGregor)की भिड़ंत हो गई। वायरल वीडियो में मैकग्रेगर अपना ड्रिंक मेगन फॉक्स की तरफ उछालते नजर आ रहे हैं। इसके बाद मशीन गन केली और मैकग्रेगर के बीच झड़प सी नजर आ रही है। इस झड़प को आगे बढ़ने से रोकने के लिए फौरन वहां सिक्यॉरिटी गार्ड्स पहुंच गए और उन्हें रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि, इस झड़प की वजह क्या रही इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि, इस घटना के बाद भी मेगन और केली रुके नहीं और उन्होंने रेड कार्पेट पर एक-दूसरे के साथ खूब जमकर पोज़ दिए। मेगन फॉक्स इस अवॉर्ड शो में अपने आउटफिट को लेकर काफी चर्चा में छाई रहीं। मेगन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपनी कई स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं।

Sunday, September 12, 2021

Britney Spears ने बॉयफ्रेंड सैम असगरी के साथ की इंगेजमेंट, तीसरी बार करेंगी शादी? देखें वीडियो September 12, 2021 at 06:08PM

मशहूर पॉप स्टार () ने अपने बॉयफ्रेंड () से इंगेजमेंट कर ली है। ब्रिटनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी है। वीडियो में ब्रिटनी स्पीयर्स एक डायमंड रिंग पहने नजर आ रही हैं। 39 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स को इस वीडियो में सैम असगरी किस करते नजर आ रहे हैं। सैम असगरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर ब्रिटनी के हाथ में रिंग पहने हुए तस्वीर शेयर की है। ब्रिटनी और सैम की मुलाकात 2016 में म्यूजिक वीडियो 'स्लंबर पार्टी' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ती रहीं और दोस्ती प्यार में बदल गई। ब्रिटनी स्पीयर्स इससे पहले रैपर केविन फेडरलिन से शादी कर चुकी हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। इससे पहले ब्रिटनी ने अपने बचपन के दोस्त जेसन अलेक्जेंडर से लास वेगस में शादी की थी जिसे ब्रिटनी ने केवल 55 घंटे बाद तोड़ दिया था। ब्रिटनी पिछले काफी समय से अपने पिता के साथ कोर्टशिप को लेकर चल रहे विवाद के कारण भी खबरों में रही हैं।

Thursday, September 9, 2021

Matrix 4 Trailer: प्रियंका की फिल्म 'मैट्रिक्स 4' का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक ऐक्शन सीन से उड़ जाएंगे होश September 09, 2021 at 03:40AM

ऐक्ट्रेस () और हॉलिवुड स्टार्स से सजी मोस्टअवेटेड फिल्म '' (Matrix 4) का ट्रेलर गुरुवार यानी 9 सिंतबर की शाम को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज होने के 30 मिनट के अंदर 5 लाख लोगों ने इसे देख लिया। फिल्म 'मैट्रिक्स 4' करीब तीन के ट्रेलर में कियानू रीव्स, कैरी-एन्नी मॉस और नील पैट्रिक हैरिस के सीन नजर आ रहे हैं। कियानू रीव्स एक थेरेपिस्ट नियो की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, प्रियंका चोपड़ा ट्रेलर में सिर्फ एक बार दिखाई दी हैं। ट्रेलर में खतरनाक ऐक्शन सीन दिखाए गए हैं।