पिछले काफी समय से स्पाइडर मैन सीरीज की फिल्म का इंतजार किया जा रहा है। अब इस फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बार स्पाइडर मैन की भिड़ंत एक साथ कई दुश्मनों से होने वाली है। ये सारे विलन एक साथ मिलकर स्पाइडर मैन का खात्मा करना चाहते हैं ताकि वे मानव जाति को नष्ट कर सकें। एक बार फिरर स्पाइडर मैन के किरदार में टॉम हॉलेंड जान डालते हुए नजर आ रहे हैं। हर बार की तरह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों की तरह इसमें कमाल के ऐक्शन सीन नजर आ रहे हैं। रिलीज होते ही ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। देखें, इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर: Spider-Man: No Way Home में के अलावा जेनडाया, बेनेडिक्ट कंबरबैक, जॉन फैवर्यू, जैकब बैटलन और मैरिसा टोमी मुख्य भूमिकाओं में हैं। भारत में यह फिल्म 4 भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जा रही है। फिल्म 17 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment