Wednesday, September 29, 2021

बिल्कुल 'संस्कारी' नहीं होगा जेम्स बॉन्ड, No Time To Die बिना कट के सेंसर से हुई पास September 28, 2021 at 11:22PM

काल्पनिक ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट () पर बनी फिल्में पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं। इन फिल्मों में जेम्स बॉन्ड के किरदार के महिलाओं के साथ काफी बोल्ड सीन भी दिखाए जाते हैं। अब इस सीरीज की अगली फिल्म '' रिलीज होने जा रही है। जेम्स बॉन्ड के इंडियन फैन्स के लिए इस बार यह खुशखबरी है कि फिल्म में सारे बोल्ड और किसिंग सीन रखे गए हैं और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन () ने फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया है। पिछली बार 2015 में रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'स्पेक्टर' में सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाते हुए 22 सेकेंड के किसिंग सीन काट दिए थे। इस बात पर काफी विवाद हुआ था और जेम्स बॉन्ड के फैन्स भी निराश हुए थे। तब #SanskaariJamesBond भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया था। इस बार जेम्स बॉन्ड बिल्कुल भी 'संस्कारी' नहीं होने वाला है और फैन्स को सारे किसिंग और बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि को सेंसर बोर्ड ने बिना कोई कट लगाए पास कर दिया है। फिल्म में कुछ हिंसा और सेक्स के सीन भी हैं लेकिन इस बार कोई कट नहीं लगाया गया है। फिल्म को 20 सितंबर को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। फिल्म 163 मिनट की है और यह जेम्स बॉन्ड सीरीज की सबसे लंबी फिल्म है। यह जेम्स बॉन्ड के किरदार में () की आखिरी फिल्म है। फिल्म में डैनियल के साथ रामी मालेक, लिया सूडॉक्स और क्यूबन ऐक्ट्रेस अना दे अर्मस नजर आने वाले हैं। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

No comments:

Post a Comment