अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर की तरह ही जल्द ही सिकंदर खेर भी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं। सिकंदर ने अपनी हॉलिवुड डेब्यू फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके फिल्म में अपने किरदार के लिए सिकंदर खेर को अपनी बॉडी पर काफी काम करना होगा। 'मंकी मैन' के लिए सिकंदर खेर ने 12 किलोग्राम वजन बढ़ाया है। सिकंदर की इस हॉलिवुड फिल्म का डायरेक्शन 'स्लमडॉग मिलियनेयर' वाले ऐक्टर करने जा रहे हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सिकंदर ने कहा, ' मेरे लिए बहुत बड़ी ऑपर्च्यूनिटी है। इस फिल्म के जरिए मैं एकदम नए ऑडियंस के सामने पहुंच जाऊंगा। मैं इसके लिए अपने पूरे प्रयास लगाना चाहता हूं। फिल्म में मेरे किरदार की काफी बल्की फीजिक है। इसके लिए मैं इसके लिए अपनी बॉडी पर बहुत मेहनत कर रहा हूं। एक ऐक्टर को अपनी फिल्म के जैसा ही बढ़िया होना चाहिए। जिंदगी ने मुझे बहुत बड़ा मौका दिया है और मैं अपने किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए खूब मेहनत कर रहा हूं।' सिकंदर ने आगे कहा, 'मेरे फिल्मों के कैरेक्टर मेरे लिए काफी निजी होते हैं। मैं उन किरदारों के जैसा दिखने की, सोचने की और उनकी ही तरह ऐक्ट करने की कोशिश करता हूं। यह कहना गलत नहीं होगा कि मैं हर किरदार में घुस जाता हूं। हां, यह बात मानने वाली है कि इसमें वक्त लगता है लेकिन इसके बाद मैं काफी आत्मविश्वास महसूस करता हूं। मेरा यही आत्मविश्वास फिल्म मंकी मैन में मेरे किरदार को बताने के लिए काफी है।'
No comments:
Post a Comment