अभिनेता टॉम हॉलैंड () स्टारर स्पाइडरमैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) का दुनियाभर में फैंस इंतजार कर रहे हैं।लेकिन इस इंतजार के बीच भारतीयों की खुशी दुगनी हो गई है। स्पाइडरमैन में वेनम 2 (Venom 2) की एक झलक देखने के बाद भारतीय प्रशंसक और भी अधिक उत्साहित हैं। क्रिसमस (Christmas) के तोहफे के रुप में निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट में बड़े चेंजेज किए हैं और अब, ये फिल्म यूएस से एक दिन पहले यानी 16 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ट्विटर पर मचाया हंगामा सोनी पिक्चर्स इंडिया ने ट्विटर (Twitter) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे पास स्पाइडर-मैन और मार्वल के सभी प्रशंसकों के लिए कुछ रोमांचक खबरें हैं! अमेरिका से एक दिन पहले इंडिया में दिखेंगे हमारे सुपरहीरो! 16 दिसंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में #SpiderManNoWayHome को देखें। आपको बता दें ये फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी। डॉक्टर ऑक्टोपस, सैंडमैन.. सबसे भिड़ेगा सुपरहिरो नोवे होम एवेंजर्स: एंडगेम (2019) के बाद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे बड़ी रिलीज होगी। जैसा हमने फिल्म के ट्रेलर में देखा कि इस फिल्म में डॉक्टर ऑक्टोपस यानी अल्फ्रेड मोलिना, इलेक्ट्रो यानी जेमी फॉक्सक्स, ग्रीन गोब्लिन (विलेम डेफो), सैंडमैन (थॉमस हैडेन चर्च) और छिपकली (राइस इफांस) जैसे विलेन दिखेंगे। फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज के रूप में बेनेडिक्ट कंबरबैच (Benedict Cumberbatch), नेड लीड्स के रूप में जैकब बैटलन और आंटी मे के रूप में मारिसा टोमेई भी दिखाई देंगे। Comic Book पर बेस्ड है फिल्म जॉन वाट्स द्वारा अभिनीत अ फिल्म क्रिस मैककेना और एरिक सोमरस द्वारा लिखी गई है और केविन फीगे और एमी पास्कल द्वारा निर्मित है। यह फिल्म स्टेन ली और स्टीव डिटको की मार्वल कॉमिक बुक पर आधारित है।
No comments:
Post a Comment