दुनियाभर में मशहूर सुपरमॉडल ने मंगलवार को अपने हैंडल इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला पोस्ट किया है। इस पोस्ट में बेला ने कहा कि वह मानसिक तनाव से जूझ रही हैं और इसमें आंसुओं से भरी उनकी तस्वीरें देखकर फैन्स सकते में आ गए हैं और तरफ बेला के बारे में चर्चा चल रही है। बेला ने हॉलिवुड स्टार विल स्मिथ के बेटे विलो स्मिथ की एक क्लिप शेयर की है जिसमें वह मानसिक अस्थिरता, दबाव और असुरक्षा की भावना पर चर्चा कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ बेला ने अपनी आंसुओं से भरी तस्वीरें शेयर की हैं। बेला ने अपने पोस्ट में लिखा है कि सोशल मीडिया एक आभासी दुनिया है और सोशल मीडिया के कारण डिप्रेशन में जा रहे हैं उन्हें खुद भरोसा करने की गुजारिश की है। देखें, बेला का इंस्टाग्राम पोस्ट: 25 साल की सुपरमॉडल बेला हदीद ने अपने पोस्ट में यह भी कहा है कि वह अपनी इस फीलिंग को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहती थीं लेकिन अब उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर किया है तो उनको सुनने के लिए सभी का शुक्रिया। फैन्स के अलावा सिलेब्रिटीज और बेला की बहन गीगी हदीद ने भी बेला की इस बहादुरी के लिए तारीफ की है।
No comments:
Post a Comment