हॉलिवुड के दिवंगत ऐक्टर () की 22 साल की बेटी और मॉडल मीडो वॉकर (Meadow Walker) ने ऐक्टर लुई थॉर्नटन एलन (Louis Thornton-Allan) से शादी कर ली है। अब मीडो वॉकर ने अपनी शादी सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पॉल वॉकर के दोस्त और को-स्टार ऐक्टर () शादी के दौरान मीडो वॉकर के साथ चलते नजर आए। विन डीजल ने उनके पिता की भूमिका निभाई। मीडो वॉकर की शादी में कुछ ही मेहमान शामिल हुए थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'हमने शादी कर ली है।' वहीं, मीडो वॉकर ने दो तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में वह विन डीजल के साथ चलती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह लुई थॉर्नटन के साथ दिखाई दे रही हैं। इस कपल को तमाम हॉलिवुड स्टार्स ने विश किया है। शादी में विन डीजल और मीडो वॉकर को इस तरह से एक साथ देखकर फैंस इमोशनल हो गए। मीडो वॉकर की शादी में 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के विन डीजल के अलावा इस फ्रेंचाइजी में पॉल वॉकर की ऑन स्क्रीन लेडी लव जॉर्डना ब्रियूस्टर को भी आमंत्रण मिला। गौरतलब है कि पॉल वॉकर की साल 2013 में एक एक्सिडेंट में मौत हो गई थी। उस समय वह 40 साल के थे।
No comments:
Post a Comment