हॉलिवुड ऐक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी निकोल रिची (Nicole Richie) का हाल ही 40वां बर्थडे था, जिसे उन्होंने धूमधाम से मनाया। लेकिन सेलिब्रेशन के दौरान निकोल रिची () के बालों में आग लग गई और एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। निकोल रिची का बाल में आग लगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल निकोल अपने बर्थडे केक में लगीं कैंडल्स को बुझा रही थीं। बाल खुले हुए थे और जैसे ही वह फूंक मारने के लिए झुकीं तो उनके बालों ने आगे पकड़ ली। तब तुरंत ही उनके दोस्तों ने बालों में लगी आग बुझाई। निकोल रिची ने इस वीडियो को निकोल रिची ने अपने इंस्टाग्राम (Nicole Richie Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है। निकील रिची के इस वीडियो पर उनके फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटी दोस्त भी कॉमेंट कर रहे हैं। वो खुशी जाहिर कर रहे हैं कि निकोल के साथ कुछ अनहोनी नहीं हुई। हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को देख हंस भी रहे हैं और कह रहे हैं कि निकोल रिची के लिए 40वां बर्थडे वाकई 'हॉट' रहा। बता दें कि निकोल रिची को टीवी सीरीज 'द सिंपल लाइफ' से पॉप्युलैरिटी मिली थी। इसके बाद उन्होंने कई इंटरनैशनल रियलिटी शोज जज किए। प्रफेशनल लाइफ के अलावा निकोल रिची, दोस्त पैरिस हिल्टिन के साथ मतभेदों को लेकर भी चर्चा में रहीं। साल 2005 में ऐसी खबरें आई थीं कि निकोल और पैरिस हिल्टन आपस में बात नहीं कर रही हैं। पैरिस हिल्टन ने भी इसकी पुष्टि की थी। हालांकि 2006 में दोनों की दोबारा दोस्ती हो गई। निकोल रिची ने दिसंबर 2006 में सिंगर Joel Madden से शादी की थी। उनके दो बच्चे-एक बेटा और एक बेटी हैं।
No comments:
Post a Comment