हॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस () हो गया है। जेन 92 साल की थीं। 'फॉक्स न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, जेन ने गुरुवार को विल्टन में आखिरी सांसें लीं। चालीस और पचास के दशक में जेन ने म्यूजिकल फिल्मों से खूब पॉप्युलैरिटी बटोरी थी। उम्र के कारण वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। डॉक्टर्स ने इसे 'नैचुरल डेथ' करार दिया है। इन दो फिल्मों ने दी थी शुरुआती सफलता'रॉयल वेडिंग' और 'सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स' जैसी फिल्मों की ऐक्ट्रेस ने अपने करियर में कई दिग्गज ऐक्टर्स के साथ काम किया। जेन के परिवार की प्रवक्ता सुजन ग्रैंजर ने ऐक्ट्रेस की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि जेन ने विल्टन में अपने घर में आखिरी सांसें ली हैं। जेन पहली बार चर्चा में तब आई थीं, जब 1951 में उनकी फिल्म 'रॉयल वेडिंग' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने फ्रेड एस्टेयर के साथ जबरदस्त डांस किया था। ऐक्ट्रेस ही नहीं बेहतरीन स्टेज परफॉर्मर भी थीं जेन जेन पॉवल ने राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन के उद्घाटन बॉल में भी गाना गाया था। यही नहीं उन्हें एलिजाबेथ टेलर की पहली शादी में ब्राइड्समेड बनने का भी मौका मिला था। जेन पॉवल सिनेमा के साथ ही अपने स्टेज परफॉर्मेंसेज के लिए खूब पहचानी जाती थीं। हिट रोड प्रोडक्शंस के 'द साउंड ऑफ म्यूजिक', 'ओक्लाहोमा!', 'माई फेयर लेडी एंड कैरॉसल' जैसी म्यूजिकल फिल्मों में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया। जेन ने की थीं पांच शादियां, पीछे तीन बच्चे संभालेंगे विरासतजेन हॉलिवुड के गोल्डन ऐज कहे जाने वाले 40 और 50 के दशक के उन गिने-चुने ऐक्टर्स में शुमार थीं, जिन्होंने जीवन में 21वीं शताब्दी को देखा। जेन ने आखिरी बार साल 2010 में हॉलिवुड बॉल में पिंक मार्टिनी के साथ परफॉर्म किया था। पर्सनल लाइफ में जेन अपनी पांच शादियों के लिए भी चर्चा में रहीं। उनके पहले पति गैरी स्टीफन थे, जो आइस स्कैटिंग में ओलंपिक चैम्पियन रहे। जेन अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई हैं। उनकी दो पोतियां भी हैं।
No comments:
Post a Comment