मशहूर अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर अपने गानों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। अब बिली अपने एक हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। इस इंटरव्यू में बिली ने बताया है कि बचपन में उन्हें फिल्में देखने की लत थी जिसके कारण उनके दिमाग पर बहुत असर पड़ा था। बिली का कहना है कि पॉर्न देखने के कारण उन्हें रात में बुरे सपने भी आते थे। 20 साल की बिली आइलिश ने सोमवार को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने केवल 11 साल की उम्र से पॉर्न और अश्लील फिल्में देखना शुरू कर दिया था। बिली ने कहा, 'मुझे लगता है कि पॉर्न फिल्में एक शर्म की बात हैं। मैं सच कहूं तो मैंने बहुत पॉर्न देखी हैं। मैंने केवल 11 साल की उम्र में पॉर्न फिल्में देखना शुरू कर दिया था। मुझे लगता है कि इसने सच में मेरा दिमाग खराब कर दिया था। मैं खुद को एकदम बर्बाद महसूस करती थी क्योंकि मैं इतना पॉर्न देखती थी।' बिली ने इस इंटरव्यू में बताया कि वह बेहद हिंसक पॉर्न फिल्में देखा करती थी। इसके कारण उन्हें रात में बुरे सपने भी आने लगे थे। बिली ने कहा कि पॉर्न के कारण सेक्स के लिए आपकी सामान्य धारणाएं बदल जाती हैं। बिली ने कहा, 'जब शुरू में मैंने सेक्स किया तो मैं बुरी चीजों के लिए मना नहीं कर पा रही थी क्योंकि मुझे लगा कि यही सही होता है।' बिली ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इस बारे में अपनी मां को बताया तो वह भी डर गई थीं। बता दें कि बिली आइलिश ने कम उम्र में बहुत शोहरत हासिल की है। लॉस ऐंजिलिस में जन्मीं बिली आइलिश का 2016 में रिलीज हुआ गाना ओशन आइज खूब मशहूर हुआ था। बिली आइलिश को 7 बार मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।
No comments:
Post a Comment