मशहूर पॉप स्टार () ने अपने बॉयफ्रेंड () से इंगेजमेंट कर ली है। ब्रिटनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी है। वीडियो में ब्रिटनी स्पीयर्स एक डायमंड रिंग पहने नजर आ रही हैं। 39 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स को इस वीडियो में सैम असगरी किस करते नजर आ रहे हैं। सैम असगरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर ब्रिटनी के हाथ में रिंग पहने हुए तस्वीर शेयर की है। ब्रिटनी और सैम की मुलाकात 2016 में म्यूजिक वीडियो 'स्लंबर पार्टी' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ती रहीं और दोस्ती प्यार में बदल गई। ब्रिटनी स्पीयर्स इससे पहले रैपर केविन फेडरलिन से शादी कर चुकी हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। इससे पहले ब्रिटनी ने अपने बचपन के दोस्त जेसन अलेक्जेंडर से लास वेगस में शादी की थी जिसे ब्रिटनी ने केवल 55 घंटे बाद तोड़ दिया था। ब्रिटनी पिछले काफी समय से अपने पिता के साथ कोर्टशिप को लेकर चल रहे विवाद के कारण भी खबरों में रही हैं।
No comments:
Post a Comment