'वंडर वुमन' ऐक्ट्रेस गैल गदोत शाहीन बाग वाली दादी बिलकिस बानो को लेकर इस वक्त इंडियन फैन्स के बीच चर्चा में हैं। यह वही बिलकिस बानो हैं, जो शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन में प्रदर्शन को लेकर चर्चा में आई थीं। गैल गदोत ने साल 2020 में सामाजिक योगदान देने वाली महिलाओं में बिलकिस बानो का नाम लेते हुए उन्हें 'वंडर वुमन' बताया है। हालांकि, अपने इस पोस्ट को लेकर गैद गदोत ट्रोल हो गईं। हालांकि, गैल गदोत ने अपनी वह इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करने के बाद डिलीट भी कर दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बिल्किस बानो का जिक्र करतते हुए लिखा था, 'भारत में महिलाओं की समानता के लिए लड़ने वाली 82 वर्षीय ऐक्टिविस्ट।' इसके बाद गैल गदोत खूब जमकर ट्रोल हुईं। इस पोस्ट के साथ ही सोशल मीडिय पर Boycott Gal Gadot और Boycott Wonder Woman ट्रेंड होने लगीं। ट्विटर पर लोगों ने उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्हें काफी ट्रोल किया। किसी ने उन्हें भारत के बारे में सही से पढ़ने और फिर बोलने की नसीहत दी तो किसी ने उन्हें बताया- बिलकिस भारत में महिलाओं की समानता के लिए नहीं लड़ीं, बल्कि वह उस एक कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थीं। आपको अच्छे से पढ़ना चाहिए गैल गदोत।' बता दें कि गैद गदोत ने वंडर वुमन बताते हुए कुछ महिलाओं की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है, जिसमें बिलकिन बानो की तस्वीर एक स्लाइड में अब भी नजर आ रही है। गैद गदोत ने इन महिलाओं का जिक्र करते हुए भविष्य में उनसे मुलाकात की उम्मीद भी जताई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो गैल गदोत की फिल्म Wonder Woman 1984 हाल ही में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म 24 दिसम्बर को रिलीज़ हुई है।
Thursday, December 31, 2020
Wednesday, December 30, 2020
अमेरिकन सिंगर बिली आइलिश ने एक फैन से शेयर की ऐसी तस्वीर, कुछ घंटों में खो दिए 9 लाख फॉलोअर्स December 30, 2020 at 07:55PM
पॉप म्यूजिक की दुनिया में फेमस अमेरिकन सिंगर सॉन्गराइटर बिली आइलिश एक बार फिर से चर्चा में हैं। ग्रैमी में कई पुरस्कर जीतकर दुनियाभर में छाईं बिली आइलिश ने वुमन ब्रेस्ट की एक आर्टिस्टिक तस्वीर शेयर की थी, जिसकी वजह से उन्होंने कुछ मिनट के अंदर ही करीब 1 लाख फॉलोअर्स खो दिए। खबर लिखे जाने तक बिली के इंस्टाग्राम से 9 लाख फॉलोअर्स विदा हो चुके हैं। बिली ने NSFW (Not safe for work) से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद उन्हें अपने लाखों फैन्स को गंवाना पड़ा। इसकी शुरुआत वायरल इंस्टाग्राम ट्रेंड से हुई जहां फैन्स किसी खास मोमेंट की तस्वीर देखने की डिमांड करते हैं। बिली ने अपने फैन्स के कहने पर इसे शेयर तो किया लेकिन ऐसा करना उन्हें काफी महंगा पड़ा है। इंस्टाग्राम पर एक फैन ने बिली से अपने लॉक स्क्रीन की तस्वीर शेयर करने को कहा और उन्होंने ऐसा किया भी। बिली के लॉक स्क्रीन पर एक महिला की न्यूड बॉडी वाली तस्वीर नजर आ रही थी। बिली ने अपनी पर्सनल ड्रॉइंग भी शेयर की, जिसमें महिलाओं के ब्रेस्ट बने थे और इसी के साथ साइड में लिखा था- lol I love b**bs. इसके बाद फैन ने देखा कि उस तस्वीर को शेयर करने के बाद इंस्टाग्राम पर बिली के फॉलोअर्स की संख्या 73 मिलियन से घटकर 72.9 मिलियन हो गई है। खबर लिखे जाने तक बिली के फॉलोअर्स और घटे हैं और इसकी संख्या अब 72.1 मिलियन हो गई है। बता दें कि 18 वर्ष की उम्र में ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली आइलिश अपने गाने को लेकर भी इंटरनेट पर ट्रोल होती रही हैं।
Tuesday, December 29, 2020
जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बॉल्डविन के कॉमेंट पर मारा 'सेक्स जोक' December 28, 2020 at 09:32PM
मशहूर कनैडियन सिंगर, कंपोजर और म्यूजिशन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। जस्टिन को लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनके फोटो-वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। एक दिन पहले ही जस्टिन ने अपने नए गाने 'लोनली' का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया। फैन्स का ध्यान तब ज्यादा गया जब इस वीडियो पोस्ट पर जस्टिन की वाइफ ने कॉमेंट किया और जस्टिन ने उसका कुछ ज्यादा ही 'नॉटी' जवाब दे दिया। दरअसल इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जस्टिन ने लिखा, 'पूरी तैयारी...मिलते हैं आपसे नए साल की शाम।' जस्टिन के इस वीडियो पर तारीफ में कॉमेंट करते हुए हेली बॉल्डविन ने लिखा, 'मेरा मुंह खुला रह गया? जबड़ा जमीन पर गिर गया।' इसके जवाब में जस्टिन को शायद थोड़ी शैतानी सूझी तो उन्होंने कॉमेंट में लिखा, 'तुम्हारा मुंह कहीं और भी होता है ईमानदारी से बताओ।' हालांकि इस कॉमेंट के जवाब में हेली अपने हसबैंड जस्टिन पर नाराज नहीं हुईं बल्कि उन्होंने रिप्लाई में लिखा, 'ओ माय गॉड... प्लीज जाओ, जाकर सो जाओ।' बता दें कि शादी से पहले जस्टिन बीबर ऐक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज के साथ रिलेशनशिप में थे। सेलेना से ब्रेकअप के बाद जस्टिन मॉल हेली बॉल्डविन के साथ रिलेशनशिप में आ गए। 2018 में इन दोनों ने इंगेजमेंट के बाद शादी कर ली।
Tuesday, December 22, 2020
62 साल की मैडोना ने शेयर की सेल्फी, तस्वीर में दिख रहा सर्जरी का निशान December 22, 2020 at 05:43AM
अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर जितनी अपने म्यूजिक और गानों के लिए फेमस हैं उतनी ही अपनी स्टाइल के लिए पॉप्युलर हैं। 62 साल की उम्र में भी वह अपनी खूबसूरती और टोन्ड बॉडी को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली मैडोना ने एक बार फिर अपनी सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं। मैडोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी सेल्फी शेयर की है। सेल्फी में मैडोना की जांघ पर एक कट मार्क जैसा निशान भी दिख रहा है। दरअसल, ये मार्क सर्जरी का है। इसके साथ ही सिंगर के पैरों पर कपिंग थेरेपी के निशान दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी इस सेल्फी के साथ लिखा, #recovery#cupping#beautifulscar. बताते चलें कि कपिंग थेरेपी में गर्म कप स्कीन के ऊपर रखे जाते हैं ताकि स्कीन के उस एरिया पर लोकल सक्शन बन सके। ये कप कुछ देर बाद वहां से हटाए जाते हैं। इसी कपिंग थेरेपी के कारण स्कीन पर ऐसे निशान बन जाते हैं। यह थेरेपी दर्द, सूजन और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने के साथ रिलैक्सेशन देने में मदद करता है। बता दें कि मैडोना पिछले एक साल से अपने 26 साल के बॉयफ्रेंड ऐलामलिक विलियम्स को डेट करने के कारण भी चर्चा में हैं। मैडोना कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी।
Monday, December 21, 2020
मॉडल जोसलीन कानो की बट-लिफ्ट सर्जरी के चलते मौत, मैक्सिको की किम कार्दशियन के नाम से थीं मशहूर December 21, 2020 at 02:13AM
अमेरिका की मॉडल और फैशन डिजाइनर जोसलीन कानो की 29 साल की उम्र में मौत हो गई। उनकी बट-लिफ्ट की सर्जरी कराने के चलते मौत हो गई। जोसलीन कानो मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम थीं और उन्हें मैक्सिको की किम कार्दशियन के नाम से मशहूर थीं। बता दें कि उनकी मौत सात दिसंबर को हुई थी। जोसलीन कानो की मौत के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोवर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोसलीन कानो बट लिफ्ट सर्जरी के लिए कोलंबिया पहुंची थीं और सर्जरी ठीक से न हो पाने के कारण उनकी मौत हो गई। जोसलीन कानो का जन्म 14 मार्च 1990 को हुआ था। उन्होंने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। जोसलीन कानो अपनी ग्लैमरस स्टाइल और लुक की वजह से उनको मैक्सिको की किम कार्दशियन का भी टैग मिला हुआ था। वह उन मॉडल्स में से थी जिन्होंने कम समय खूब नाम कमाया था। जोसलीन कानो ने एक मॉडल के तौर पर अच्छा दिखने के लिए उन्होंने कई बार सर्जरी कराई थी। जोसलीन कानो के फैंस को भरोसा नहीं हो रहा है कि कि बट-लिफ्ट सर्जरी से कोई कैसे मर सकता है।
Thursday, December 17, 2020
हॉलिवुड फिल्म में नजर आएंगे धनुष, क्रिस इवांस और रायन गॉसलिंग के साथ किए गए हैं कास्ट December 17, 2020 at 06:57PM
साउथ के सुपरस्टार ने हिंदी फिल्मों में भी अपनी अच्छी खासी धाक जमा ली है। अब धनुष को एक हॉलिवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' में कास्ट किया गया है जिसे 'अवेंजर्स: एंडगेम' बनाने वाले डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स डायरेक्ट करने जा रहे हैं। इस फिल्म में , और जैसे बड़े सितारों को भी कास्ट किया गया है। बड़े बजट की इस हॉलिवुड में फिल्म में धनुष का नाम भी कन्फर्म बताया जा रहा है। धनुष की दूसरी हॉलिवुड फिल्म है 'द ग्रे मैन' वैसे ऐसा नहीं है कि धनुष की यह पहली हॉलिवुड फिल्म हो। इससे पहले धनुष ने 'द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' में भी काम किया है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था और यह 2018 में रिलीज हुई थी। 'द ग्रे मैन' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है और यह 200 मिलियन डॉलर के भारी भरकम बजट से बनेगी। यह फिल्म मार्क ग्रीनी के इसी नाम से साल 2009 में आए नॉवल पर आधारित होगी। क्या है फिल्म की कहानी? फिल्म की कहानी एक प्रफेशनल हत्यारे पर आधारित है जो कभी सीआईए के लिए काम करता था। इस हत्यारे की भूमिका रायन गॉसलिंग निभाएंगे। क्रिस इवांस फिल्म में गॉसलिंग की सीआईए टीम के साथी की भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद गॉसलिंग और इवांस के बीच चूहे-बिल्ली का खेल शुरू होता है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी के महीने से लॉस ऐंजिलिस में शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी तक धनुष और अना के किरदारों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष एक बार फिर फिल्म 'अतरंगी रे' से बॉलिवुड में वापसी करने जा रहे हैं। आनंद एल राय की इस फिल्म में धनुष के साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसके अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है।
बुर्ज खलीफा पर 'Wonder Woman 1984' ऐक्ट्रेस गैल गदोत का कब्जा, शेयर किया टीजर का वीडियो December 16, 2020 at 11:55PM
को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। फैन्स गैल गदोत की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की टीजर हाल ही में रिलीज हुआ। 'वंडर वुमन 1984' के टीजर का प्रीमियर बुर्ज खलीफा के टावर पर भी किया गया। अपने फेवरेट ऐक्ट्रेस गैल गदोत को वंडर वुमन के रूप में देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट करके 'वंडर वुमन 1984' को देखने की उत्सुकता जाहिर की है। गैल गदोत ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बुर्ज खलीफा पर उनकी इस फिल्म का झलकियां दिख रही हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, 'यह सच्चाई से परे है। वंडर वुमन 1984 ने बुर्ज खलीफा पर कब्जा जमा लिया है।' बता दें कि 'वंडर वुमन 1984' इस महीने की 24 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारतीय फैन्स को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
Tuesday, December 15, 2020
'मिशन इम्पॉसिबल 7' के क्रू पर जमकर बरसे टॉम क्रूज़, कहा- दोबारा ऐसा देखा तो बाहर कर दूंगा December 15, 2020 at 07:19PM
हॉलिवुड ऐक्टर टॉम क्रूज इन दिनों 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग में व्यस्त हैं। टॉम क्रूज़ 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के क्रू पर भड़कते नजर आए और इसकी वजह थी कि वे कोविड-19 के सुरक्षा नियमों को तोड़ते दिख रहे थे। वरायटी डॉट कॉम को फिल्म प्रॉडक्शन से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी कि टॉम क्रूज़ का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब टॉम क्रूज़ ने देखा कि दो लोग COVID-19 गाइडलाइन को तोड़ रहे थे। The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूज़ ने देखा कि दो क्रू मेंबर कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने एक-दूसरे के काफी करीब खड़े हैं। आखिरकार गुस्से में टॉम क्रूज़ ने कहा- यदि मैंने दोबारा तुम दोनों को ऐसे देखा तो बाहर कर दूंगा। 'द सन' के पास क्रूज़ के भड़कते हुए इस मौके का ऑडियो भी मौजूद है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि हमारी वजह से ये लोग हॉलिवुड में फिल्में बनाने के लिए लौटे हैं, वे हमपर यकीन करते हैं और हम क्या कर रहे हैं। वह कहते नजर आए- हम हजारों जॉब क्रिएट कर रहे हैं, मैं ऐसै कभी दोबारा नहीं देखना चाहता हूं।' बता दें कि टॉम क्रूज़ कोविड-19 के गाइनलाइन को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं। हाल ही में टॉम क्रूज का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह इटली में एक बाइक का स्टंट सीन की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे थे। मजेदार यह था कि वह बाइक मेड इन इंडिया थी। इटली में शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज को BMW G310 GS को चलाते हुए देखा गया था। भारत में बनी इस बाइक BMW G310GS को कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। यहां यह भी बता दें कि कोरोना की महामारी फैलने के शुरुआत में बाइक स्टंट के दौरान ही टॉम क्रूज का एक्सिडेंट भी हुआ था, जिसकी वजह से 'मिशन इंपॉसिबल 7' शूटिंग बंद करनी पड़ी थी।
Wednesday, December 9, 2020
Spider-Man 3: क्रिसमस पर मचेगा धमाल, एकसाथ नजर आएंगे तीनों 'स्पाइडर-मैन' December 09, 2020 at 08:53PM
मार्वल स्टूडियोज और स्पाइडर मैन के फैन्स के लिए तगड़ी खुशखबरी है। 'स्पाइडर मैन 3' को लेकर एक बड़ी खबर यह है कि सीरीज की इस नई फिल्म में अब तक के सभी तीन स्पाइडर-मैन एकसाथ पर्दे पर नजर आ सकते हैं। टॉम होलैंड की Spider-Man: Far From Home का सीक्वल होगा। पर्दे पर स्पाइडर मैन के किरदार को अभी तक तीन ऐक्टर्स ने निभाया है। मजेदार बात यह है कि सीरीज की नई फिल्म नए और पुराने सभी ‘स्पाइडर मैन’ एकसाथ नजर आएंगे। यानी पीटर पार्कर के किरदार में एंड्रयू गारफील्ड, टोबी मैग्वायर और टॉम होलैंड की एकसाथ एंट्री होगी। डॉ. ऑक्टोपस की भी होगी वापसीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Spider-Man 3 में अल्फ्रेड मोलिना जहां डॉ. ऑक्टोपस के किरदार में वापसी करेंगे, वहीं इस फिल्म में किर्स्टन डंस्ट, मैरी जेन के किरदार में नजर आएंगी। इतना ही नहीं, यदि सोनी पिक्चर्स और मार्वल स्टूडियोज में आपसी सहमति बन जाती है तो फिल्म में पहले 'स्पाइडर-मैन' फेम टोबी मैग्वायर भी नजर आ सकते हैं। किसने कब निभाया स्पाइडर-मैन का किरदारबता दें कि मैग्वायर ने साल 2002 में आई ‘स्पाइडर मैन’ और साल 2004 में आई ‘स्पाइडर मैन 2’ में पीटर पार्कर का किरदार निभाया था। इसके बाद एंड्रयू गारफील्ड ने साल 2012 में आई ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ और साल 2014 की ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन 2’ में पीटर पार्कर का रोल निभाया था। क्रिसमस 2021 में धमाका करने की तैयारी'' अगले साल क्रिसमस के मौके आ सकती है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। अल्फ्रेड मोलिना ने 2004 में आई फिल्म में डॉक्टर ऑक्टोपस का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी भी वापसी होगी। जबकि इसमें एमा स्टोन और चार्ली कॉक्स भी नजर आएंगे।
Thursday, December 3, 2020
भारत में इस डेट को रिलीज होगी गैल गैडोट की 'वंडर वुमन 1984' December 03, 2020 at 03:46AM
हॉलिवुड ऐक्ट्रेस गैल गैडोट की मच-अवेटेड फिल्म '' भारत में 24 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पैटी जेंकिन्स के डायरेक्शन में बनी यह ऐक्शन ड्रामा फिल्म इस क्रिसमस पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। देश में 50 फीसदी लोगों के साथ दोबारा से सिनेमाघर खुलने के बाद 'वंडर वुमन 1984' भारत में रिलीज होने वाली दूसरी हॉलिवुड फिल्म होगी। इससे पहले 4 दिसंबर को क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' भारत में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म 'वंडर वुमन 1984' फिल्म 'वंडर वुमन' का सीक्वल है। साल 2017 में वंडर वुमन फिल्म को 821 मिलियन डॉलर की लागत में बनाया गया था। फिल्म में गैल गैडोट के अलावा क्रिस पाइन, क्रिस्टन वाईग, पेड्रो पास्कल, रॉबिन राइट, कॉनी नील्सन भी नजर आएंगे। बताते चलें कि फिल्म 'वंडर वुमन 1984' की घोषणा खुद गैल गडोट ने की थी तब 'मिर्जापुर' के गुड्डू भैया यानी अली फजल ने उन्हें इस पर बधाई दी, जिसके जवाब में गैल गडोट ने भी उनका शुक्रिया अदा किया था।
Tuesday, December 1, 2020
'जूनो' की 'ऐक्ट्रेस' एलन पेज का खुलासा- मैं ट्रांसजेंडर हूं, चाहता हूं कि 'He' बुलाया जाए December 01, 2020 at 08:57PM
ऑस्कर नॉमिनेटेड 'जूनो' स्टार एलन पेज ने मंगलवार को बताया कि वह ट्रांसजेंडर थीं और अपना नाम बदलकर एलियट पेज रखा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है। एलन ने लिखा है कि यह बताकर उन्हें खुशकिस्मत महसूस हो रहा है। कई सेलिब्स उनके सपोर्ट में आगे आए हैं। बताया बदला हुआ नाम एलन ने लिखा है, दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं ट्रांस हूं और मुझे he/they बुलाया जाए। मेरा नाम एलियट है। मुझे इस बात से प्यार है कि मैं ट्रांस हूं। मुझे पसंद है कि मैं क्वीर हूं। उन्होंने सपोर्ट के लिए लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है। नहीं सहेंगे ट्रांस पर हमले एलन (33) को 2007 में आई फिल्म 'Juno' में प्रेग्नेंट टीनेजर के रोल के लिए अकैडमी अवॉर्ड के नॉमिनेट किया जा चुका है। वह 2010 में आई सांइस-फिक्शन थ्रिलर 'इनसेप्शन' में भी आ चुकी हैं। उन्होंने अपने नोट में ये भी लिखा है कि वह नफरत, 'मजाक' और वॉयलेंस से डरे हुए हैं। उन्होंने ट्रांसजेंडर्स पर हुए हमलों और हत्याओं का जिक्र किया है। साथ ही लिखा है कि बहुत हो चुका, अगर उनके साथ ऐसा किया गया तो चुप नहीं बैठेंगे।
'मिशन: इम्पॉसिबल 7' की दिल थाम देने वाली झलकियां, सामने आई टॉम क्रूज़ की दमदार झलकियां December 01, 2020 at 02:30AM
'मिशन: इम्पॉसिबल 7' (Mission: Impossible 7) की शूटिंग रोम में जारी है और इस फिल्म की कुछ नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। टॉम क्रूज़ की कार चेज़ सीक्वेंस वाली झलकियां दिल थामने वाली हैं। स्टंट के मामले में लोगों को हैरान कर रख देने वाली 'मिशन: इम्पॉसिबल' फ्रैंचाइज़ी की इस अगली फिल्म की तैयारी रोम में जोर शोर से चल रही है। इस फ्रैंचाइज़ी से न्यू कमर हैली ऑटवेल की एंट्री भी हो रही है। शूटिंग कई खूबसूरत और दमदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। बता दें कि ' 19 नवंबर 2021 को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के साथ इस फ्रैंचाइज़ी के स्टार कास्ट टॉम क्रूज़, रेबेका फर्गुसन, वनेसा किर्बी, सिमॉन पेग, विंग रेम्स और हेनरी एक बार फिर से साथ धमाल मचाते नजर आएंगे। इस फिल्म से कुछ नए सितारे अपने भाग्य को आजमाने जा रहे हैं जिनमें हेली ऑटवेल, पॉम क्लेमेंटिफ और शी विंघम जैसे कलाकार शामिल हैं।
Thursday, November 26, 2020
जेनिफर लोपेज ने गाने के लिए उतारे सारे कपड़े, मलाइका सहित 50 लाख से ज्यादा लोगों ने किया लाइक November 25, 2020 at 10:00PM
जेनिफर लोपेज का सिंगल 'इन द मॉर्निंग' 27 नवंबर को रिलीज हो रहा है। इससे पहले उन्होंने इसकी कवर फोटो रिवील की है। जेनिफर लोपेज ने कवर के लिए न्यूड पोज दिया है। उन्होंने तस्वीर ट्वीट की है जिसमें बॉडी को न्यूड होकर भी ऐसे कवर किया है कि ये सेंसर होने से बच जाए। लोग कर रही हैं 51 की उम्र में ऐसी बॉडी की तारीफ जेलो ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया है, सरप्राइज! यहां है 'इन द मॉर्निंग' के लिए ऑफिशल कवर आर्ट, सिंगल शुक्रवार को आ रहा है। जेनफिर लोपेज के फैन्स 51 की उम्र में उनकी ऐसी बॉडी की तारीफ कर रहे हैं। 11 घंटे में इस पोस्ट को 5,831,127 लोग लाइक कर चुके हैं। लाइक करने वालों में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हैं। कोरोना की वजह से टल गई शादी जेनिफर ने अपने गाने का शॉर्ट वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उनका क्लोजअप दिख रहा है। पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो जेनिफर और उनके पार्टनर ऐलेक्स ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। 2018 में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठा पहनाकर इंगेजमेंट की थी इसके बाद से साथ हैं।
Sunday, November 22, 2020
भारत में इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'टेनेट', डिंपल कपाड़िया ने किया कन्फर्म November 22, 2020 at 01:50AM
फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की बहुप्रतिक्षित जासूसी थ्रिलर '' का आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म की रिलीज काफी महीनों से अटकी पड़ी थी। अब भारत में बड़े पर्दे पर फिल्म 'टेनेट' को 4 दिसंबर, 2020 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म 'टेनेट' में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली बॉलिवुड की वेटरन ऐक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बता रही हैं, 'मैं क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' के 4 दिसंबर को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज की घोषणा करते हुए बेहद खुश हूं। इस प्रॉजेक्ट से जुड़ना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। फिल्म में शानदार ऐक्शन सीक्वेंस, ट्विस्ट और टर्न्स हैं, जिन्हें आप सिर्फ बड़े पर्दे पर ही इंजॉय कर सकते हैं। तो आप 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखिए।' फिल्म 'टेनेट' भारत में सबसे आखिरी में रिलीज होगी क्योंकि यहां सिनेमाघर बंद थे। यूके में 26 अगस्त को और यूएस में 3 सितंबर को सिनेमाघरों को खोल दिया गया था। कोविड-19 महामारी की जद में रिलीज की गई फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी सराहना मिली है। फिल्म 'टेनेट' में डिंपल कपाड़िया के अलावा हॉलिवुड ऐक्टर केनेथ ब्रनाघ, एरन टेलर-जॉनसन, मायकल केन, हिमेश पटेल महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म पहले 17 जुलाई को रिलीज होने वाली थी।
Thursday, November 19, 2020
अली फजल ने 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज पर दी बधाई, गैल गडोट बोलीं- मिस यू November 19, 2020 at 08:57PM
कोरोना संक्रमण के इस दौर में कोई भी बड़ी फिल्म थिएटर में रिलीज होने से बच रही है। दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में 'सूरज पे मंगल भारी' रिलीज हुई है। लेकिन संक्रमण के दंश और दर्शकों के फीके रेस्पॉन्स के बीच 'वंडर वुमन' गैल गडोट एक बार फिर दिल धड़काने आ रही हैं। क्रिसमस के मौके पर इसी साल 'वंडर वुमन 1984' रिलीज होगी। इसकी घोषणा खुद गैल गडोट ने की है। दिलचस्प है कि 'मिर्जापुर' के गुड्डू भैया यानी अली फजल ने गैल को इस पर बधाई दी, जिसके जवाब में गैल गडोट ने भी उनका शुक्रिया अदा किया है। अली और गैल साथ में कर चुके हैं काम अली फजल और गैल गडोट ने एक साल पहले लंदन में 'डेथ ऑन द नाइल' की एकसाथ शूटिंग की थी। लगता है कि दोनों की अच्छी दोस्ती है। तभी तो जैसे ही गैल ने 'वंडर वुमन 1984' के रिलीज की घोषणा की, अली ने भी उनके ट्वीट पर लिखा, 'बेस्ट ऑफ लग गैल। यह बहुत शानदार होने वाला है। हर कोई इस साइंटिफिक फिक्शन के इंतजार में है।' जवाब में गैल गडोट ने भी लिखा, 'थैंक यू। मिस यू!' बीते दिनों अली ने शेयर की थी ये फोटो वैसे कुछ हफ्ते पहले ही अली फजल ने इंस्टाग्राम पर 'डेन ऑन द नाइल' की एक फोटो शेयर की थी। इसमें बोट पर उनके साथ गैल गडोट भी नजर आ रही हैं। घर बैठे फ्री में देख सकेंगे 'वंडर वुमन 1984' इससे पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गडोट ने ट्विटर पर घोषणा की कि 'वंडर वुमन 1984' अमेरिका के थिएटर और HBO मैक्स पर 25 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी। कोरोना संक्रमण के कारण फिल्म की रिलीज पहले टाल दी गई थी। 'वंडर वुमन' के फैन्स के लिए यह खबर किसी सौगात से कम नहीं है। खास बात यह भी है कि रिलीज के एक महीने तक इस फिल्म को एचबीओ मैक्स पर फ्री में देखा जा सकेगा, जबकि बाद में इस पर रेंटल प्राइस लगाया जाएगा। गैल ने ट्विटर पर जारी किया बयान गैल गडोट ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में लिखा, 'समय आ गया है। हम सभी ने इस दिन का बेसब्री से इंतजार किया है। मैं आपको बता नहीं सकती कि इस फिल्म के लिए मैं कितनी एक्साइटेड हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म की रिलीज के लिए हमें इतना इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन कोविड-19 ने हम सबकी दुनिया हिलाकर रख दी है। आप इस फिल्म को थिएटर्स में देख सकते हैं। वह लोग बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। HBO मैक्स पर भी आप यह फिल्म अपने घरों में बैठकर देख सकते हैं। मेरी तरफ से आप सभी को प्यार। अपना ख्याल रखें और मास्क पहनना ना भूलें। हमारी तरफ से सभी को हैप्पी हॉलीडे।'
Wednesday, November 18, 2020
माइकल बी जॉर्डन बने 2020 के सबसे सेक्सी पुरुष, लिखा-मेरी दादी नीचे देखकर कह रही होंगी... November 17, 2020 at 09:53PM
ऐक्टर को People magazine ने 2020 के सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब दिया है। माइकल को 'Fruitvale Station','Creed' और 'Black Panther' जैसी फिल्मों में काफी तारीफ मिली है। लिखा, दादी हो रही होंगी खुश माइकल को ABC के Jimmy Kimmel Live! शो पर मंगलवार रात को इस साल का विजेता घोषित किया गया। वह इस लेट नाइट शो पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह एक दोस्त से मिलने जा रहे थे तभी उन्हें पब्लिसिस्ट का फोन आया और जानकारी मिली। वहीं इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि उनकी दादी ऊपर से देखकर कह रही होंगी कि ये मेरा बेबी है। लोग मजाक बनाते थे कि नहीं मिलेगा खिताब जॉर्डन ने बताया कि उन्हें इसे लेकर 'कूल फील' हो रहा है। उन्होंने बताया कि लोग उनका अक्सर मजाक बनाते थे, 'माइक, ये एक ऐसी चीज है जो तुम्हें शायद कभी ना मिल पाए लेकिन इसका हिस्सा बनना अच्छा है।' उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की महिलाएं जरूर खुश होंगी।
Wednesday, November 11, 2020
जूते को प्रमोट करने के लिए रैपर कार्डी बी ने दिया दुर्गा मां जैसा पोज, लोगों का फूटा गुस्सा November 11, 2020 at 04:01AM
पर्सनल हो या प्रफेशनल लाइफ, रैपर कार्डी बी विवादों के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर वह कॉन्ट्रोवर्सी में फंसती नजर आ रही हैं। मामला एक जूते के प्रमोशन से जुड़ा है। दरअसल, कार्डी ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह हिंदू देवी 'दुर्गा' के पोज में नजर आ रही हैं। इस तरह वह स्नीकर ब्रैंड को प्रमोट कर रही हैं। ऐसा माना गया कि इस तस्वीर को श्रद्धाभाव से शेयर किया गया है और कार्डी बी को 8 हाथों के साथ लाल रंग के जूते पकड़े हुए 'योद्धा स्त्री' के रूप में दिखाया गया। लोगों ने की आलोचना हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को यह रिप्रिजेंटेशन अच्छा नहीं लगा। कई लोगों ने इस छवि की और दुर्गा मां से तुलना करने के लिए कार्डी की आलोचना की। देखें लोगों के रिऐक्शन्स: कार्डी बी ने मांगी माफी जब लोगों की भावनाएं आहत करने को लेकर कुछ देर बाद ट्विटर पर 'कार्डी' ट्रेंड होने लगा तो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक माफी वाला वीडियो पोस्ट किया। कार्डी ने कहा कि उनका इरादा किसी धर्म को आहत करने का नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में पहले बेहतर रिसर्च करेंगी।
Monday, November 2, 2020
जॉनी डेप 'पत्नी से मारपीट' वाला केस हारे, कोर्ट ने भी माना अखबार की इस बात में है सच्चाई November 02, 2020 at 07:26PM
हॉलिवुड के जानेमाने ऐक्टर जॉनी डेप एक अखबार के खिलाफ अपना वह केस हार गए हैं, जिसमें उनपर 'पत्नी को पीटने' का आरोप लगाया गया था। दरअसल एक अखबार ने अपने एक आर्टिकल में जॉनी डेप के खिलाफ पत्नी के साथ मारपीट की बातें लिखी थी। सोमवार को अखबार के खिलाफ जॉनी डेप के इस केस में लंदन हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने इस बात को माना है कि अखबार ने जॉनी डेप के खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए थे वे काफी हद तक सही थे। उस अखबार ने अपने आर्टिकल में जॉनी डेप के लिए 'वाइफ बीटर' यानी वाइफ के साथ मारपीट करने वाला टाइटल दिया था। इस फैसले का असर 57 वर्षीय डेप और उनकी पूर्व पत्नी 34 वर्षीय एम्बर हर्ड के करियर पर भी पड़ सकता है। हॉलिवुड के इस जानेमाने दंपती से जुड़े इस मामले में तीन महीने तक सुनवाई चली। डेप ने 'द सन' के प्रकाशक 'न्यूज ग्रुप न्यूजपेपर्स' और अखबार के कार्यकारी संपादक डेन वूटॉन पर लंदन के उच्च न्यायालय में मुकदमा ठोका था। दरअसल अखबार ने अप्रैल 2018 में एक लेख छापा था, जिसमें डेप पर आरोप लगाया गया था कि वह हर्ड से मारपीट करते हैं। बता दें कि डेप और हर्ड ने साल 2015 में शादी रचाई थी, इसके बाद 2017 में उनका तलाक हो गया था। हर्ड ने आरोप लगाया है कि 2013 से 2016 के बीच डेप ने उनके साथ कई बार मारपीट की। डेप ने आरोपों से इनकार किया था, लेकिन यह केस वह हार चुके हैं।
Thursday, October 29, 2020
Avengers फेम स्कारलेट जोहैनसन ने कॉलिन जोस्ट से की गुपचुप शादी, एक बच्चे की मां हैं 'ब्लैक विडो' October 29, 2020 at 06:56PM
स्कारलेट जोहैनसन (35 साल) की तीसरी शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हैं। कहा जा रहा है कि स्कारलेट ने अमेरिकन कमीडियन कॉलिन जोस्ट के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। 'ब्लैक विडो' ऐक्ट्रेस स्कारलेट जोहैनसन ने अपनी इस शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की। चर्चा है कि स्कारलेट और जोस्ट ने पिछले वीक ही शादी रचाई है। यहां बता दें कि दोनों साल 2017 से ही एक-दूसरो को डेट कर रहे थे। जोस्ट के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात साल 2006 में हुई थी। Meals on Wheels के ऑफिशल इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से स्कारलेट की इस शादी की घोषणा की गई है। इस पोस्ट में शिप की तस्वीर नजर आ रही है, जिसपर लिखा है- जोस्ट मैरिड। फैन्स इस कपल को बधाइयां देने लगे हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2008 में स्कारलेट जोहैनसन ने अपने प्रेमी कनाडा के रायन रेनल्ड्ज़ से शादी रचाई थी। यह शादी केवल 3 साल ही चल पाई और दोनों साल 2011 में अलग हो गए। इसके बाद साल 2014 में स्कारलेट की लाइफ में आए Romain Dauriac और यह शादी भी करीब 3 साल बाद 2017 में टूट गई, लेकिन इस शादी से उन्हें एक बच्चा Rose Dorothy Dauriac भी है।
Tuesday, October 20, 2020
माइली साइरस को दिखा एलियन, 5 दिन तक डरकर नहीं देख पाई थीं आसमान October 20, 2020 at 06:53PM
हॉलिवुड पॉप स्टार का दावा है कि उनका सामना एलियन्स से हो चुका है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि उस वक्त वो 'हाई' थीं तो कहा नहीं जा सकता कि जो दिखा वो सच था या नहीं। लेकिन उन्होंने जो बताया वो काफी खौफनाक है और वह खुद 5 दिनों तक डरी रही थीं। सड़क पर कई गाड़ियों ने रुककर देखा था वो सीन माइली ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया, मुझे इस चीज का अनुभव हुआ। मैं अपनी दोस्त के साथ ड्राइव कर रही थी और UFO जैसा कुछ मेरे पीछे पड़ गया। मैंने जो देखा उस पर पक्का यकीन है। लेकिन मैंने टाको शॉप के सामने वैन में एक लड़के से वीड वैक्स (एक तरह का नशा) लिया था तो हो सकता है उसका असर हो। लेकिन अगर मैं इसे डिस्क्राइब करूं तो यह उड़ता हुआ स्नोप्लाऊ (सड़क से बर्फ हटाने वाला) जैसा था। इसके सामने बड़ा सा प्लाऊ लगा था और पीले रंग का चमक रहा था। मैंने और मेरे दोस्त ने भी इसे उड़ता हुआ देखा। कुछ और कारें भी थीं जो रुककर इसे देख रही थीं, इसलिए मुझे लगता है कि जो मुझे दिखा वो सचमुच था। एलियन से हो गया था आई कॉन्टैक्ट माइली ने ये भी बताया कि वह 5 दिनों तक तक डरी रही थीं और आसमान की ओर पहले की तरह नहीं देख पा रही थीं। उन्हें लग रहा था कि वो कहीं वापस ना आ जाए। हालांकि उन्होंने कहा कि वह उस उड़ने वाली चीज से डरी नहीं थी। उन्होंने बताया, मुझे उससे जरा भी डर नहीं लगा था लेकिन उस उड़ती चीज पर आगे कोई बैठा दिखा था। उससे मेरी नजरें मिल गई थीं जिससे मैं बहुत डर गई थी।
Monday, October 5, 2020
फोर्ब्स की जारी की सबसे अधिक कमाई करने वाली ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट, सोफिया से लेकर ऐंजेलीना तक शामिल October 04, 2020 at 09:33PM
सोफिया वेरगारा को फोर्ब्स की हाइऐस्ट पेड ऐक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है। छोटे पर्दे पर अपने काम की वजह से फेमस ऐक्ट्रेस फोर्ब्स में सबसे अधिक कमाई करने वाली ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। बताया जा रहा है कि सोफिया ने इस साल करीब 315 करोड़ (43मिलियन डॉलर) की कमाई करते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है। टेलिविजन करियर में उनकी शानदार पारी और कई ऐड डील ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरे नंबर की ऐक्ट्रेस की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि ऐंजेलीना जोली हैं। बताया जाता है कि इस साल उन्होंने करीब 256 करोड़ (35 मिलियन डॉलर) की कमाई कर अपने लिए इस लिस्ट में यह जगह हासिल की है। बताया जा रहा है कि उनकी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा 'The Eternals' से आया है। इसके बाद तीसरे नंबर की सुपरहिरोइन की बात करें तो वह हैं 'वंडर वुमन' ऐक्ट्रेस गल गदोत। गल गदोत ने इस साल अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में ही करीब 227 करोड़ रुपये (31 मिलियन डॉलर) की कमाई की, जिसमें कुछ ओटीटी कंटेंट भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की वजह से थिएटरों में फिल्मों की रिलीज़ पर रोक ने टीवी स्टार्स की कमाई में जमकर इजाफा किया है। मेलिसा मेकार्थी और मेरिल स्ट्रीप इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। Melissa McCarthy ने जहां 183 करोड़ (25 मिलियन डॉलर) की कमाई की है वहीं Meryl Streep ने 175 करोड़ रुपये (24 मिलियन डॉलर) की कमाई की है। 'A Quiet Place' ऐक्ट्रेस एमीली ब्लंट इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं, जिन्होंने करीब 165 करोड़ रुपये (22.5 मिलियन डॉलर) की कमाई की है। इसके बाद नंबर है निकोल किडमन का जिन्होंने इस साल करीब 161 करोड़ (22 मिलियन डॉलर) की कमाई की है। एले पॉम्पियो (19 मिलियन डॉलर), एलिज़ाबेद मॉस (16 मिलियन ड़ॉलर) वियोला डेविस (5.5 मिलियन डॉलर) जैसे नाम टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं। इस लिस्ट में कोई भी इंडियन ऐक्ट्रेस शामिल नहीं हैं।
Thursday, September 3, 2020
ऐक्शन से भरपूर है फिल्म 'नो टाइम टू डाय' का ट्रेलर September 03, 2020 at 06:50AM
डैनियल क्रेग की फिल्म 'नो टाइम टू डाय' का नया ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में ऐक्शन का फुल डोज है यानी हैरतअंगेज सीन देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। बता दें कि यह जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइंजी की 25वीं फिल्म हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जमैका में डैनियल क्रेग यानी जेम्स बॉन्ड रिटायर होकर समय बिता रहे हैं तब उनका एक पुराना दोस्त मदद मांगने आता है। उसकी अपील पर वह किडनैप किए गए एक वैज्ञानिक को बचाने के लिए एक मिशन पर निकलते हैं। मिशन के दौरान जबरदस्त फाइट को दिखाया गया। फिल्म 'नो टाइम टू डाय' अप्रैल में रिलीज होने ही वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। डेनियल क्रेग लगातार पांचवीं बार जेम्स बॉन्ड का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 'नो टाइम टू डाय' को जोजी फुकुनागा ने डायरेक्ट किया है। बताते चलें कि जेम्स बॉन्ड की सबसे पहली फिल्म साल 1962 में आई थी। जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइंजी की 58 साल के दौरान 24 फिल्में बनाई जा चुकी हैं।
Wednesday, September 2, 2020
ड्वेन जॉनसन और उनकी पूरी फैमिली ने दी कोरोना को मात, ऐक्टर ने वीडियो शेयर कर सुनाई पूरी कहानी September 02, 2020 at 05:54PM
'फास्ट एंड फ्यूरियस' स्टार ड्वेन जॉनसन और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना की चपेट में थे। हालांकि, अब सभी लोग रिकवर हो चुके हैं। ड्वेन जॉनसन ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी फैन्स से शेयर की है। बता दें कि प्रो रेसलर से हॉलिवुड ऐक्टर बने ड्वेन जॉनसन ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे कुछ वीक पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब सभी रिकवर हो चुके हैं। ड्वेन जॉनसन (48) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह और उनकी पत्नी लॉरेन (35) और दोनों बेटियां जैस्मिन (4) और टियाना (2) करीब ढाई वीक पहले एक क्लोज फैमिली फ्रेंड की वजह से कोविड-19 से संक्रमित हो गए। उनके बारे में उन्होंने कहा कि वे कैसे इन्फेक्टेड हुए यह पता नहीं। ड्वेन ने इस वीडियो में कहा है कि ये परिस्थितियां उनके लिए और उनकी फैमिली के लिए सबसे चैलेंजिंग और मुश्किल भरी रही हैं। उन्होंने बताया कि फ्रेंड जिसे पहले कोरोना हुआ वह सुरक्षा को लेकर काफी ध्यान रख रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियों को शुरुआत के एक-दो दिनों में गले में खराश हुई और फिर ठीक हो गया, लेकिन जॉनसन और उनकी पत्नी के लिए यह थोड़ा मुश्किल रहा। जॉनसन ने वीडियो में बताया है, 'लेकिन मुझे बताते हुए खुशी हो रही है दोस्तो, कि हमारा परिवार अभी ठीक है। ईश्वर का शुक्र है कि हम इस संक्रमण से बाहर निकल चुके हैं।' ड्वेन जॉनसन ने 'द ममी रिटर्न्स, 'द स्कॉर्पियन किंग', 'बेवॉच', 'जुमांजी: वेलकम टु द जंगल' जैसी फिल्में की हैं। बता दें कि सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार्स की फोर्ब्स की इस साल की लिस्ट में ड्वेन पहले नंबर पर रहे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक ड्वेन ने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक 87.5 मिलियन डॉलर (1402करोड़ रुपए) की कमाई की।
Tuesday, September 1, 2020
पिता बने सिंगर एड शीरन, पत्नी चैरी सीबर्न ने बेटी को दिया जन्म September 01, 2020 at 01:49AM
सिंगर-सॉन्ग राइटर एड शीरन और उनकी पत्नी चैरी सीबर्न एक बेटी के पैरंट्स बन गए हैं। दोनों अपने पहले बच्चे के जन्म से काफी खुश हैं। एड शीरन और चैरी सीबर्न ने अपनी बेटी का नाम लायरा रखा है। सिंगर ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दो छोटे मोजे दिखाई दे रहे हैं। एड शीरन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे पास एक पर्सनल न्यूज जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता था। पिछले सप्ताह चेरी ने एक सुंदर और स्वस्थ बेटी को जन्म दिया- लायरा अंटार्कटिका सीबर्न शीरन। हम पूरी तरह से उसके प्यार में हैं। मां और बच्चा दोनों कमाल कर रहे हैं हम बहुत खुश हैं। हमें उम्मीद है कि आप इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान कर सकते हैं। बहुत सारा प्यारा और समय आने पर आपसे मिलेंगे।' एड शीरन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड चैरी सीबर्न से साल 2018 में शादी की थी। हालांकि, उन्होंने अपनी शादी की जानकारी पिछले साल 2019 में दी। उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और इस बात से हैरान हैं कि दुनिया में इतने लोग होने के बावजूद चैरी ने पति के रूप में उन्हें चुना। एड शीरन की ने चार साल की उम्र में एक चर्च में गाना गाना शुरू किया था। इसके बाद में उनके गाने के वीडियो यू-ट्यूब पर भी दिखने लगे। 2017 रिलीज हुआ उनका 'शेप ऑफ यू' गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि उसे ब्रिटेन में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया गया।
Monday, August 24, 2020
अमेरिकी सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल का 38 साल की उम्र में निधन August 23, 2020 at 09:31PM
अमेरिका के फेमस सिंगर का 38 साल की उम्र आकस्मिक निधन हो गया। जस्टिन टाउन्स अर्ल के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर रविवार रात में इसकी पुष्टि की। परिवार ने एक बयान में कहा, ‘हमें बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे बेटे, पति, पिता और दोस्त जस्टिन का निधन हो गया। आप में से कई उनके संगीत और गीत से कई वर्षों से जुड़े रहे और हमें उम्मीद है कि उनका संगीत आपकी यात्रा को रास्ता दिखाने में मदद करता रहेगा। आप बहुत याद आओगे प्यारे जस्टिन।’ बता दें कि परिवार के बयान में जस्टिन टाउन्स अर्ल की मौत की वजह का जिक्र नहीं है। नैशविले में पैदा हुए जस्टिन ने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय बैंड से की थी। उन्होंने अपने करियर में आठ एलबम बनाए। बताया जाता है कि जस्टिन टाउन्स अर्ल जीवनभर मादक पदार्थ और शराब की लत से जूझते रहे। इस वजह से उन्हें अपने पिता स्टीव अर्ल के बैंड से भी निकाल दिया गया गया था।
Saturday, August 22, 2020
The Batman Teaser: बैटमैन के रूप में धांसू है रॉबर्ट पैटिसन का अंदाज August 22, 2020 at 08:26PM
पिछले काफी समय से डायरेक्टर के डायरेक्शन में बन रही हॉलिवुड फिल्म 'द बैटमैन' चर्चा में है। अब इस फिल्म का टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। के मुख्य भूमिका वाली फिल्म में इस बार वह गॉथम सिटी को क्राइम से बचाते नजर आएंगे। ट्रेलर में फिल्म के अलावा उसकी सपोर्टिंग स्टारकास्ट में कैटवुमन के किरदार में जोई क्रैविट्स भी दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर में रहस्यमयी विलन किरदारों के वॉइस ओवर और गॉथम सिटी की सड़कों पर भयानक क्राइम दिखाया गया है। फिल्म के सेट्स, कॉस्ट्यूम और कैरेक्टर बिल्कुल अलग तरह के दिख रहे हैं। ट्रेलर में रॉबर्ट पैटिसन का धांसू अंदाज दिखाई दे रहा है जिससे निश्चित तौर पर फैन्स अब बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार करेंगे। देखें, फिल्म का टीजर ट्रेलर: फिल्म में रॉबर्ट पैटिसन के अलावा पॉल डैनो, जैफ्री राइट, जॉन टरट्यूरो, पीटर सैरसगार्ड, ऐंडी सरकिस और कॉलिन फैरेल जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण काफी लटक गई है। माना जा रहा है कि यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Thursday, August 20, 2020
अली फजल की हॉलिवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नील' का ट्रेलर रिलीज, दमदार दिख रहा ऐक्टर का लुक August 19, 2020 at 10:00PM
अली फ़ज़ल की रिलीज़ हो चुका है, जिसके उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। अली फजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ट्रेलर को शेयर करते हुए अपने फैन्स को भी इस हॉलिवुड फिल्म की झलकियां दिखाई हैं। इसी के साथ इंडस्ट्री से दोस्तों ने उन्हें जमकर बधाई भी दी है। बता दें कि यह फिल्म 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ हो रही है, जिसमें तमाम हॉलिवुड स्टार्स के बीच अली भी अपने दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। अली ने इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है, 'कत्ल तो बस शुरुआत थी। इन बेहतरीन लोगों के साथ काम करते हुए बहुत मज़ा आया। डेथ ऑन द नील एक शानदार यात्रा रही। फिल्म डेथ ऑन द नील के पहले ट्रेलर की झलक। 23 अक्टूबर को फिल्म रिलीज़ हो रही है। अली के इस ट्रेलर पर इंडस्ट्री से उनके दोस्तों ने खूब सारे कॉमेंट किए हैं और उन्हें बधाइयां दी हैं। कंगना रनौत ने भी अली फजल को इस फिल्म के लिए बधाई दी है। बता दें कि इस फिल्म में अली फजल के अलावा कैनेथ ब्राना, वंडर वुमन फेम गैल गैडोट, आर्मी हैमर, एमा मैकी, टॉम बेटमैन, रसेल ब्रैंड जैसे तमाम हॉलिवुड कलाकार अहम रोल में नजर आनेवाले हैं। 'डेथ ऑन द नील' की कहानी नील नदी में एक जहाज़ पर कत्ल की कहानियों पर आधारित फिल्म है। फिल्म में ऐक्टिंग के साथ-साथ इसे डायरेक्ट भी कैनेथ ब्राना ने ही किया है। अली फजल की होनेवाली पत्नी और ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस ट्रेलर को शेयर किया है और लिखा है- जियो मेरी जान।
Thursday, July 9, 2020
हॉलिवुड ऐक्ट्रेस नाया रिवेरा झील से हुईं लापता, 4 साल का बेटा बोट पर मिला अकेला July 08, 2020 at 11:10PM
हॉलिवुड स्टार नाया रिवेरा के लापता होने की खबर ने इंडस्ट्री में सबको हैरान कर दिया है। रिवेरा कई हॉलिवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अपनी हिट म्यूज़िकल सीरीज़ 'Glee' को लेकर काफी फेमस रही हैं। बुधवार दोपहर रिवेरा का 4 साल का बेटा जोसे कैलिफोर्निया के पीरू लेक में एक रेंटेड बोट पर अकेला पाया गया है। बता दें कि साल 2014 में रिवेरा ने Ryan Dorsey से शादी की थी और साल 2018 में दोनों अलग हो गए थे। रिवेरा के डूबने की आशंका भी जताई जा रही है। एक इंटरनैशनल न्यूज़ पोर्टल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें खोजने का काम अब भी जारी है। बताया गया है कि उन्होंने दोपहर में 3 घंटे के लिए यह बोट किराए पर लिया था और उनके साथ उनका बेटा भी था। जब बोट समय पर वापस नहीं लौटा तो वहां के स्टाफ उस बोट तक पहुंचे, जहां उन्हें उनका बेटा तो मिला लेकिन नाया लापता थीं। बताया जा रहा है कि ऐक्ट्रेस अपने बच्चे के साथ स्विमिंग कर रही थीं और केवल उनके बेटा ही बोट तक लौट पाया। पुलिस की तरफ से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऐक्ट्रेस का कुछ भी पता नहीं चल पाया। शाम होने के बाद उन्हें ढूंढने के इस काम को गुरुवार सुबह तक के लिए रोक दिया गया था। बता दें कि रिवेरा ने 7 जुलाई को अपना आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही थीं और कैप्शन में लिखा था- सिर्फ हम दोनों।
Tuesday, July 7, 2020
कायने वेस्ट के बाद अब पेरिस हिल्टन ने भी किया ऐलान, लड़ेंगी 2020 का अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव July 07, 2020 at 05:56PM
साल 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है। लेकिन इस बार अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने वालों की भीड़ हॉलिवुड से भी आ रही है। 3 नवंबर को होने वाले इन चुनावों में केवल डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन अकेले नहीं होंगे। अमेरिकन रैपर और सिंगर पहले ही चुनावों में उतरने की घोषणा कर चुके हैं। अब मशहूर सिलेब्रिटी, मॉडल और सोशलाइट भी इस रेस में शामिल हो गई हैं। पैरिस ने 5 जुलाई को सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वह भी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हो रही हैं। रीऐलिटी टीवी पर काफी मशहूर रहीं फैशनेबल पैरिस हिल्टन ने अपने चुनाव प्रचार के लिए स्लोगन भी तैयार कर लिया है और यह काफी दिलचस्प है। उनका प्रचार स्लोगन है 'अमेरिका को दोबारा हॉट बनाइए'। अपने ट्वीट में पैरिस ने अमेरिकन झंडे के साथ प्रिंसेस और स्टार इमोजी के साथ लिखा, 'पैरिस फॉर प्रजिडेंट'। कैंपेन पोस्टर में पैरिस लो कट पिंक कलर के स्कर्ट सूट में पैरिस ने अपना पोस्टर भी जारी किया है। सोशल मीडिया पर काफी लोग पैरिस के इस कैंपेन के सपॉर्ट में भी आ गए हैं। पैरिस ने राष्ट्रपति बनने के बाद का अपना प्लान भी बताया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपित बनने के बाद वह अमेरिका के लोगों को केवल अमेरिकन डिजाइनर्स के कपड़े पहनने के लिए कहेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वह वाइट हाउस को पिंक कलर से पेंट करवा देंगी। सोशल मीडिया पर काफी लोग इस बात पर मजे भी ले रहे हैं। वैसे यह बात अभी तक साफ नहीं है कि पैरिस वास्तव में प्रेजिडेंट इलेक्शन में खड़ी होने जा रही हैं या कायने वेस्ट का मजाक उड़ा रही हैं लेकिन इतना जरूर है कि सोशल मीडिया पर लोगों का इससे इंटरटेनमेंट खूब हो रहा है। हलांकि कायने वेस्ट ने भी नहीं बताया है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे और कैसे अपना चुनावी कैंपेन चलाएंगे। लेकिन इतना जरूर है कि इन सिलेब्रिटीज ने यूएस के चुनावी कैंपेन में ग्लैमर का तड़का तो लगा ही दिया है।
मडोना ने ली टॉपलेस होकर मिरर सेल्फी, कुछ ही घंटे में तस्वीर पर आए लाखों लाइक्स July 06, 2020 at 11:33PM
जितनी अपने म्यूजिक और गानों के लिए फेमस हैं उतनी ही अपनी स्टाइल और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। मडोना कई बार अपनी टॉपलेस तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक मिरर सेल्फी डाली है जिसमें वह एक बैसाखी के सहारे टॉपलेस खड़ी हुई हैं। सोशल मीडिया पर मडोना के फैन्स उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। इस में मडोना अपने बाथरूम में ब्लैक हैट और अंडरवेअर में बैसाखी के सहारे खड़ी हुई हैं। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'हर किसी के पास बैसाखी होती है...।' इस तस्वीर में 61 साल की मडोना की टोन्ड बॉडी की भी लोग तारीफ कर रहे हैं कि मडोना ने खुद को कितना मेनटेन किया हुआ है। केवल 6 घंटे के भीतर ही मडोना की इस तस्वीर पर लगभग साढ़े 5 लाख लाइक्स आ चुके हैं। बता दें कि मडोना पिछले 8 महीने से अपने घुटने के दर्द से जूझ रही हैं। इसके लिए जल्द ही वह जल्द ही ट्रीटमेंट लेने वाली हैं। शायद इसीलिए वह बैसाखी के सहारे खड़ी दिखाई दे रही हैं। अपने घुटने के दर्द के कारण मडोना ने इसी साल अपना 'मैडम एक्स' टूर भी कैंसल कर दिया था। इसके अलावा पिछले एक साल से मडोना अपने 26 साल के बॉयफ्रेंड ऐलामलिक विलियम्स को डेट करने के कारण भी चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले मडोना ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया था कि वह कोरोना इन्फेक्शन की चपेट में आ गई थीं लेकिन उसके बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई थीं।
Monday, July 6, 2020
'मैट्रिक्स 4' में कियानू रीव्स के साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा? July 06, 2020 at 05:16PM
बॉलिवुड से ऐक्टिंग करियर शुरू कर हॉलिवुड पहुंच चुकीं अब की फेमस 'मैट्रिक्स' सीरीज की चौथी फिल्म '' में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फइल्म में कैरी-ऐन मोस, यह्या अब्दुल मतीन-II और नील प्रैट्रिक हैरिस भी लीड रोल में नजर आएंगे। हाल में बर्लिन में इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हुई है जो कोरोना वायरस के कारण मार्च में रोक दी गई थी। इससे पहले फिल्म का प्रॉडक्शन सैन फ्रैन्सिसको में चल रहा था जो लॉकडाउन से पहले ही पूरा कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ऐक्शन सीन करने के लिए कलाकारों को कई हफ्तों की ट्रेनिंग दी गई है। इससे पहले 'मैट्रिक्स 4' के बारे में कियानू रीव्स ने बताया था कि फिल्म की बेहतरीन कहानी के कारण उन्होंने अपना फेमस नियो का किरदार एक बार फिर निभाने का फैसला किया था। इस सीरीज की पहली फिल्म साल 1999 में आई थी और काफी सफल रही थी। 'मैट्रिक्स 4' साल 2022 में 1 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वह पिछली बार बॉलिवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ जायरा वसीम और फरहान अख्तर लीड रोल में थे। इसके अलावा प्रियंका अभी प्रियंका राजकुमार राव के साथ भी एक प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं।
Friday, July 3, 2020
टॉम क्रूज को सीखनी थी 'मिशन इम्पॉसिबल' की एक चीज, खर्च किए 2 हजार घंटे July 03, 2020 at 12:09AM
टॉम क्रूज दुनिया के सबसे पॉप्युलर ऐक्टर्स में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है और वह बेहतरीन ऐक्शन के लिए जाने जाते हैं। यूं तो उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया लेकिन वह 'मिशन: इम्पॉसिबल' सीरीज के लिए मशहूर हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि टॉम शायद दुनिया के सबसे बड़े ऐक्शन स्टार्स में से एक हैं। बॉलिवुड में अक्षय कुमार ऐक्शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं और वह भी उन्हें इस फील्ड में फॉलो करते हैं। शिद्दत से करते हैं कामबेहतरीन सीक्ंसेस के लिए टॉम का डेडिकेशन जबरदस्त है और यही वजह है कि वह सभी के फेवरिट हैं। वह अपना काम कितनी शिद्दत से करते हैं, इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब वह 'मिशन इम्पॉसिबल-फॉलआउट' की शूटिंग कर रहे थे। पर्फेक्शन के साथ किया हेलिकॉप्टर ऑपरेट दरअसल, शूट के वक्त टॉम हेलिकॉप्टर ऑपरेट कर रहे थे। फिल्म में हेलिकॉप्टर स्टंट के प्रभाव को देखते हुए टॉम ने इसे पूरे पर्फेक्शन के साथ किया। उन्होंने हेलिकॉप्टर के सर्टिफाइड पायलट बनने के लिए 2 हजार घंटे खर्च किए थे। टॉम के अंदर गजब का डेडिकेशन इस बारे में बात करते हुए एयरबस चीफ इंस्ट्रक्टर टिम मैकऐडम्स ने कहा था, 'बहुत कम ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनके अंदर टॉम जैसा डेडिकेशन और फोकस है।' वहीं, स्टंट कोऑर्डिनेटर वेड ईस्टवुड ने कहा था, 'मिशन जैसी फिल्म के लिए यह बेहद जरूरी है कि सबकुछ प्रैक्टिकल हो और रियल लगे। कहीं चीट किया जाता है तो ऑडियंस उसे पकड़ लेती है।'
Wednesday, June 24, 2020
TikTok स्टार लॉरेन ग्रे ने बताया, क्यों उठाया यौन उत्पीड़न के खुलासे का कदम June 24, 2020 at 06:46PM
बीते महीने अमेरिकी टिकटॉक स्टार अपने साथ बचपन में हुए यौन उत्पीड़न की कहानी सामने लाई थीं। उन्हें एक मेसेज मिला था कि उनकी यह कहानी कोई और जानता है और इसे गलत तरीके से सबके सामने ला सकता है, इसके बाद ही उन्होंने इस पर बात करने का फैसला लिया था। लॉरेन का कहना है कि स्टोरी शेयर करते वक्त वह प्रेशर में थीं लेकिन अब खुश हैं। कठिन था लॉरेन के लिए ये कहानी सामने लाना टिकटॉक स्टार लॉरेन बीते महीने अपने सेक्शुअल असॉल्ट की स्टोरी दुनिया के सामने लाई थीं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, Radio 1 Newsbeat को दिए इंटरव्यू में लॉरेन ने कहा कि पॉजिटिव रिस्पॉन्स को लेकर वह आभारी हैं। 18 साल की लॉरेन ने बताया, 'मेरे लिए यह कठिन था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि इसके बाद क्या होगा। और मुझे डर था कि लोग मुझे अलग तरह से देखेंगे। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी, आप कभी हो भी नहीं सकते। यह कठिन था लेकिन मुझे लगता है कि मैंने इसे जितना अच्छे तरीके से हैंडल कर सकती थी, किया।' टूट गई थीं लॉरेन टिकटॉक वीडियो में लॉरेन ने लिखा था कि वह जिस पर भरोसा करती थीं बेसमेंट में उसने लॉरेन के साथ गलत काम किया था। वीडियो में लॉरेन ने बताया था, 'मैं इस बात को समझने में संघर्ष करती रही कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ। मुझे गंदा, निराश, टूटा हुआ और बेकार महसूस होता था।' पैरंट्स को है गर्व लॉरेन ने इस बारे में अपने पैरंट्स सहित किसी को नहीं बताया था कि उनके साथ जो हुआ उसे वह पब्लिकली शेयर करने जा रही हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उनके पैरंट्स को उन पर गर्व हुआ। फैंस बता रहे अपनी कहानी लॉरेन यह भी बताती हैं कि इस बारे में उन्होंने अथॉरिटीज से भी शिकायत नहीं की थी क्योंकि यह उनकी हीलिंग प्रॉसेस के लिए सही नहीं था। लेकिन उन्हें लगता है कि रिपोर्ट कर देना दूसरे लोगों के लिए सही हो सकता है। लॉरेन के सोशल मीडिया पर 60 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लॉरेन ने बताया जबसे उन्होंने अपनी स्टोरी शेयर की है, उनके कई फैंस अपने सेक्शुअल असॉल्ट की कहानी शेयर कर चुके हैं।
Tuesday, June 23, 2020
हॉलिवुड प्रड्यूसर स्टीव बिंग ने की खुदकुशी, 27वें फ्लोर से कूदकर दी जान June 23, 2020 at 02:47AM
साल 2020 सभी के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है खास तौर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए। बॉलिवुड से लेकर हॉलिवुड तक आए दिन बुरे समाचार सुनने को मिल रहे हैं। बॉलिवुड में इस समय सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लोगों का गहरा सदमा लगा हुआ है। वहीं, हॉलिवुड के प्रड्यूसर ने 27वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि वह कोरोना वायरस के कारण आइसोलेशन में थे। जिसके चलते डिप्रेस थे। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर 55 साल के स्टीव बिंग ने लॉस एंजिल्स की सेंचुरी सिटी में एक लक्जरी अपार्टमेंट की 27वीं मंजिल से कूद गए, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके निधन की खबर सुनते ही हॉलिवुड में शोक की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि स्टीव बिंग साल 2001 में ऐक्ट्रेस और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया था। स्टीव बिंग को अपने दादाजी के 600 मिलियन डॉलर का बिजनेस विरासत में मिला था। स्टीव ने बिंग ने 'गेट कार्टर', 'एवरी ब्रेथ', 'द पोलर एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों को प्रड्यूस किया था। बताते चलें कि कॉस्ट्यूम डिजाइनर से डायरेक्टर बने जोल शूमाकर का भी सोमवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया। शूमाकर पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उन्होंने न्यू यॉर्क में आखिरी सांस ली। उन्होंने दो 'बैटमैन' मूवीज के अलावा 'सेंट एल्मोज फायर' और 'फॉलिंग डाउन' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था।
नहीं रहे 'बैटमैन' के डायरेक्टर जोल शूमाकर, कैंसर से लड़ रहे थे जंग June 22, 2020 at 11:57PM
कॉस्ट्यूम डिजाइनर से डायरेक्टर बने का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। शूमाकर पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और सोमवार को न्यू यॉर्क में उन्होंने आखिरी सांस ली। शूमाकर ने दो '' मूवीज के अलावा 'सेंट एल्मोज फायर' और 'फॉलिंग डाउन' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था। एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले जोल ने 'स्लीपर', 'इंटीरियर्स', 'द लास्ट ऑफ शीला', 'द प्रिजिनर ऑफ सेकंड ऐवेन्यू' और 'ब्लूमे इन लव' जैसी फेमस हॉलिवुड फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। उन्होंने 1974 की टेलिफिल्म 'किलर बीज' में प्रॉडक्शन डिजाइनर के तौर पर भी काम किया था। बाद में शूमाकर ने राइटर के तौर पर भी कई फिल्में लिखी थीं। 1981 की साइंस फिक्शन फिल्म 'द इनक्रेडिबल श्रिंकिंग वुमन' उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने 'फ्लॉलेस', 'डीसी कैब', 'द लॉस्ट बॉयज', 'फॉलिंग डाउन', 'द क्लायंट' और 'अ टाइम टू किल' जैसी फेमस हॉलिवुड फिल्मों का डायरेक्शन किया था। शूमाकर ने जॉर्ज क्लूनी, अरनॉल्ड श्वॉजेनेगर, निकोल किडमैन, डेमी मूर और निकोलस केज जैसे बड़े हॉलिवु़ड कलाकारों के साथ काम किया था। ज्यादातर बड़े हॉलिवुड सिलेब्स ने जोल शूमाकर के निधन पर दुख जताया है।
Monday, June 22, 2020
जस्टिन बीबर ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर कहा- अब लूंगा लीगल ऐक्शन June 22, 2020 at 03:16AM
सिंगर ने खुद पर लगे सेक्सुअली हैरेसमेंट के आरोप के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट्स के जरिए अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार कर दिया है। सिंगर ने अपने ट्वीट्स में होटल की रसीदें, और ईमेल स्क्रीन शाट्स शेयर किए हैं। बता दें कि डेनियल नाम की एक महिला ने जस्टिन बीबर पर सेक्सुअली हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। एक महिला ने अज्ञात ट्विटर हैंडल के जरिए जस्टिन बीबर पर 2014 में सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप लगाए थे। महिला का कहना है यह घटना ऑस्टिन, टेक्सास के एक होटल में 9 मार्च 2014 को हुई। जब जस्टिन 20 साल के और मैं 21 साल की थी। उसने कहा कि वह और उसके दोस्तों को जस्टिन बीबर के होटल में बुलाया गया था। महिला ने अपने दोस्तों कि पहचान उजागर नहीं की है। इसके बाद उसने अपना ट्वीट और ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया। वहीं, जस्टिन बीबर ने इस आरोपों पर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं आमतौर पर उन चीजों के बारे में सफाई नहीं देता जिन्हें मैंने अपने अब तक करियर में कई तरह के आरोपों के साथ डील की है। लेकिन अपनी पत्नी और टीम के साथ बात करने के बाद मैंने इस मुद्दे पर बात करने का फैसला किया है।' जस्टिन बीबर ने अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, 'अफवाहें सिर्फ अफवाहें होती हैं, लेकिन सेक्सुअल अब्यूजिंग ऐसी चीज है जिसे मैं हल्के में नहीं ले सकता। मैं तुरंत बोलना चाहता था, लेकिन उन सभी पीड़ितों का भी ध्यान रखना था जो रोजाना इस तरह के हालातों से जूझ रहे हैं। मैं पहले यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मेरे पास अपना बयान देने से पहले सारी चीजें फैक्चुअली सही हों।' जस्टिन बीबर ने एक अन्य ट्वीट किया, 'पिछले 24 घंटों में एक नया ट्विटर हैंडल सामने आया, जिस पर ऑस्टिन टेक्सास के होटल में 9 मार्च 2014 को मुझ पर सेक्सुअली अब्यूजिंग करने की कहानी बताई गई। मैं क्लियर करना चाहता हूं कि इस कहानी में कोई सच्चाई नहीं है। बल्कि मैं जल्द ही दिखाउंगा कि मैं उस स्थान पर कभी मौजूद नहीं था।' जस्टिन बीबर ने एक अन्य ट्वीट किया, 'सेक्सुअली अब्यूजिंग के हर आरोप को गंभीरता से लेना चाहिए। इसलिए मेरा बोलना जरूरी था। हालांकि यह कहानी तथ्यों के आधार पर पूरी तरह से गलत और असंभव है। इसलिए मैं ट्विटर और अधिकारियों के साथ मिलकर इस पर लीगल ऐक्शन लेने वाला हूं।'
आ गया 'द किंग्समैन' का ट्रेलर, पिछली फिल्मों की तरह जोरदार है ऐक्शन और अवेंचर June 21, 2020 at 10:12PM
'किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस' और 'किंग्समैन: द गोल्ड सर्कल' के बाद इस सीरीज की तीसरी फिल्म 'द किंग्समैन' आने जा रही है। डायरेक्टर मैथ्यू वॉन की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है लेकिन इस बार खासबात यह है कि फिल्म वर्तमान समय में नहीं बल्कि वर्ल्ड वॉर 1 के समय में चल रही है। इस लड़ाई के दौरान प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है वही देखने को मिलेगा। पिछली दोनों फिल्मों को देखने के बाद किंग्समैन सीरीज की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। इस बार फिल्म में राल्फ फिन्स, हैरिस डिकिन्सन और जेमा आर्टेटन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी इतिहास में 20वीं सदी के शुरुआत में चली जाती है जहां कुछ क्रिमिनल मास्टरमाइंड अपने फायदे के लिए देशों को आपस में लड़वाने के लिए पूरा षडयंत्र रचते हैं। इसमें रूस के मशहूर कूटनीतिज्ञ रासपुटिन के किरदार को नेगेटिव और एकदम जंगली दिखाया गया है। देखें, इसका ट्रेलर: यह कहानी पहली काल्पनिक स्वतंत्र इंटेलिजेंस एजेंसी 'किंग्समैन' कैसे बनी, यह बताती है। पिछली फिल्मों की तरह यह फिल्म भी पूरी तरह ऐक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर होगी। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि इसके ऐक्शन सीन्स पर काफी मेहनत की गई है। कई बार रिलीज टलने के बाद यह कन्फर्म हो गया है कि फिल्म थिअटर्स में ही रिलीज होगी।
Sunday, June 21, 2020
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: ये हॉलिवुड सिलेब्स बिजी शेड्यूल से समय निकालकर करते हैं योग June 21, 2020 at 07:44AM
हर साल की तरह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया। 5000 साल पहले भारत में से निकली योग क्रिया अब पूरी दुनिया में फैली हुई है। स्वस्थ और फिट रहने के लिए योग करते हैं और 21वीं सदी ने स्वस्थ जीवन जीने के लिए योगिक प्रथाओं को अपनाया है। आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियां योग करके अपना जीवन खुशी से बिता रहे हैं। यहां पर कुछ हॉलिवुड सेलिब्रिटीज के नाम हैं, जो योग से खुद को यंग और हेल्दी रखते हैं। रिपोर्ट्स और विभिन्न सोशल मीडिया अपडेट के अनुसार, अमेरिकन सिंगर केटी पेरी, अमेरिकन ऐक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन, अमेरिकन सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक, अमेरिकन ऐक्ट्रेस रीज विदरस्पून और रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपने बिजी शेड्यूल में योग करने के लिए एक स्लॉट है। 1. अमेरिकन सिंगर केटी पेरी 2. अमेरिकन ऐक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन 3. अमेरिकन सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक 4. अमेरिकन ऐक्ट्रेस रीज विदरस्पून 5. अमेरिकन ऐक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'Yoga For Health - Yoga From Home' रखी गई़। इसका मतलब 'सेहत के लिए योग - घर से योग" है।
Friday, June 19, 2020
Ian Holm Death: ब्रिटिश ऐक्टर इयान होल्म का 88 साल की उम्र में निधन June 19, 2020 at 05:13AM
ब्रिटिश ऐक्टर इयान होल्म का शुक्रवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पार्किंसन से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। इयान होल्म को 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स ट्रिलॉजी' और 'एलियन' में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। ऐक्टर के निधन की खबर की पुष्टि द गार्डियन अखबार ने की। साल 1981 में इयान होल्म को फिल्म Chariots of Fire में उनके परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें ऑस्कर में नॉमिनेशन मिल था। इयान होल्म के एक एजेंट ने पेपर को बताया कि यह बहुत दुख की बात है कि आज सुबह सर इयान होल्म का 88 साल की निधन में हो गया। इयान होल्म ने अपने करियर की शुरुआत रॉयल शेक्सपियर कंपनी के साथ स्टेज वर्किंग से की। साल 1979 में फिल्म 'एलियन' में एंड्रॉइड ऐश के रूप में चुने जाने पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को ब्रिटिश सिंगर वेरा लिन का 103 साल की उम्र में निधन हो गया था। वेरा लिन को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उनके 'वी विल मीट अगेन' और 'द वाइट क्लिफ्स ऑफ डोवर' जैसे गीतों के लिए जाना जाता है।
Thursday, June 18, 2020
High-End Hazmat Suits - Erykah Badu Sports a Louis Vuitton Hazmat Suit at the Texas Film Awards (TrendHunter.com)
(TrendHunter.com) From distancing-oriented fashion to high-end hazmat suits, the COVID-19 pandemic has completely challenged the way people interact socially and how they dress in public. Some individuals, however,...
ब्रिटिश सिंगर वेरा लिन का 103 साल की उम्र में निधन June 18, 2020 at 01:36AM
ब्रिटिश सिंगर का गुरुवार को 103 साल की उम्र में निधन हो गया। वेरा लिन को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उनके 'वी विल मीट अगेन' और 'द वाइट क्लिफ्स ऑफ डोवर' जैसे गीतों के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने सभी को कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए कहा और कहा, 'उम्मीद मत छोड़ो।' वेरा लिन अप्रैल तक खबरों में बनी रहीं, जब क्वीन एलिजाबेथ ने उनके गीत के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए देश को कहा 'वी विल मीट अगेन' और कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान समाधान करने का आग्रह किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर रहा है, 'वेरा लिन की आकर्षक जादुई आवाज ने हमारे देश के अंधेरे समय का उत्थान किया है। आने वाली पीढ़ियों के दिलों में उनकी आवाज हमेशा जीवित रहेगी।' वेरा लिन का जन्म 20 मार्च, 1917 को लंदन के एक प्लम्बर वेरा वेल्च के घर में हुआ था। वह सात साल की उम्र से पुरुषों के क्लब में गा रही हैं। उन्होंने 1930 के दशक के आखिर में बैंड के साथ रेडियो प्रसारण और गायन शुरू किया।
Monday, June 15, 2020
Coronavirus की वजह से अगले साल Oscars में दो महीने की देरी, Academy ने बदले रूल्स June 15, 2020 at 01:52PM
लॉस ऐंजिलस कोरोना वायरस की वजह से ठप पड़ी फिल्म इंडस्ट्री को हर साल फरवरी में होने वाले अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए अगले साल दो महीने और इंतजार करना होगा। के लिए 93वीं अकैडमी अवॉर्ड्स सेरिमनी में आठ हफ्ते की देरी होगी और ये फरवरी में होने की जगह अप्रैल 2021 में आयोजित किए जाएंगे। कुछ दिन पहले ही यह खबरें आई थीं कि अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंड साइंसेज इवेंट को पोस्टपोन करने के बारे में सोच रही है। अकैडमी के प्रेसिडेंट डेविड रूबन और CEO डॉन हडसन ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि फिल्ममेकर्स को किसी ऐसी चीज की सजा न भुगतनी पड़े जिस पर किसी का कंट्रोल नहीं है। रिलीज में देरी की वजह से अब कट-ऑफ डेट को भी दो महीने आगे फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। स्ट्रीमिंग सर्विसेज की फिल्मों को मौका इससे पहले अकैडमी ने Oscars 2021 के लिए नियमों और योग्यता को लेकर बदले गए नियमों का ऐलान किया था। अब स्ट्रीमिंग सर्विसेज की फिल्मों को भी अवॉर्ड की रेस में आने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह कोरोना वायरस को देखते हुए बनाया गया टेंपररी नियम है। इस बार साउंड मिक्सिंग और साउंड एडिटिंग कैटिगरी एक साथ हो जाएंगी जिससे कुल कैटिगरी 23 हो जाएंगी। लटकी हैं कई बड़ी फिल्में कोरोना की वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज लटक गई है। जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टु डाई', 'टेनेट', 'वंडर वुमन', 'टॉप गन: मैवरीक', 'मुलान' और मार्वेल की 'ब्लैक विडो' को रिलीज का इंतजार है। ऐसा पहली बार नहीं है जब Oscars के आयोजन को पोस्टपोन किया गया है। इससे पहले लॉस एंजिलिस में बाढ़ आने पर 1938 में, डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या के बाद 1968 में और राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन की हत्या की कोशिश के बाद 1981 में सेरिमनी को पोस्टपोन कर दिया गया था।
Sunday, June 14, 2020
हॉलिवुड तक पहुंची दुख की लहर, जॉन सीना ने सुशांत की मौत पर जताया दुख June 14, 2020 at 07:31PM
बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर सभी लोग शॉक्ड और गमजदा हैं। सुशांत की मौत की खबर आने के बाद से ही पूरी दुनियाभर से लोग सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं। फैन्स के अलावा सुशांत के को-ऐक्टर भी बेहद दुखी हैं। अब सुशांत की मौत पर दुख जताने वालों में बॉलिवुड के अलावा हॉलिवुड सिलेब्स भी जुड़ गए हैं। मशहूर रेसलर, मॉडल और ऐक्टर जॉन सीना ने भी सुशांत की मौत पर दुख जताया है। अपने इंस्टाग्राम पर जॉन सीना ने सुशांत की तस्वीर पोस्ट की है। जॉन सीना के इस पोस्ट पर सुशांत के फैन्स भी रिऐक्शंस दे रहे हैं। देखें जॉन सीना की पोस्ट: वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब जॉन सीना ने बॉलिवुड से रिलेटेड पोस्ट किया हो। इससे पहले मशहूर बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन पर भी जॉन सीना ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी थी। इसके अलावा जॉन सीना बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी में सफल करियर के बाद साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और छिछोरे जैसी सफल और पॉप्युलर फिल्मों में भी काम किया था। सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' भी रिलीज के लिए लगभग तैयार है।
Saturday, June 13, 2020
'अवेंजर्स: ऐंडगेम' के सीन पर चोरी के आरोप, फैन्स बोले- सूइसाइड स्क्वॉड को किया कॉपी June 13, 2020 at 07:48PM
हॉलिवुड की मशहूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स सीरीज की अंतिम फिल्म 'अवेंजर्स: एंडगेम' को पूरी दुनिया में पसंद किया गया था। भारत में भी यह फिल्म काफी पसंद की गई थी और अपने फेवरिट सुपरहीरोज को देखने लिए लोग सिनेमाघरों में टूट पड़े थे। अब यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में है लेकिन बिल्कुल अलग कारण से। दरअसल फिल्म के एक सीन पर चोरी के आरोप लग रहे हैं। कुछ फैन्स सोशल मीडिया पर एक छोटी क्लिप शेयर कर रहे हैं जिसके जरिए यह दावा किया जा रहा है कि रूसो ब्रदर्स ने 'अवेंजर्स: एंडगेम' का वह सीन फिल्म 'सूइसाइड स्क्वॉड' चुराया है। सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा पहला सीन सूइसाइड स्क्वॉड का है जबकि दूसरा सीन अवेंजर्स एंडगेम का है और दावा किया जा रहा है कि दोनों सीन एक जैसे हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों सीन के शेयर किए जाने के बाद सूइसाइड स्क्वॉड के डेविज आयर और अवेंजर्स एंडगेम के डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स के फैन्स आमने सामने आ गए हैं। बता दें कि 'अवेंजर्स: एंडगेम' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म थी। इस फिल्म में थानोस से लड़ते और दुनिया बचाते हुए कई सुपरहीरोज की मौत हो जाती है।
फैन्स का दावा- कैप्टन अमेरिका ने दी थी कोरोना की चेतावनी! आप भी जान लें लॉजिक June 12, 2020 at 09:05PM
पूरी दुनिया में पिछले कुछ महीनों से कहर बनकर टूट पड़ा है। अब तक लाखों लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। इस बीच कोरोना वायरस के बारे में बहुत सारी कॉन्सपिरेसी थिअरीज भी सामने आ रही हैं। अब इस वायरस के साथ पहली बार हॉलिवुड के मशहूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मूवी का भी नाम जोड़ दिया गया है। यह नाम कुछ ऐसे जोड़ा गया है कि आपको भी इस यकीन नहीं होगा। कैसे जोड़ा कोरोना से दरअसल यह थिअरी कहती है कि दुनिया का पहला अवेंजर कैप्टन अमेरिका ने शुरू में ही सब लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी से सचेत किया था। अपनी इस बात को वजनदार बनाने के लिए लोग कैप्टन अमेरिका की पहली फिल्म के एक सीन के स्टिल को भी शेयर कर रहे हैं। इस स्टिल में क्रिस इवांस कैप्टन अमेरिका के रूप में दिख रहे हैं। इस सीन में दिखाया गया है कि स्टीव रॉजर्स 70 साल बर्फ में दबे रहने के बाद जब आधुनिक दुनिया को देखता है तो उसका रिऐक्शन कैसा होता है। हद तो तब हुई जब इसमें कोरोना घुस गया यहां तक तो सब ठीक था लेकिन अब लोगों को इस सीन में ही कोरोना वायरस भी दिखने लगा है। दरअसल इस सीन के एक स्टिल में क्रिस इवांस के बैकग्राउंड में दोनों तरफ 2 विज्ञापनों को देखकर लोग ऐसा कह रहे हैं। उसमें एक तरफ मशहूर बीयर ब्रैंड कोरोना का ऐड है जबकि दूसरी तरफ ऐड बोर्ड पर कोरोना वायरस की डिजाइन जैसा कुछ गोल दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही है चर्चा'कैप्टन अमेरिका' के इस सीन के स्टिल के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफी मजे ले रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी जो सोशल मीडिया पर इस बारे में वास्तव में सीरियस हो गए हैं कि कैप्टन अमेरिका ने कोरोना के बारे में सचेत किया था। अब ऐसे लोगों के बारे में तो खैर कुछ भी कहा जाना मुश्किल ही है।
Wednesday, June 10, 2020
एक्स कपल ब्रैड पिट और जेनिफर ऐनिस्टन की है 'सीक्रेट' बेटी? सामने आई सच्चाई June 10, 2020 at 06:50PM
हॉलिवुड स्टार्स और एक्स कपल ब्रैड पिट और जेनिफर ऐनिस्टन को लेकर चर्चाएं तेज हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सुलह हो गई और और वे फिर से शादी कर सकते हैं। इस बीच दोनों स्टार्स से जुड़ी एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ब्रैड और जेनिफर की एक बेटी भी है जिसके बारे में लोगों को पता नहीं है। लोगों को हुआ ताज्जुब इस खबर के सामने आने के बाद लोगों को ताज्जुब हुआ कि ऐसा कैसे हो सकता है कि इस बारे में दुनिया को जानकारी ही ना हो। फिर एक दूसरे पोर्टल ने बताया कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और जिस लड़की की बात की जा रही है, वह ब्रैड की भतीजी है। 2005 में अलग हो गया था कपल बीते दिनों खबरें आई थीं कि ब्रैड और जेनिफर एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस बार यह वेडिंग किसी बीच पर होगी और काफी सीक्रेट होगी। बता दें, यह कपल शादी के बाद 2005 में एक-दूसरे से अलग हो गया था। इसके बाद SAG अवॉर्ड्स में दोनों का रीयूनियन हुआ तो उनके रोमांस की खबरें फिर से सामने आने लगीं। मैक्सिको में होगी शादी? खबर है कि ब्रैड और जेनिफर मैक्सिको में शादी करेंगे। वे यहीं पर क्यों शादी कर रहे हैं, इस बारे में सूत्र ने कहा, 'ऐनिस्टन को मैक्सिको की वाइब, वहां का खाना, वहां के लोग पसंद हैं। यह जेन की टॉप चॉइस थी। कपल कुछ लोगों के आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट्स का भी इस्तेमाल करेगा।'
नाओमी स्कॉट को समझ लिया गया था दीपिका पादुकोण और उन्होंने नहीं बताया सच June 10, 2020 at 06:47PM
हॉलिवुड ऐक्ट्रेस नाओमी स्कॉट ने डायरेक्टर गाई रिची की फिल्म 'अलादीन' में बेहतरीन ऐक्टिंग की थी। उनकी यह फिल्म जबरदस्त सफल रही थी। उन्होंने इससे जुड़ी एक मजेदार घटना बताई थी। नाओमी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि उन्हें एक क्रू मेंबर ने दीपिका पादुकोण समझ लिया था। फिल्म के लुक की दीपिका से तुलना नाओमी स्कॉट टैलंटेड ऐक्ट्रेस हैं। फिल्म 'अलादीन' में वह काफी खूबसूरत दिखाई दी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के सेट्स से जुड़ी एक मजेदार घटना बताई थी। फिल्म में उनके लुक की तुलना दीपिका पादुकोण से की जा रही थी। इतना ही नहीं उन्हें एक क्रू मेंबर ने दीपिका समझ लिया था। दीपिका की तुलना से नाओमी हो गईं खुश नाओमी ने बताया था कि वह सेट्स पर दीपिका पादुकोण की फिल्म 'रामलीला' का गाना 'नगाड़ा संग ढोल बाजे' देख रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें यह गाना काफी पसंद था। फिल्म की क्रू अमेरिकन थी। उन्हीं में से किसी ने नाओमी को यह गाना गाते देखा और कहा, ये तो बहुत खूबसूरत है, क्या यह आप हैं। मजेदार बात है कि नाओमी को ऐसा सुनकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने क्रू मेंबर को सच नहीं बताया।
Monday, June 8, 2020
COVID-19: अब हॉलिवुड में CGI के जरिए फिल्माए जाएंगे सेक्स सीन्स June 08, 2020 at 07:56PM
कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग अब नॉर्मल चीज हो गई है। ऐसे में हॉलिवुड स्टूडियोज अब CGI के जरिए सेक्स सीन्स को क्रिएट करने की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि कास्ट और क्रू को सेट पर कोविड-19 की चपेट में आने की संभावना कम रहे। उम्मीद की जा रही है कि 12 जून से हॉलिवुड मूवी और टीवी इंडस्ट्री में प्रॉडक्शन का काम शुरू हो सकता है। ऐसे में स्टूडियोज ओर फिल्ममेकर्स आगे बढ़ने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे पूरी तरह से इंटिमेट सीक्वंसेस को रीस्ट्रक्चर कर रहे हैं। कास्ट और क्रू का हर रोज होगा टेस्ट अब CGI की मदद से सेक्स सीन्स को पूरा किया जाने की बात चल रही है। इंडस्ट्री से जुड़ी रिपोर्ट्स की मानें तो कास्ट और क्रू का हर रोज टेस्ट होगा और उन्हें हैंड वॉशिंग ट्यूटोरियल्स दिया जाएगा। फिल्म एडिटर्स ट्रेड असोसिएशन की तरफ से 22 पेज की गाइडलाइंस जारी हुई है। बिना लाइव ऑडियंस के होंगे टीवी शोज डॉक्युमेंट में लिखा है कि क्लोज कॉन्टैक्ट मोमेंट्स को या तो फिर से लिखा जाएगा या उसे छोड़ दिया जाएगा और या फिर CGI के जरिए प्रड्यूस किया जाएगा। पर्सनल प्रॉटेक्टिव इक्विप्मेंट सेट और टीवी शोज पर जरूरी होगा, वहीं टीवी शोज को बिना लाइव ऑडियंस के ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। सेट पर मौजूद रहेंगे अफसर डॉक्युमेंट के मुताबिक, कास्टिंग डायरेक्टर्स और ऐक्टर्स ऑडिशन्स ले सकेंगे लेकिन Plexiglas के पीछे से। यही नहीं, शूट और ऑडिशन्स के वक्त सेट पर coronavirus compliance officers भी मौजूद रहेंगे।
Johnny Depp Birthday: जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी से मांगे डोनेशन के सबूत June 08, 2020 at 06:34PM
कभी हॉलिवुड के सबसे पॉप्युलर कपल रहे और का तलाक हो गया है। हाल में यह कपल अपने सेटलमेंट की रकम को लेकर सुर्खियों में था। दरअसल जॉनी डेप के साथ ऐंबर का तलाक तो काफी पहले 2017 में हो गया था लेकिन सेटलमेंट की रकम बाद में निर्धारित हुई है। यह रकम इतनी ज्यादा है कि किसी के भी होश उड़ जाएंगे। जॉनी डेप से ऐंबर हर्ड को जो रकम मिलेगी उसे वह डोनेट करने का दावा कर रही हैं तो जॉनी भी पीछे कहां रहते भला, उन्होंने भी डोनेशन की डीटेल्स मांग ली हैं। भारी-भरकम है रकम ऐंबर हर्ड को सेटलमेंट के रूप में जॉनी से 70 लाख डॉलर (लगभग 52 करोड़ रुपये से ज्यादा) की रकम मिलेगी। ऐंबर ने दावा किया है कि वह इस पैसे को अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन और लॉस ऐंजिलिस के बच्चों के अस्पताल को डोनेट कर देंगी। जॉनी डेप ने अब सबूत के तौर पर ऐंबर हर्ड की इन दोनों संस्थाओं से हुई बातचीत और डॉक्युमेंट्स मांगे हैं कि क्या वह सच में कुछ देने भी वाली हैं या केवल ऐसे ही नाम कर रही हैं। जॉनी की लीगल टीम ने पूछा है कि ऐंबर ने अभी तक इन संस्थाओं को कितना पैसा ट्रांसफर किया है? दोनों तरफ से लगे थे मारपीट के आरोप बता दें कि शादी के वक्त फैन्स को यह जोड़ी काफी पसंद आई थी लेकिन कुछ ही समय बाद पब्लिक में इन दोनों के बीच घरेलू हिंसा और मारपीट की खबरें सामने आने लगीं। पहले ऐंबर ने जॉनी पर मारपीट का आरोप लगाया था। बाद में तलाक की लड़ाई के बीच ऐंबर हर्ड के कुछ ऑडियो और तस्वीरें भी लीक हुई थीं जिसने इस विवाद को और हवा दे दी। दरअसल ऐंबर ने जॉनी पर मारपीट के आरोप लगाए थे लेकिन बाद में लीक्ड ऑडियो टेप्स से पता चला कि ऐंबर भी जॉनी डेप के साथ मारपीट करती थीं। डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो ऑडियो में ऐंबर ने माना था कि वह घर और किचन के सामान उठाकर जॉनी डेप पर मार दिया करती थीं। इसके बाद जॉनी डेप की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें उनके शरीर पर चोट के निशान थे। जॉनी डेप भी नहीं रहे हैं कम वैसे बता दें कि ऐक्टिंग के मामले में जॉनी डेप को एक बेहतरीन ऐक्टर माना जाता है। उन्होंने कई अच्छी फिल्में दी हैं और ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी हो चुके हैं। लेकिन जॉनी की पर्सनल जिंदगी हमेशा काफी विवादित रही है। जॉनी ने 12 साल की उम्र से ही स्मोकिंग शुरू कर दी थी। इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने शराब और ड्रग्स लेने भी शुरू कर दिए थे। हालांकि बाद में जॉनी इस नशे की लत से बाहर भी निकल आए और बेहतरीन ऐक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
Friday, June 5, 2020
जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाय' की कहानी और डीटेल्स हुए लीक? June 04, 2020 at 10:24PM
पिछले काफी समय से सीरीज की अगली फिल्म '' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में हुए लॉकडाउन के बाद इस फिल्म की रिलीज को नवंबर तक के लिए टाल दिया गया था। हालांकि रिलीज का टलना फिल्म के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है क्योंकि फिल्म की कहानी और कुछ सीन की डीटेल्स लीक हो गई हैं। फिल्म के कई सीन से कहानी का खुलासा हो रहा है और यह भी पता चल रहा है कि वे फिल्म में कहां-कहां पर होंगे। बताया जा रहा है कि जेम्स बॉन्ड सीरीज की यह आने वाली फिल्म जेनेटिक हथियारों और ह्यूमन क्लोनिंग के सबजेक्ट पर बनी है। डीटेल्स में यह भी बताया गया है कि फिल्म के लास्ट में और के अलावा दिखाया गया तीसरा किरदार क्लोन से तैयार की हुई बच्ची का है। वैसे 'नो टाइम टू डाय' में जेम्स बॉन्ड की पिछली फिल्म 'स्पेक्टर' 5 साल बाद की कहानी को दिखाया जाएगा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में दिखाई गई बच्ची मटील्ड पिछली फिल्म की बॉन्ड गर्ल मैडेलिन स्वॉन की क्लोन है जिसे फिल्म के विलन सैफिन (रामी मालेक) ने तैयार किया है। एक अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि मटील्ड मैडेलिन और जेम्स बॉन्ड की बेटी भी हो सकती है। कुछ फैन्स ऐसा अंदाजा भी लगा रहे हैं कि फिल्म 'नो टाइम टू डाय' के क्लाइमैक्स में जेम्स बॉन्ड की मौत भी हो सकती है। अब फिल्म की असली कहानी क्या है यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। तब तक फैन्स बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 'नो टाइम टू डाय' में डैनियल क्रेग के साथ क्यूबन ब्यूटी अना दे अर्मस बॉन्ड गर्ल के रूप में नजर आएंगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)