हॉलिवुड ऐक्ट्रेस नाओमी स्कॉट ने डायरेक्टर गाई रिची की फिल्म 'अलादीन' में बेहतरीन ऐक्टिंग की थी। उनकी यह फिल्म जबरदस्त सफल रही थी। उन्होंने इससे जुड़ी एक मजेदार घटना बताई थी। नाओमी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि उन्हें एक क्रू मेंबर ने दीपिका पादुकोण समझ लिया था। फिल्म के लुक की दीपिका से तुलना नाओमी स्कॉट टैलंटेड ऐक्ट्रेस हैं। फिल्म 'अलादीन' में वह काफी खूबसूरत दिखाई दी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के सेट्स से जुड़ी एक मजेदार घटना बताई थी। फिल्म में उनके लुक की तुलना दीपिका पादुकोण से की जा रही थी। इतना ही नहीं उन्हें एक क्रू मेंबर ने दीपिका समझ लिया था। दीपिका की तुलना से नाओमी हो गईं खुश नाओमी ने बताया था कि वह सेट्स पर दीपिका पादुकोण की फिल्म 'रामलीला' का गाना 'नगाड़ा संग ढोल बाजे' देख रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें यह गाना काफी पसंद था। फिल्म की क्रू अमेरिकन थी। उन्हीं में से किसी ने नाओमी को यह गाना गाते देखा और कहा, ये तो बहुत खूबसूरत है, क्या यह आप हैं। मजेदार बात है कि नाओमी को ऐसा सुनकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने क्रू मेंबर को सच नहीं बताया।
No comments:
Post a Comment