पूरी दुनिया में पिछले कुछ महीनों से कहर बनकर टूट पड़ा है। अब तक लाखों लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। इस बीच कोरोना वायरस के बारे में बहुत सारी कॉन्सपिरेसी थिअरीज भी सामने आ रही हैं। अब इस वायरस के साथ पहली बार हॉलिवुड के मशहूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मूवी का भी नाम जोड़ दिया गया है। यह नाम कुछ ऐसे जोड़ा गया है कि आपको भी इस यकीन नहीं होगा। कैसे जोड़ा कोरोना से दरअसल यह थिअरी कहती है कि दुनिया का पहला अवेंजर कैप्टन अमेरिका ने शुरू में ही सब लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी से सचेत किया था। अपनी इस बात को वजनदार बनाने के लिए लोग कैप्टन अमेरिका की पहली फिल्म के एक सीन के स्टिल को भी शेयर कर रहे हैं। इस स्टिल में क्रिस इवांस कैप्टन अमेरिका के रूप में दिख रहे हैं। इस सीन में दिखाया गया है कि स्टीव रॉजर्स 70 साल बर्फ में दबे रहने के बाद जब आधुनिक दुनिया को देखता है तो उसका रिऐक्शन कैसा होता है। हद तो तब हुई जब इसमें कोरोना घुस गया यहां तक तो सब ठीक था लेकिन अब लोगों को इस सीन में ही कोरोना वायरस भी दिखने लगा है। दरअसल इस सीन के एक स्टिल में क्रिस इवांस के बैकग्राउंड में दोनों तरफ 2 विज्ञापनों को देखकर लोग ऐसा कह रहे हैं। उसमें एक तरफ मशहूर बीयर ब्रैंड कोरोना का ऐड है जबकि दूसरी तरफ ऐड बोर्ड पर कोरोना वायरस की डिजाइन जैसा कुछ गोल दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही है चर्चा'कैप्टन अमेरिका' के इस सीन के स्टिल के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफी मजे ले रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी जो सोशल मीडिया पर इस बारे में वास्तव में सीरियस हो गए हैं कि कैप्टन अमेरिका ने कोरोना के बारे में सचेत किया था। अब ऐसे लोगों के बारे में तो खैर कुछ भी कहा जाना मुश्किल ही है।
No comments:
Post a Comment