अली फ़ज़ल की रिलीज़ हो चुका है, जिसके उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। अली फजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ट्रेलर को शेयर करते हुए अपने फैन्स को भी इस हॉलिवुड फिल्म की झलकियां दिखाई हैं। इसी के साथ इंडस्ट्री से दोस्तों ने उन्हें जमकर बधाई भी दी है। बता दें कि यह फिल्म 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ हो रही है, जिसमें तमाम हॉलिवुड स्टार्स के बीच अली भी अपने दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। अली ने इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है, 'कत्ल तो बस शुरुआत थी। इन बेहतरीन लोगों के साथ काम करते हुए बहुत मज़ा आया। डेथ ऑन द नील एक शानदार यात्रा रही। फिल्म डेथ ऑन द नील के पहले ट्रेलर की झलक। 23 अक्टूबर को फिल्म रिलीज़ हो रही है। अली के इस ट्रेलर पर इंडस्ट्री से उनके दोस्तों ने खूब सारे कॉमेंट किए हैं और उन्हें बधाइयां दी हैं। कंगना रनौत ने भी अली फजल को इस फिल्म के लिए बधाई दी है। बता दें कि इस फिल्म में अली फजल के अलावा कैनेथ ब्राना, वंडर वुमन फेम गैल गैडोट, आर्मी हैमर, एमा मैकी, टॉम बेटमैन, रसेल ब्रैंड जैसे तमाम हॉलिवुड कलाकार अहम रोल में नजर आनेवाले हैं। 'डेथ ऑन द नील' की कहानी नील नदी में एक जहाज़ पर कत्ल की कहानियों पर आधारित फिल्म है। फिल्म में ऐक्टिंग के साथ-साथ इसे डायरेक्ट भी कैनेथ ब्राना ने ही किया है। अली फजल की होनेवाली पत्नी और ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस ट्रेलर को शेयर किया है और लिखा है- जियो मेरी जान।
No comments:
Post a Comment