हॉलिवुड स्टार नाया रिवेरा के लापता होने की खबर ने इंडस्ट्री में सबको हैरान कर दिया है। रिवेरा कई हॉलिवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अपनी हिट म्यूज़िकल सीरीज़ 'Glee' को लेकर काफी फेमस रही हैं। बुधवार दोपहर रिवेरा का 4 साल का बेटा जोसे कैलिफोर्निया के पीरू लेक में एक रेंटेड बोट पर अकेला पाया गया है। बता दें कि साल 2014 में रिवेरा ने Ryan Dorsey से शादी की थी और साल 2018 में दोनों अलग हो गए थे। रिवेरा के डूबने की आशंका भी जताई जा रही है। एक इंटरनैशनल न्यूज़ पोर्टल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें खोजने का काम अब भी जारी है। बताया गया है कि उन्होंने दोपहर में 3 घंटे के लिए यह बोट किराए पर लिया था और उनके साथ उनका बेटा भी था। जब बोट समय पर वापस नहीं लौटा तो वहां के स्टाफ उस बोट तक पहुंचे, जहां उन्हें उनका बेटा तो मिला लेकिन नाया लापता थीं। बताया जा रहा है कि ऐक्ट्रेस अपने बच्चे के साथ स्विमिंग कर रही थीं और केवल उनके बेटा ही बोट तक लौट पाया। पुलिस की तरफ से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऐक्ट्रेस का कुछ भी पता नहीं चल पाया। शाम होने के बाद उन्हें ढूंढने के इस काम को गुरुवार सुबह तक के लिए रोक दिया गया था। बता दें कि रिवेरा ने 7 जुलाई को अपना आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही थीं और कैप्शन में लिखा था- सिर्फ हम दोनों।
No comments:
Post a Comment