बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर सभी लोग शॉक्ड और गमजदा हैं। सुशांत की मौत की खबर आने के बाद से ही पूरी दुनियाभर से लोग सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं। फैन्स के अलावा सुशांत के को-ऐक्टर भी बेहद दुखी हैं। अब सुशांत की मौत पर दुख जताने वालों में बॉलिवुड के अलावा हॉलिवुड सिलेब्स भी जुड़ गए हैं। मशहूर रेसलर, मॉडल और ऐक्टर जॉन सीना ने भी सुशांत की मौत पर दुख जताया है। अपने इंस्टाग्राम पर जॉन सीना ने सुशांत की तस्वीर पोस्ट की है। जॉन सीना के इस पोस्ट पर सुशांत के फैन्स भी रिऐक्शंस दे रहे हैं। देखें जॉन सीना की पोस्ट: वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब जॉन सीना ने बॉलिवुड से रिलेटेड पोस्ट किया हो। इससे पहले मशहूर बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन पर भी जॉन सीना ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी थी। इसके अलावा जॉन सीना बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी में सफल करियर के बाद साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और छिछोरे जैसी सफल और पॉप्युलर फिल्मों में भी काम किया था। सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' भी रिलीज के लिए लगभग तैयार है।
No comments:
Post a Comment