सोफिया वेरगारा को फोर्ब्स की हाइऐस्ट पेड ऐक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है। छोटे पर्दे पर अपने काम की वजह से फेमस ऐक्ट्रेस फोर्ब्स में सबसे अधिक कमाई करने वाली ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। बताया जा रहा है कि सोफिया ने इस साल करीब 315 करोड़ (43मिलियन डॉलर) की कमाई करते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है। टेलिविजन करियर में उनकी शानदार पारी और कई ऐड डील ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरे नंबर की ऐक्ट्रेस की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि ऐंजेलीना जोली हैं। बताया जाता है कि इस साल उन्होंने करीब 256 करोड़ (35 मिलियन डॉलर) की कमाई कर अपने लिए इस लिस्ट में यह जगह हासिल की है। बताया जा रहा है कि उनकी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा 'The Eternals' से आया है। इसके बाद तीसरे नंबर की सुपरहिरोइन की बात करें तो वह हैं 'वंडर वुमन' ऐक्ट्रेस गल गदोत। गल गदोत ने इस साल अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में ही करीब 227 करोड़ रुपये (31 मिलियन डॉलर) की कमाई की, जिसमें कुछ ओटीटी कंटेंट भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की वजह से थिएटरों में फिल्मों की रिलीज़ पर रोक ने टीवी स्टार्स की कमाई में जमकर इजाफा किया है। मेलिसा मेकार्थी और मेरिल स्ट्रीप इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। Melissa McCarthy ने जहां 183 करोड़ (25 मिलियन डॉलर) की कमाई की है वहीं Meryl Streep ने 175 करोड़ रुपये (24 मिलियन डॉलर) की कमाई की है। 'A Quiet Place' ऐक्ट्रेस एमीली ब्लंट इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं, जिन्होंने करीब 165 करोड़ रुपये (22.5 मिलियन डॉलर) की कमाई की है। इसके बाद नंबर है निकोल किडमन का जिन्होंने इस साल करीब 161 करोड़ (22 मिलियन डॉलर) की कमाई की है। एले पॉम्पियो (19 मिलियन डॉलर), एलिज़ाबेद मॉस (16 मिलियन ड़ॉलर) वियोला डेविस (5.5 मिलियन डॉलर) जैसे नाम टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं। इस लिस्ट में कोई भी इंडियन ऐक्ट्रेस शामिल नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment