जितनी अपने म्यूजिक और गानों के लिए फेमस हैं उतनी ही अपनी स्टाइल और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। मडोना कई बार अपनी टॉपलेस तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक मिरर सेल्फी डाली है जिसमें वह एक बैसाखी के सहारे टॉपलेस खड़ी हुई हैं। सोशल मीडिया पर मडोना के फैन्स उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। इस में मडोना अपने बाथरूम में ब्लैक हैट और अंडरवेअर में बैसाखी के सहारे खड़ी हुई हैं। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'हर किसी के पास बैसाखी होती है...।' इस तस्वीर में 61 साल की मडोना की टोन्ड बॉडी की भी लोग तारीफ कर रहे हैं कि मडोना ने खुद को कितना मेनटेन किया हुआ है। केवल 6 घंटे के भीतर ही मडोना की इस तस्वीर पर लगभग साढ़े 5 लाख लाइक्स आ चुके हैं। बता दें कि मडोना पिछले 8 महीने से अपने घुटने के दर्द से जूझ रही हैं। इसके लिए जल्द ही वह जल्द ही ट्रीटमेंट लेने वाली हैं। शायद इसीलिए वह बैसाखी के सहारे खड़ी दिखाई दे रही हैं। अपने घुटने के दर्द के कारण मडोना ने इसी साल अपना 'मैडम एक्स' टूर भी कैंसल कर दिया था। इसके अलावा पिछले एक साल से मडोना अपने 26 साल के बॉयफ्रेंड ऐलामलिक विलियम्स को डेट करने के कारण भी चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले मडोना ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया था कि वह कोरोना इन्फेक्शन की चपेट में आ गई थीं लेकिन उसके बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई थीं।
No comments:
Post a Comment