हॉलिवुड ऐक्ट्रेस गैल गैडोट की मच-अवेटेड फिल्म '' भारत में 24 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पैटी जेंकिन्स के डायरेक्शन में बनी यह ऐक्शन ड्रामा फिल्म इस क्रिसमस पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। देश में 50 फीसदी लोगों के साथ दोबारा से सिनेमाघर खुलने के बाद 'वंडर वुमन 1984' भारत में रिलीज होने वाली दूसरी हॉलिवुड फिल्म होगी। इससे पहले 4 दिसंबर को क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' भारत में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म 'वंडर वुमन 1984' फिल्म 'वंडर वुमन' का सीक्वल है। साल 2017 में वंडर वुमन फिल्म को 821 मिलियन डॉलर की लागत में बनाया गया था। फिल्म में गैल गैडोट के अलावा क्रिस पाइन, क्रिस्टन वाईग, पेड्रो पास्कल, रॉबिन राइट, कॉनी नील्सन भी नजर आएंगे। बताते चलें कि फिल्म 'वंडर वुमन 1984' की घोषणा खुद गैल गडोट ने की थी तब 'मिर्जापुर' के गुड्डू भैया यानी अली फजल ने उन्हें इस पर बधाई दी, जिसके जवाब में गैल गडोट ने भी उनका शुक्रिया अदा किया था।
No comments:
Post a Comment