हर साल की तरह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया। 5000 साल पहले भारत में से निकली योग क्रिया अब पूरी दुनिया में फैली हुई है। स्वस्थ और फिट रहने के लिए योग करते हैं और 21वीं सदी ने स्वस्थ जीवन जीने के लिए योगिक प्रथाओं को अपनाया है। आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियां योग करके अपना जीवन खुशी से बिता रहे हैं। यहां पर कुछ हॉलिवुड सेलिब्रिटीज के नाम हैं, जो योग से खुद को यंग और हेल्दी रखते हैं। रिपोर्ट्स और विभिन्न सोशल मीडिया अपडेट के अनुसार, अमेरिकन सिंगर केटी पेरी, अमेरिकन ऐक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन, अमेरिकन सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक, अमेरिकन ऐक्ट्रेस रीज विदरस्पून और रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपने बिजी शेड्यूल में योग करने के लिए एक स्लॉट है। 1. अमेरिकन सिंगर केटी पेरी 2. अमेरिकन ऐक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन 3. अमेरिकन सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक 4. अमेरिकन ऐक्ट्रेस रीज विदरस्पून 5. अमेरिकन ऐक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'Yoga For Health - Yoga From Home' रखी गई़। इसका मतलब 'सेहत के लिए योग - घर से योग" है।
No comments:
Post a Comment